ads.

Honda Amaze Vs Maruti dzire, जानिए कौन सी कार आपके लिए सही है।

हौंडा ने 3rd generation new honda amaze को रिसेंटली इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। new हौंडा amaze के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर डिजाइन, फीचर्स और कीमत में कई सारे अपडेट किया गया है। और रिसेंटली ही मारुति सुजुकी ने भी होंडा अमेज की सबसे बड़ी कंपीटीटर् कार न्यू डिजायर को नए लुक्स डिजाइन, फीचर और new प्राइस टैग के साथ लांच किया है। इन् दोनों कार के लुक्स डिज़ाइन, फीचर्स और कीमत एक दूसरे से मिलते जुलते है।

 

तो आज की इस आर्टिकल में हम इन दोनों कार्स का कंपैरिजन करने वाले हैं। आगे इस आर्टिकल में हम इन दोनों कार के ओवरआल डीमेंसशन, एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, फीचर्स, इंजन पावर परफॉर्मेंस, सेफ्टी और कीमत के बारे में बात करने वाले हैं और जाने की कोशिश करेंगे कि इन दोनों कार में से कौन सी कार आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है।

तो सबसे पहले देखते हैं दोनों का की ओवर ऑल डाइमेंशन

  • तो होंडा अमेज की चौड़ाई है 1733 mm और maruti dzire की है 1735 mm है। 
  • होंडा अमेज की लंबाई है 3995 mm और सेम maruti dzire की लम्बाई भी 3995 mm है।
  • हौंडा अमेज़ का व्हील बेस है 2470mm और maruti dzire का 2450 mm है। 
  • होंडा अमेज की ऊंचाई है1500 mm और maruti dzire की है 1525 mm है। 
  • हौंडा अमेज़ का ग्राउंड क्लीयरेंस है 172 mm और maruti dzire का है 163 mm है 
  • होंडा अमेज में 416 लीटर का बूट स्पेस मिलता है वंही maruti dzire में 382 लीटर का। 
तो ओवरऑल लंबाई दोनों कार की लम्बाई सेम है लेकिन चौड़ाई, ऊंचाई maruti dzire की ज्यादा है। वही व्हीलबेस, ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस होंडा अमेज में ज्यादा मिलता है maruti dzire से। तो डायमेंशन में थोड़ा बहुत डिफ्रेंस दोनों कार में मिलता है लेकिन प्रक्टिकली आपको यह डिफ्रेंस पता भी नहीं चलेगा।


अब बात करते है इंजन और पावर परफॉरमेंस की

तो होंडा इमेज में 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर नेचुरल inspired पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 89 bhp की पावर और 110 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैन्युअल और CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।  माइलेज इसमें 18 से 19 kmpl तक का मिलता है। बात करे maruti dzire की तो इसमें 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर नेचुरल इंस्परेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है।  यह इंजन 80 bhp की पावर और 112 nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसमें माइलेज 24 से 25 kmpl का कंपनी क्लेम करती है।

तो यहाँ पर होंडा अमेज में 4 सिलेंडर, refine और स्मूथ इंजन मिलता है इसकी वजह से ज्यादा पावर मिलती है। लेकिन माइलेज पर इसका फर्क पड़ता है माइलेज इसमें कम देखने को मिलता है। और हौंडा अमेज़ में cng फ्यूल ऑप्शन भी अभी तक नहीं दिया गया है।

वही maruti dzire में नया Z सीरीज 3 सिलेंडर इंजन मिलता है इसकी वजह से इसमें थोड़ी बहुत पावर कम देखने को मिलती है लेकिन माइलेज इसमें काफी बढ़िया मिलता है जो की है 24 से 25 kmpl तक का और एडिशनल maruti dzire में सीएनजी इंजन ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमें लगभग 33 km/kg माइलेज मिलता है।

अब बात करते है एक्सटीरियर की 

तो एक्सटीरियर वॉइस दोनों कार का डिजाइन काफी माडर्न और स्टाइलिश है और यह हर किसी की पर्सनल चॉइस होती है किसी को होंडा अमेज का डिजाइन पसंद आएगा तो किसी को मारुति maruti dzire का, लेकिन फीचर वाइस बात करें तो होंडा अमेज में हेक्सागोनल ग्रिल के साथ बोल्ड क्रोम एसेंट, न्यू बम्पर डिज़ाइन, फ्रंट में देखने को मिलता है। इसके अलावा ड्यूल एलइडी हेडलैंप विथ इंटीग्रेटेड एलइडी डीआरएल और led फोग लेम्प मिलता है।

वंही new dzire में सिक्स हॉरिजॉन्टल स्लॉट के साथ बड़ी साइज की हेग्ज़गोनल grill डिज़ाइन दिया गया है। स्लीक प्रोजेक्टर led हेड लाइट के साथ drl , टर्न इंडिकेटर और led फोग लेम्प दिया गया है। साइड में दोनों कार में 15 इंच के एलाय व्हील, ऑटो ORVM विथ टर्न इंडिकेटर मिल जाते है। रियर प्रोफाइल में भी दोनों ही कार में led tail light with indicator मिल जाता है।
ओवरऑल देखा जाए तो maruti dzire का लुक्स एंड डिजाइन audi a4 से इंस्पायर्ड है इसकी वजह से ज्यादा अट्रैक्टिव, प्रीमियम और स्टाइलिश लगता है खैर आपको किसका लुक्स एंड डिजाइन अच्छा लगा नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

अब बात करते हैं इंटीरियर की

तो दोनों ही कार में ड्यूल tone कलर थीम इंटीरियर में देखने को मिलती है। key features की बात करे तो।  हौंडा अमेज़ में 8 इंच की फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड सीट विथ मसाजर etc फीचर्स मिलते हैं।

वही maruti dzire में 9 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोनचार्जर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ असेक्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। तो ओवरऑल दोनों ही कार में मोस्टली फीचर्स कॉमन मिलते हैं लेकिन maruti dzire में 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल जाता है जो की होंडा अमेज में नहीं मिलता है।

चलिए अब बात करते हैं सेफ्टी फीचर्स की

तो सेफ्टी के मामले में मारुती dizre की हिस्ट्री काफी ख़राब रही है लेकिन new dzire ने इस बार सेफ्टी के मामले में काफी कमाल किया है। तो सेफ्टी के लिए दोनों ही कार में कुछ कॉमन सेफ्टी फीचर मिलते हैं इसमें 6 सिक्स ईयर, एबीएस, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO fix चाइल्ड मोन्टेड seats, क्रूज कंट्रोल असेक्ट्रा। इनके अलावा हौंडा अमेज़ में adas भी मिलता है जो की maruti dzire में नहीं मिलता है वंही maruti dzire 360 कैमरा मिल जाता है और dzire को ग्लोबल ncap ने क्रैश टेस्ट में फुल 5 स्टार की रेटिंग दी है।

होंडा अमेज़े भी सेफ्टी के मामले में कम नहीं है ओल्ड हौंडा अमेज़ को फोर स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली थी तो उम्मीद है new हौंडा अमेज़ भी क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर करेगी।

अब बात करते हैं दोनों कार्ड की कीमत डिफरेंस की

तो होंडा अमेज की स्टार्टिंग प्राइस है ₹8 लाख रूपए और इसके टॉप वैरियंट की कीमत जाती है। 10 लाख 90 हजार रूपए तक।  वंही new dzire की कीमत शुरू होती है 6 लाख 79 हजार से और इसके टॉप वैरियंट की कीमत जाती है 10 लाख 14 हजार रूपए तक। तो लगभग 1.2 लाख का डिफरेंस इन दोनों कार के बेस वेरिएंट में देखने को मिलता है।

ओवरऑल कंक्लुजन की बात करें तो

यह मेरा पर्सनल ओपिनियन रहेगा, मेरे हिसाब से maruti dzire में होंडा अमेज से बेहतर लुक्स डिज़ाइन मिलता, dizre का प्राइस भी कम है, फीचर्स भी ज़्यदा मिलते है, फुल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और मोस्ट इम्पोटेनेट माइलेज काफी अच्छा मिलता। भले की 3 सिलिंडर है लेकिन माइलेज अच्छा मिलता है और cNG फ्यूल ऑप्शन भी मिल जाता है।

आपके इन दोनों कार के बारे में क्या ओपिनियन नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ