टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक बाइक इंडिया में 2024

अगर आप एक बाइक खरीदना चाहते हो और जानना चाहते हो कि भारत में सबसे सस्ती बाइक कौन-कौन सी है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं टॉप फाइव सबसे सस्ती बाइक जो की इंडिया में अवेलेबल है और गलत धड़ल्ले से बिकती है इन पांचो में से कोई एक बाइक आप अपने लिए खरीद सकते हो। 

TVS XL 100 Heavy Duty

टीवीएस कंपनी के इस टू व्हीलर को आप स्कूटर बाइक या फिर जो मर्जी वह कह सकते हो लेकिन यह इंडिया का सबसे सस्ता टू व्हीलर है। इसकी कीमत शुरू होती है 44 हजार रूपए से इसमें कंपनी अलग-अलग वेरिएंट देती है टॉप वैरियंट की कीमत लगभग 60 हजार रूपए तक है। इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 99.7 सीसी का bs6 इंजन मिलता है जो की 4.2bhp की पावर और 6.5nm  का टॉर्क रिड्यूस करता है इसके साथ आटोमेटिक गियर बॉक्स इस में मिलता है। 52kmpl का माइलेज इसमें मिलता है। 4 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी इस टू व्हीलर में मिलता है ब्रेकिंग के लिए इस टू व्हीलर में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं इसके साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टमइस टू व्हीलर में कंपनी देती है। 

टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक बाइक इंडिया में 2024

देखने में यह टू व्हीलर छोटा और हल्का लगता है लेकिन कंपनी ने इसको इस तरह से डिजाइन किया है कि यह 130 किलोग्राम तक का लोड करी कर सकता है। आप इसको छोटे-मोटे कार्यों के लिए घर में उपयोग कर सकते हो। ज्यादातर दुकानदार लोग इसको खरीदते हैं क्योंकि यहां छोटे बड़े सामान को ही जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी हेल्प करता है इसका डिजाइन ही कुछ इस तरह से बना रखा है कि आप इसमें सामान को रखकरआराम से लेकर जा सकते हो दूसरी बाइक के डिजाइन से अलग डिजाइन इसमें मिलता है। 

Hero HF delux 

अब अगर आप एक प्रॉपर बाइक डिजाइन वाली टू व्हीलर ढूंढ रहे हो जो की सबसे सस्ती हो तो हीरो की एचएफ डीलक्स सेकंड नंबर पर है क्योंकि यह इंडिया की सबसे सस्ती बाइक है। इस बाइक की कीमत मात्र 56 हजार रूपए से शुरू होती है इसमें कंपनी चार अलग-अलग वेरिएंट देती है टॉप वैरियंट की कीमत 68 हजार रूपए तक है। इस बाइक में 97.2 सीसी का bs6 इंजन मिलता है यह  इंजन 7.5bhp की पावर और 8nm  का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 4 स्पीड गियर बॉक्स इसमें मिलता है माइलेज इस बाइक में 65 किलोमीटर पर लीटर का मिल जाता है। 

टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक बाइक इंडिया में 2024

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है इसके साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी इस बाइक में मिलता है। 9 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी इस बाइक की है। इस बाइक में एलॉय व्हील के साथ सेल्फ स्टार्ट फंक्शन भी मिल जाता है। तो अगर आपको ₹60 हजार के बजट प्राइस में एक बाइक चाहिए तो यह बाइक केवल आपके लिए है आप इस बाइक को खरीद सकते हो प्राइस के हिसाब से काफी बढ़िया डिजाइन और लगभग सभी फीचर्स इस बाइक में मिल जाता है। 

TVS स्पोर्ट्स बाइक

अगर आप एक ऐसी बाइक ढूंढ रहे हो जिसमें आपको सबसे ज्यादा माइलेज मिले प्राइस भी सबसे सस्ती हो, सेल्फ स्टार्ट के साथ एलाय व्हील भी इसमें मिले तो यह बाइक केवल आपके लिए है। TVS स्पोर्ट्स बाइक इस बाइक में वह सब कुछ मिलता है जो एक आम आदमी की डिमांड होती है।  इस बाइक की कीमत शुरू होती है 64 हजार रूपए  से और इस बाइक में दो अलग-अलग वेरिएंट कंपनी देती है। टॉप वैरियंट की कीमत 69 हजार तक है इस बाइक में 100cc से ज्यादा पावरफुल इंजन यानि की 109.7 सीसी का bs6 इंजन मिलता है यह  इंजन 8.18bhp की पावर और 8.5nm का टॉक प्रोड्यूस करता है।  माइलेज इस बाइक में लगभग 80 किलोमीटर पर लीटर का मिलता है जो की काफी बढ़िया है फॉर स्पीड गियरबॉक्स इस बाइक में कंपनी देती है। इसके अलावा किक स्टार्ट के साथ सेल्फ स्टार्ट भी इस बाइक में मिल जाता है। इसके अलावा काफी बढ़िया देखने में बाइक लगती है। यह बाइक अफॉर्डेबल है वैल्यू फॉर मनी है और प्राइस के हिसाब से लगभग सभी फीचर्स इस बाइक में मिलते हैं। 

टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक बाइक इंडिया में 2024

Honda sine 100 बाइक

100cc सेगमेंट में अगली जो सबसे सस्ती बाइक है वह है होंडा शाइन 100 इस बाइक की कीमत 65 हजार रूपए तक है। इसमें केवल एक ही वेरिएंट कंपनी देती है। इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 98.98 सीसी का bs6 इंजन इस बाइक में मिलता है। 7.28bhp की पावर और 8nm  का टॉर्क यह इंजन प्रोड्यूस करता है। फॉर स्पीड गियर बॉक्स इस बाइक में कंपनी देती है माइलेज इसमें काफी बढ़िया मिलता है लगभग 68 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज यह बाइक देती है। 

ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक इस बाइक में मिलता है इसके साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट भी इस बाइक में मिल जाता है। 9 लीटर का फ्यूल टैंक इस में मिलता है पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन कंपनी इस बाइक में ऑफर करती है। इसके साथ आपको इलेक्ट्रिक सेल्फ स्टार्ट सिस्टम भी इस बाइक में मिलता है काफी बढ़िया लुक्स और डिजाइन इसमें देखने को मिलता है। कीमत के हिसाब से यह बाइक अफॉर्डेबल और वैल्यू फॉर मनी बाइक है। 

टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक बाइक इंडिया में 2024

Bajaj platina 100 & 110

सबसे सस्ती बाइक की लिस्ट में अगले नंबर पर बाइक है बजाज प्लैटिना 100 इसकी कीमत लगभग 66 हजार रूपए से शुरू होती है। इस बाइक में एक ही वेरिएंट कंपनी देती है इसके साथ चार अलग-अलग कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। 102cc का bs6 इंजन इस बाइक में मिलता है यह इंजन 7.5bhp की पावर और 8.34nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। माइलेज इस बाइक में काफी जबरदस्त मिलता है लगभग 72 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज इस बाइक में कंपनी क्लेम करती है। चार स्पीड गियर बॉक्स इस बाइक में मिलता है हंड्रेड सीसी सिग्मेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट अफॉर्डेबल यह मोटरसाइकिल है। इस बाइक को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है इसको आप पक्की सड़कों से लेकर कच्ची सड़कों तक दौड़ा सकते हो। किक स्टार्ट के साथ इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट यानी कि सेल्फ स्टार्ट सिस्टम भी इसमें मिल जाता है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list