हीरो की सबसे सस्ती बाइक टॉप 5 इन इंडिया 2024

भारत में हीरो की बाइक जानी जाती है उसके अफॉर्डेबल वैल्यू फॉर मनी प्राइस और रिलायबल इंजन के लिए तो अगर आप हीरो कंपनी की कोई बाइक खरीदना चाहते हो और जानना चाहते हो कि हीरो की कौन सी बाइक सबसे सस्ती है इंडिया में जिन्हें आप खरीद सकते हो तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हो हम आगे आपको बताने वाले हैं हीरो की सबसे सस्ती बाइक जो की 50 हजार से लेकर ₹1 लाख के बजट प्राइस में आती है तो अगर आपका बजट भी इतना ही है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

Hero HF Deluxe बाइक

भारत में हीरो की सबसे सस्ती बाइक है हीरो Hero HF Deluxe इस बाइक की कीमत 56,237 रुपए से शुरू होती है इस बाइक में कंपनी पांच अलग-अलग वेरिएंटअलग-अलग प्राइस अनुसार देती है तो इसके टॉप वैरियंट की कीमत जाती है 68,560 रूपए तक एक्स शोरूम। हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में 97.2cc का bs6 इंजन मिलता है। इस इंजन की पावर की बात करें तो 7.91bhp की पावर और 8.05nm का टॉक यह इंजन प्रोड्यूस करता है। फॉर स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स इस बाइक में मिलता है माइलेज की बात करें तो 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज इस बाइक में कंपनी क्लेम करती हैब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस बाइक में फ्रंट और ईयर में ड्रम ब्रेक मिलता है इसके साथ कंपनी कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी इस बाइक में देती है। 

कीमत₹56,237 से ₹68,560
इंजन97.2cc BS6.
गियर बॉक्स4 स्पीड मैनुअल
इंजन पावर7.91 bhp, 8.05Nm
माइलेज65 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता9.1 लीटर
हीरो की सबसे सस्ती बाइक टॉप 5 इन इंडिया 2024

Hero Splendor Plus

सेकंड नंबर पर है हीरो की सबसे सस्ती बाइक है हीरो स्प्लेंडर प्लस, यह बाइक इंडिया की मोस्ट सेलिंग बाइक है और हीरो की सबसे पॉपुलर बाइक भी है। इस बाइक की कीमत शुरू होती है 74 हजार रूपए से इसमें कंपनी 4 अलग-अलग वेरिएंट कीमत अनुसार देती है। टॉप वैरियंट की कीमत जाती है 78,328 रुपए तक हीरो स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी का bs6 इंजन मिलता है यह इंजन 7.91bhp की पावर और 8.05 एमएम का टार्क प्रोड्यूस करता है। 4 स्पीड गियर बॉक्स इसमें मिलता है और 60 kmpl का माइलेज यह बाइक देती है।  ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं इसके साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है। 

कीमत₹74,046 से ₹78,328
इंजन97.2cc BS6.
गियर बॉक्स4 स्पीड मैनुअल
इंजन पावर7.91bhp (8,000rpm), 8.05Nm (6,000rpm)
माइलेज60 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता9.8 लीटर

Hero Passion Plus

अगली हीरो की सबसे सस्ती बाइक है हीरो पैशन प्लस। इस बाइक की कीमत शुरू होती है 79 हजार से एक्स शोरूम इसमें केवल एक ही वेरिएंट कंपनी देती है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 97.2 सीसी का bs6 इंजन इसमें मिलता है यह इंजन 7.91bhp  की पावर और 8.05nm का टार्क प्रोडूस करता है। इस बाइक में भी 60 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है इसके साथ कंबाइन ब्रैकिंग सिस्टम इस बाइक में कंपनी देती है। 

कीमत₹79,138
इंजन97.2cc BS6
गियर बॉक्स4 स्पीड मैनुअल
इंजन पावर7.91 bhp, 8.05Nm
माइलेज60 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता11 लीटर

Hero Splendor Plus Xtec

Hero Splendor Plus Xtec यहां स्प्लेंडर का अपग्रेडेड वर्जन है इसकी कीमत शुरू होती है लगभग 80 हजार रूपए से और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत जाती है लगभग 83 हजार रूपए तक। इस बाइक में 97.2 सीसी का bs6 इंजन मिलता है यह इंजन 7.9bhp की पावर और 8.05nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। 4 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स इस बाइक में मिलता है। माइलेज की बात करे तो 60 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज बाइक में मिल जाता है।फ्रंट और रियर में इस बाइक की ड्रम ब्रेक दिए गए हैं इसके साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी इस बाइक में मिल जाता है। 

हीरो की सबसे सस्ती बाइक टॉप 5 इन इंडिया 2024
कीमत₹79,929 से ₹82,912 रूपए
इंजन97.2cc BS6
गियर बॉक्स4 स्पीड मैनुअल
इंजन पावर7.91 bhp, 8.05Nm
माइलेज60 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक क्षमता9.8 लीटर

Hero Super Splendor

हीरो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक की लिस्ट में 5th नंबर पर आती है। हीरो सुपर स्प्लेंडर यह स्प्लेंडर बाइक काअपग्रेडेड वर्जन है यह 125 सीसी में आता है इसकी कीमत शुरू होती है 80,762 रुपए से वंही इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 84,780 रूपए तक एक्स शोरूम। इस बाइक में दो वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन कंपनी देती है। इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 124.7 सीसी bs6 इंजन इस बाइक में मिलता है यह इंजन 10.72bhp की पावर और 10.6nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। माइलेज की बात करें तो 55 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज यह बाइक देती है। फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रैक इस बाइक में मिलते हैं इसके साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी मिल जाता है। इसके अलावा इसका जो टॉप वर्जन है उसमें डिस्क ब्रेक के साथ एलॉय व्हील मिलता है।

हीरो की सबसे सस्ती बाइक टॉप 5 इन इंडिया 2024
कीमत₹80,762 से ₹84,780 रूपए 
इंजन124.7 सीसी, फ्यूल इंजेक्टेड
गियर बॉक्स5 स्पीड मैनुअल
इंजन पावर10.73bhp @ 7500 rpm, 10.6nm @ 6000rpm
माइलेज55 किमी/लीटर
फ्यूल टैंक12 लीटर

related post :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list