टाटा कर्व इलेक्ट्रिक क्रैश टेस्ट, सेफ्टी रेटिंग explained

अगर आप टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे है या फिर अपने आलरेडी खरीद ली है।  तो आपके लिए एक गुड  न्यूज़ है। टाटा कर्व EV  की crash test rating भारत NCAP ने रिलीज़ कर दी है। ये रिजल्ट पहले से expected तो थे लेकिन यहाँ भी कुछ surprises भी है। भारत NCAP में टाटा कर्व ev और ice दोनों मॉडल का क्रैश टेस्ट किया। दोनों का रिजल्ट मोस्टली सिमिलर ही है।

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक क्रैश टेस्ट, सेफ्टी रेटिंग explained

तो चलिए डिटेल्स में जानने की कोशिश करिंगे की क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और को पैसेंजर के बॉडी के कौन से हिस्से में कितना इम्पैक्ट देखने को मिला है। tata curvv ev को ओवरआल 5 आउट ऑफ़ 5 स्टार की रेटिंग मिली है। जो की पहले से ही expected था। Adult Occupant Protection में  tata curvv ev को फुल 5  स्टार मिला है।  इसमें 30.81 का स्कोर मिला है आउट ऑफ़ 32, इसमें 64kmph की स्पीड में हुए फ्रंटल इंपैक्ट टेस्ट में   tata curvv ev  को 15.66 scor mila है आउट ऑफ 16 जो काफी क्लोज the टारगेट है। 

टाटा कर्व इलेक्ट्रिक क्रैश टेस्ट, सेफ्टी रेटिंग explained

इसमें ड्राइवर और को पैसेंजर के सिर, गर्दन, चेस्ट, जंगो, पैर के पंजो और को पैसेंजर के राइट कैग वाले हिस्से को good स्कोर दिया गया है।  यानि की बॉडी के इन हिस्सों में पूरा प्रोटेक्शन पाया गया। क्रैश के दौरान सभी एयर बैग सही टाइम पर ओपन हो गए थे।  वहीं, ड्राइवर के दोनों पैर, और को पैसेंजर के लेफ्ट पैर में सेफ्टी पर्याप्त पायी गयी है। 50kmph की स्पीड से हुए साइड इंपैक्ट टेस्ट में, टाटा curvv ev को 15.15 स्कोरमिला है आउट ऑफ़ 16, इसमें  सिर और मिडिल बॉडी एरिया को गुड स्कोर दिया गया है यानि की पूरी सेफ्टी पायी गयी है वंही चेस्ट एरिया में पर्याप्त सेफ्टी पायी गयी है। इस टेस्ट में भी सभी एयर बैग प्रॉपर ओपन हुए हैं। 29kmph की स्पीड से किये गए साइड पोल इम्पेक्ट टेस्ट में टाटा कर्व ev को ओवरआल गुड स्कोर दिया गया है। Child Occupant Protection में भी इस कार को 5 स्टार मिला है।  इसमें 44.83 का स्कोर मिला है आउट ऑफ़ 49 . 

 tata curvv ev के सेफ्टी फीचर्स

tata curvv ev में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, हिल होल्ड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर एंड फ्रंट पार्किंग सेंसर,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर,  iso फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा और ADAS लेवल 2 जैसे फीचर दिए गए हैं। टाटा कर्व की कीमत शुरू होती है 17 लाख 49 हजार रूपए ex showroom और टॉप वेरिएंट की कीमत जाती है 21 लाख 99 हजार रूपए तक। 

आपका  tata curvv ev की सेफ्टी रेटिंग के बारे में क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन जरूर लिखें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list