ads.

महिंद्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार ने किये खतरनाक कारनामे, elon मास्क दंग रह गए।

इंडिया की नई tesla और लेम्बोर्गिनी urus, दोस्तों हाल ही में महिंद्रा ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लांच की है। 1st है mahindra BE 6e एंड 2nd है mahindra XEV 9e, करोडो रूपए की कार वाला लुक्स, डिज़ाइन एंड फीचर्स केवल 18 से 20 लाख रूपए में जी इन कार की शुरुआती कीमत मात्र 18 or 20 हजार रूपए रखी गयी है।

खास बात ये है की इन दोनों कार ने 8 ऐसे चैलेंज को कंप्लीट किया है जिनको महंगी से महंगी कार भी कंप्लीट नहीं कर पाती है। तो चलिए देखते हैं महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार के 8 epic चैलेंज।

1st है वाटर गिलास बैलेंसिंग चैलेंज

इसमें 14 पानी से भरे गिलास को कुछ इस तरह से महिंद्रा BE 6e और XEV 9e के बोनट के ऊपर रखा गया और फिर कार को ब्रेकर्स के ऊपर चलाया गया, रिजल्ट सभी गिलास बिलकुल वैसे के वैसे ही जैसे रखे गए थे और एक भी बूंद पानी का नीचे नहीं गिरा। इन दोनों कार में यूज़ किया है MacPherson सस्पेंशन सिस्टम इन फ्रंट और 5-link independent suspension in rear, ये suspension काफी जयदा सॉफ्ट होते इसकी वजह से कार के अंदर रोड ब्रेकर और गड्डो का पता भी नहीं चलता। कुछ की कार है जो इस टेस्ट को पास कर पाती उनमे रोल्स रॉयस जैसी कार्स शामिल है।

2nd है टॉप स्पीड चैलेंज

इसमें महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कार को bmw की इलेक्ट्रिक कार के साथ race कराई गयी, रिजल्ट महिंद्रा की दोनों इलेक्ट्रिक कार इस विनर, महिंद्रा be 6e की टॉप स्पीड है 200km/hours, acceleration time है 0 to 100 only 6.7 sec, सेम xev 9e की टॉप स्पीड है 200 km/hours और acceleration time है 0 to 100 only 6.8 sec.

3rd है lane change चेलेंज, मूस टेस्ट

इसमें कार को obstacle के बीच से कुछ इस तरह से दौड़ आया जाता है। यह टेस्ट me कार की हैंडलिंग और स्टेबिलिटी ko check किया जाता है। ज़्यदातर suv कार इस टेस्ट ke doran पलट जाती है लेकिन महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक कार ने इस टेस्ट में जबरदस्त परफॉरमेंस दी है।

4th है ऑटो पार्किंग चैलेंज

इस टेस्ट में कार को बिना ड्राइवर के कुछ कार के बीच में पार्क किया गया। इन दोनों कार में ऑटो पार्किंग का फीचर्स मिलता है इसकी मदद से आप कार ऑटोमैटिक पार्क कर सकते हो। यह काफी यूनिक फीचर्स जो मोस्टली महंगी कार्स में ही देखने को मिलता है।

5th है pulling power चेलेंज

इसमें 22 टन के एक ट्रक को इन इलेक्ट्रिक कार की मदद से खींचा गया। इसमें स्पेशली कार की पावर को टेस्ट किया गया। महिंद्रा ही इन कार में मैक्सिमम 286 bhp और 380 nm का टार्क मिलता है जो एक suv कार के लिए काफी बढ़िया है।

6th है ADAS टेस्ट चैलेंज

इसमें इन इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाले एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानि की ADAS को टेस्ट किया गया। सामने एक डमी cow को रखा गया और फिर कार को चलाया गया। डमी के नजदीक आते ही कार ने सामने ऑब्जेक्ट को डेटेक्ट किया और ऑटो ब्रेक अप्लाई किया। यह एक सेफ्टी फीचर्स है यह कार में लगे सेंसर, कैमरा और रडार की मदद से काम करता है।

7th है बैटरी पैक durability चैलेंज

इसमें कार की बैटरी के ऊपर से 22 टन के ट्रक को चलाया गया, दूसरा बैटरी को क्रेन की मदद से एक ऊंचाई से गिराया गया। इन दोनों टेस्ट में बैटरी में कोई भी डैमेज देखने को नहीं मिला।

8th है बैटरी fire test

इसमें कार की बैटरी के ऊपर फ्यूल डालकर उसमें आग लगाया गया। रिजल्ट बैटरी को लिटरली कोई भी नुकशान नहीं हुआ। तो आपको इनमें से कौन सा चैलेंज  सबसे जबरदस्त लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ