ads.

महिंद्रा ने लांच की इंडिया में lamborghini urus, कीमत मात्र ? mahindra BE 6e, महिंद्रा Xev 9e

हाल ही में महिंद्रा ने अपनी दो लग्जरी और प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को इंडिया में लॉन्च किया है वह भी काफी कम कीमत में, कम कीमत में महंगी ब्रांडेड कार जैसे फीचर्स इन इलेक्ट्रिक कार में दिए गए हैं।
दो इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा ने एक ही दिन इंडिया में लॉन्च की है। पहली इलेक्ट्रिक कार है महिंद्रा BE 6e इसकी शुरुआती कीमत रखी गई है 18 लाख 90 हजार रुपए एक्स शोरूम, दूसरी इलेक्ट्रिक कर है XEV 9e , इसकी कीमत अभी कंपनी ने रिवील नहीं की है। यह दोनों ही कार एक न्यू लुक्स एंड डिजाइन इंटीरियर फीचर्स और कई सारे एडवांस फीचर के साथ कंपनी ने लांच की है। कीमत के हिसाब से इन दोनों कार में काफी लग्जरी और प्रीमियम कार वाले फीचर्स दिए गए हैं जो की करोड़ों रुपए की कार में देखने को मिलते हैं और सबसे खास बात यह है कि इन दोनों कार की रेंज भी काफी बढ़िया है। आपको बता दे यह दोनों इलेक्ट्रिक कार एक SUV है।


फ्रंट लुक्स एंड डिज़ाइन

दोनों कार के फ्रंट में एलइडी हेडलैंप, J shaped की LED DRL, क्लोज आफ ग्रील, फ्लोटिंग एयरोडायनेमिक बोनट कवर दिया गया है। आगे से देखने में यह दोनों कार काफी ज्यादा लग्जरियस लगती है। साइड में तीन अलग एलॉय व्हील ऑप्शन अलग-अलग साइज के हिसाब से कंपनी ऑफर करती है।  इनमें 18 इंच, 19 इंच और 20 इंच की एलॉय व्हील ऑप्शन मिल जाते हैं। तो अगर आपको बड़े साइज के एलाय व्हील का शौक है तो आपके लिए कार जबरदस्त होने वाली है। रियल प्रोफाइल में C shaped टेल लाइट के साथ फ़्लैश लाइट भी दी गयी है।


इंटीरियर डिज़ाइन 

दोनों कार के इंटीरियर डिजाइन में आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलने वाला है। दोनों कार का ड्राइवर डैशबोर्ड केबिन एयरक्राफ्ट के कॉकपिट जैसा बनाया गया है। इसमें गियर लीवर भी एयरक्राफ्ट वाला दिया गया है। इनके अलावा 12 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके साथ 18 हरमन cardon साउंड स्पीकर सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर डिस्प्ले, बड़े साइज का पैनोरमिक सनरूफ विथ ambient लाइटिंग, हेड उप डिस्प्ले, लेवल 2 एडीडास सिस्टम , वन टच पार्किंग फंक्शन फीचर्स इन कार में दिए गए हैं।

पावर ट्रैन सिस्टम   

पावर ट्रेन की बात करें तो इन कार में दो बैट्री पैक ऑप्शन मिलते हैं पहली है 59 kwh और दूसरा है 79 kwh, रेंज की बात करें तो 535 किलोमीटर से लेकर 682 किलोमीटर तक की रेंज एक बार चार्ज करने पर इन कार में मिलती है और मात्र 20 मिनट में यह कार जीरो से 80% चार्ज हो सकती है फास्ट चार्जिंग के साथ।
सेफ्टी के लिए भी इन दोनों कार में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जैसा की ड्राइवर मॉनिटरिंग कैमरा, 7 एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा, क्रूजकंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, आदि कई सारी फीचर्स इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में दिए गए हैं। आपका इनकार के बारे में क्या कहना नीचे कमेंट बॉक्सअपना ओपिनियन जरूर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ