ads.

टाटा की सबसे सस्ती कार कौन-कौन सी है ? tata top 7 cheapest car in india कीमत 5 लाख से शुरू

 टाटा कंपनी की टॉप 7 सबसे सस्ती कार कौन-कौन सी है ? आपके इस सवाल का जबाब हम आज आपको देने वाले है जी हाँ  आज हम बात करने वाले हैं टाटा कंपनी की सबसे सस्ती कार्स के बारे मे।  actually आपको बता दे की टाटा की टोटल 7 कार मॉडल है इंडिया में है जो की पेट्रोल, डीज़ल  और cng में Available है। इन सभी कार के बारे हम आपको बताने वाले हैं। 

तो  अगर आप भी एक टाटा कंपनी की कार खरीदने की सोच रहे हो या फिर खरीदने वाले हो और जानना चाहते हो टाटा कंपनी की सबसे सस्ती कार  कौन-कौन सी है तो यह article केवल आपके लिए है।  इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें आपको सभी जानकारी इस आर्टिकल में हम देने वाले हैं।

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती कार इन इंडिया

टाटा की सभी कार के बारे में बताने से पहले हम आपको पहले क्लियर करना चाहते हैं कि इस वीडियो में हम इन सभी कार  की कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से बताने वाले हैं और इस लिस्ट में सबसे सस्ती जो कार रहेगी वह नंबर one से शुरू होगी। इलेक्ट्रिक कार को हमने इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है केवल इस लिस्ट में आपको पेट्रोल डीजल और सीएनजी कार की जानकारी हम देने वाले हैं।  तो चलिए

1. टाटा टिआगो कार

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर और 2024 में टाटा की सबसे सस्ती कार  है टाटा की टियागो कार इस की कीमत शुरू होती है 5 लाख 65 हजार रुपये से और इसके टॉप मॉडल कीमत आती है 8 लाख 90 हजार रूपए तक।  वैसे तो आपको पता ही होगा की टाटा की सबसे सस्ती कार टाटा neno थी जो Mrs रतन टाटा जी का सपना था की इंडिया वालो के लिए एक ऐसी कार बनायीं जाय जो की सबसे सस्ती हो और जो  हर किसी इंडियन का कार लेने का सपना पूरा करे लेकिन कई कारणों से टाटा नेनो मार्किट में नहीं चल पायी। 

चलिए बात करते है टाटा टिआगो की तो यह एक फाइव सीटर हैचबैक  कार है। इस  कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन के साथ। देखा जय तो इस प्राइस रेंज में 1 लीटर का इंजन दूसरी कार में मिलता है लेकिन टाटा इस कार में भी  1.2 लीटर इंजन  देती है काफी  बढ़िया है।  इस कार में पैट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी फ्यूल भी ऑप्शन मिलता है। माइलेज की बात करें तो इस कार में पेट्रोल इंजन में 20 kmpl और सीएनजी इंजन के साथ 26km/kg  का माइलेज मिल जाता है। सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल एंड कैप द्वारा 4 स्टार रेटिंग सेफ्टी रेटिंग दी गई है जो की काफी बढ़िया है। 

टाटा की कार में आपको सेफ्टी से रिलेटेड कोई भी इशू नहीं होने वाला है क्योंकि टाटा हमेशा सेफ्टी को प्रायोरिटी देता है और टाटा की सभी करें सेफ्टी के मामले में हमेशा टॉप लिस्ट में रहती है। 

2. TATA PUNCH कार 

इसके बाद टाटा की सबसे सस्ती कार की इस लिस्ट में सेकंड नंबर पर आती है टाटा की पंच कार , यह एक 5 सीटर माइक्रो SUV कार है। इस की कीमत शुरू होती है 6 लाख ₹13 हजार से और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 10 लाख ₹20 हजार रूपए तक।  आपको बता दें कि टाटा पंच  को अक्टूबर 2021 में कंपनी द्वारा लांच किया गया था लेकिन जब से यह कार लॉन्च हुई है तब से इसने मार्केट में तबाही मचा रखी है।  लोगों को यह कार काफी ज्यादा पसंद आती है इसलिए इस कार की हर महीने बढ़िया सेल्स देखने को मिलती है। 

चलिए बात करते हैं इस कार  की इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम के बारे में तो इस कार में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है पेट्रोल और सीएनजी फ्यूल ऑप्शन के साथ। ट्रांसमिशन सिस्टम में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ऑप्शन इस कार में मिल जाते हैं। इस कार में भी आपको 18kmpl का माइलेज पैट्रोल इंजन में और 26km/kg का माइलेज आपको सीएनजी इंजन में मिल जाता है। ग्लोबल एंड के द्वारा इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है तो सेफ्टी के मामले में आप टेंशन फ्री रह सकते हो। 

3. TATA Tigor

इसके बाद अगले थर्ड नंबर पर आती है टाटा की tigor कार  यह 5 सीटर कॉन्पैक्ट सेडान कार  है और इस कार की कीमत शुरू होती है 6 लाख 30 हजार रुपए से इसके टॉप मॉडल कीमत आती है 9 लाख 55 हजार रुपये तक। इस कार में भी आपको 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता है विथ 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ। माइलेज इस कार में 19kmpl का पेट्रोल इंजन में और 26km/kg का सीएनजी इंजन में मिल जाता है ।  सेफ्टी की बात करे तो 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को ग्लोबल NCAP ने दी है। 

4. TATA altroz 

इसके बाद अगले 4th नंबर पर आती है टाटा की अल्ट्रोज कार यह एक 5 सीटर हैचबैक कार है और इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख 65 हजार से और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 10 लाख 80 रुपए तक।   3 इंजन ऑप्शन इस कार में कंपनी ऑफर करती है 1.2 लीटर 3 सिलिंडर विथ टर्बो 2nd इंजन- विथाउट टर्बो नेचुरल इन्स्पिरेटेड पेट्रोल और CNG ऑप्शन के साथ और 3 इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ। ट्रांसमिशन सिस्टम में ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ऑप्शन इस कार में मिल जाते हैं। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन में मैक्सिमम 19kmpl, डीजल इंजन 23kmpl और सीएनजी में 26km/kg का माइलेज मिल जाता है। सेफ्टी की बात करें तो फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को ग्लोबल NCAP ने दिया है। 

5. TATA Nexon 

इसके बाद 5th नंबर आती है टाटा की nexon यह टाटा की एक पॉपुलर  5 सीटर कंपैक्ट SUV कार है  इस कार की कीमत शुरू होती है 8 लाख रुपए से और इसकी टॉप मॉडल की कीमत जाती है 15 लाख 80 हजार रुपए तक। टाटा की nexon में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं 1.2 लीटर पेट्रोल 3 सिलिंडर टर्बो इंजन और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर दमदार डीजल इंजन। 1.2 लीटर इंजन में आपको सीएनजी फ्यूल का ऑप्शन भी इस कार में मिल जाता है। ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो इस कार में 5 और 6 मैन्युअल,  6 स्पीड आटोमेटिक और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन इस कार में आपको मिल जाएंगे।

टाटा की नेक्सॉन में आपको आज के ट्रैंड के हिसाब से सभी  फीचर्स  देखने को मिल जाते है।  चलिए बात करते हैं इस कार की सेफ्टी के बारे में तो फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को ग्लोबल Ncap ने दी है। 

6. Tata हरियर 

इसके बाद अगले 6th नंबर आती है टाटा की हैरियर यह एक 5 सीटर suv कार है और इसकी कीमत शुरू होती है 15 लाख ₹49 हजार रुपये से और इसका जो टॉप मॉडल है उसकी कीमत है 26 लाख 44 हजार रूपए तक।  बात करें इस कार की इंजन के बारे में तो अगर आपको एक पावर फुल इंजन चाइये तो यह कार आपके लिए है इस कार में 2 लीटर का 4 सिलेंडर पावरफुल इंजन मिलता है। 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ।   माइलेज इस कार में मैक्सिमम आपको 16kmpl का मिल जाएगा।  फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को भारत ncap द्वारा दी गई है। 

7. टाटा सफारी 

इसके बाद अगले 7th नंबर पर आती टाटा की सफारी यह एक 7 सीटर SUV कार  है इस कार की कीमत शुरू होती है 16 लाख 19 हजार रुपए से  और टॉप मॉडल की कीमत जाती जाती है लगभग 27 लाख 34 हजार रुपये तक। आपको बता दे टाटा सफारी 1st generation  को टाटा कंपनी ने सबसे पहले सन 1998 में लांच किया था उस समय इस कार को ऑफ रोअडिंग परपज़ से डिज़ाइन किया गया था। इसके बाद सन 2021 में इस कार का second   generation को लांच किया गया था। इसके बाद 2023 में इस कार नया फेसलिफ्ट वर्शन भी लांच किया गया। काफी changes किये गए।   इस कार में भी 2 लीटर का 4 सिलेंडर पावरफुल इंजन मिलता है। 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ।      माइलेज इस कार में मैक्सिमम आपको 16kmpl का मिल जाएगा।  फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग इस कार को भारत ncap द्वारा दी गई है।

तो यह सेवन कार टाटा की सबसे सस्ती कार्स है और सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है हमें उम्मीद है आपको या जानकारी काफी पसंद आई होगी अपना फीडबैक नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें अगर आपकी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो।

  • References : Deferent Online Sources
  • Image Source : Cardekho.Com (Image Used Only Information Purpose )

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ