धांसू लुक्स डिज़ाइन के साथ 1 सितंबर को लॉन्च होगी Royal Enfield Classic 350 बाइक

रॉयल एनफील्ड बाइक के हर कोई दीवाना होता है हर किसी का सपना होता कि वह रॉयल एनफील्ड बाइक खरीदे तो रॉयल एनफील्ड बाइक के दीवानों के लिए नया रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का अपडेटेड वर्जन 1 सितंबर 2024 को इंडिया में लांच होने वाला है और उसी दिन से इस बाइक की बुकिंग और टेस्ट राइड भी स्टार्ट हो जाएगी। तो अगर आप रॉयल एनफील्ड की नई बाइक खरीदना चाहते हो तो आप कुछ समय वेट कर सकते हो आपको नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में नया लुक्स डिजाइन और कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेगा। 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में पांच अलग-अलग वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन कंपनी ऑफर करेगी इनमे Heritage, Heritage Premium, Signals, Dark and Emerald. 

New Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 लुक्स और डिज़ाइन 

अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में नई एलइडी हेडलैंप,pilot lamps and tail lamps, गियर पोजीशन इंडिकेटर ऑन क्लस्टर पैनल, ब्रेक क्लच लीवर अडजस्टेबल  और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट इस बाइक में मिलने वाला है। बाकी और फीचर सेम वही मिलेगा जो की रेगुलर क्लासिक 350 में मिलता है। 

इंजन एंड पावरपरफॉर्मेंस 

न्यू क्लासिक 350 में 349cc, सिंगल सिलेंडर air-oil-cooled इंजन मिलेगा जो की 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉक प्रोड्यूस करता है इसके साथफाइव स्पीड गियर बॉक्स मिलेगा। अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार इस बाइक में 18 और 19 इंच के एलॉय व्हील कंपनी ऑफर कर रही है। ब्रेकिंग सिस्टम मे डिस्क और ड्रम ब्रेक दोनों ऑप्शन इस बाइक में उपलब्ध है आप अपने अनुसार कोई एक सिस्टम ले सकते हो इसके अलावा इस बाइक में सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिया गया है। 

New Royal Enfield Classic 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 2024 मॉडल की कीमत रेगुलर मॉडल के आसपास ही हो सकती है इसके रेगुलर मॉडल की कीमत है 1 लाख 93 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 25 हजार रूपए तक है। नई क्लासिक 350 बाइक डायरेक्ट टक्कर देगी होंडा cb350, जावा 350 और हंटर 350 बाइक को

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list