Mahindra thar roxx on road price all variants

महिंद्रा कंपनी ने थार का 5 डोर वर्शन thar roxx को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है की कीमत कंपनी ने काफी बजट फ्रेंडली रखी है थार रॉक्स पेट्रोल वैरिएंट की  शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है और डीज़ल वैरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हजार रूपए है।   नयी थार roxx में पेट्रोल और डीज़ल में 13 अलग अलग वैरिएंट मिलते है अलग अलग कीमत प्राइस में। Mahindra thar roxx की सभी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस लिस्ट नीचे दी गई है आप जाकर चेक आउट कर सकते हैं।  

 thar roxx engine spec. 

 thar roxx में दो इंजन ऑप्शन मिलता है। 2-litre Turbo-petrol, 159.8bhp की पावर और 330nm का टार्क ( मैन्युअल ट्रांसमिशन) , 174.6bhp की पावर और 380nm टार्क (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) में देता है। 2 लीटर डीजल इंजन, 149.9bhp की पावर और 330nm का टार्क (मैन्युअल ट्रांसमिशन) 172.6bhp की पावर 370nm का टार्क (ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन) में देता है। 

इन दोनों इंजन के साथ सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है इसके अलावा रियल व्हील ड्राइव 4/2 और ऑल व्हील ड्राइव व्हील ड्राइवयानी की 4/4 सिस्टम भी इस नई महिंद्रा thar roxx में मिलता है। 

Mahindra thar roxx on road price all variants

Thar Roxx all Variants ex-showroom and on road Pricing

ModelFuel TypeTransmissionEx-showroom Price (Lakhs)On-road Price (Lakhs)
MX1 RWDPetrolManual12.9915.21
MX1 RWDDieselManual13.9916.71
MX3 RWDPetrolAutomatic14.9917.51
MX3 RWDDieselManual15.9919.06
AX3L RWDDieselManual16.9920.23
MX5 RWDDieselManual16.9920.23
MX3 RWDDieselAutomatic17.4920.82
MX5 RWDPetrolAutomatic17.9920.95
MX5 RWDDieselAutomatic18.4921.99
AX5L RWDDieselAutomatic18.9922.58
AX7L RWDDieselManual18.9922.58
AX7L RWDPetrolAutomatic19.9923.25
AX7L RWDDieselAutomatic20.4924.34

NOTE: यहां पर बताई गई ऑन रोड प्राइस सटीक नहीं है क्योंकि शहर टू शहर और अलग-अलग डीलरशिप के अनुसार ऑन रोड प्राइस थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है। यहां पर बताई गई ऑन रोड प्राइस एक एवरेज ऑन रोड प्राइस है इससे आप अनुमान लगा सकते हो कि आपको महिंद्रा की thar roxx  इसी कीमत के आसपास पढ़ने वाली है। सटीक जानकारी के लिए अपने निकटतम महिंद्रा डीलरशिप से संपर्क करें।

related article :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list