पापा की परियों की पिंक थार और स्कार्पियो से inspired होकर, भाई जैगुआर ने भी नई पिंक कलर की इलेक्ट्रिक को कार को unveil कर दिया है। अभी केवल concept वर्शन को दिखाया गया है लेकिन एक्चुअल में भी इस कार लुक्स एंड डिज़ाइन, मोस्टली सिमिलर ही देखने को मिलेगा। अब आपको जैगुआर की पहले जैसी कार देखने को नहीं मिलेगी।
अब जगुआर की कार एक नए logo, एक नए डिज़ाइन और एक नए अवतार में ही देखने को मिलेगी। जगुआर का नया logo और नयी कांसेप्ट कार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। क्यूंकि जैगुआर का नया Logo किसी कार ब्रांड से जयदा किसी क्लोथिंग ब्रांड का लग रहा है।
तो आइये आज की इस आर्टिकल में की क्या सच में जैगुआर ने एक बकवाश कार बनायीं है या फिर लोग यूँही ट्रोल कर रहे है। तो नयी जैगुआर इलेक्ट्रिक कार नाम type 00 रखा है। इस कार को जैगुआर ने नए इलेक्ट्रिक architecture प्लेटफार्म पर बनाया गया है।
कार का लुक्स एंड डिज़ाइन देखने में काफी बोल्ड और बोक्सी टाइप का है। इस कांसेप्ट कार को दो कलर में पेश किया गया लन्दन ब्लू और मियामी पिंक। इसमें एक लंबा बोनट और पीछे की तरफ केबिन दिया गया है। कूप-स्टाइल रूफलाइन देखने को मिलती है। फ्रंट में सामने की तरफ रेक्टेंगुलर टाइप ग्रिल और कॉर्नर में angular led हेड लाइट दी गयी है।
साइड प्रोफाइल में सिंगल बटरफ्लाई डोर और 23 इंच के एलाय व्हील दिए गए है। और इस कार म कोई भी ORVM side मिरिर देखने को नहीं मिलता है। साइड में hiddan कैमरा लगाए गए है। तो साइड व्यू और 360 व्यू इस कार में डायरेक्ट अंदर स्क्रीन पर दिखेगा।
इस कार के रियर में कोई विंडशील्ड नहीं दी गयी है बल्कि इसकी जगह पैंटोग्राफ पैनल दिया गया है। इसके के अंदर बूट स्पेस दिया गया है। रियर व्यू के लिए भी कैमरा यूज़ किया गया है। इंटीरियर की बात करे तो काफी futuristic डैसबोर्ड दिया गया है। ओवल स्टेरिंग व्हील के साथ दो atra wide फोल्डेबल स्क्रीन इस कार में दी गयी है। ड्राइवर और पैसेंजर सीट के बीच में center कंसोल दिया गया है। साथ में ब्रास मेटल की प्लेट भी देखने को मिलती है।
पावर ट्रैन की बात करे तो जैगुआर ने नयी कांसेप्ट कार की बैटरी और अन्य फीचर्स के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन बैटरी रेंज इस कार में 770 किलो मीटर तक की मिलने वाली है। और just 15 मिनट चार्ज करने पर 321 किलो मीटर तक की रेंज यह कार दे सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, जैगुआर की ये पिंक पैंथर या ब्लू जगुआर कितना कमाल करता है।
अभी इस कार को लेकर लोगो के मिक्स रिएक्शन मिल रहे है कोई इसको बकवास कार बता रहे है तो कोई इसको एक futuristic बता रहे है। आपका क्या ओपिनियन है नीचे कँनेट बॉक्स में जरुरु लिखे।
0 टिप्पणियाँ