Under 13 lakh महिंद्रा की सबसे सस्ती टॉप 5 कार कौन सी है जानिए

आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं महिंद्रा की सबसे सस्ती टॉप 5 car के बारे में जी हां, अगर आप महिंद्रा की car खरीदना चाहते हो और जानना चाहते हो कि महेंद्र की कौन-कौन सी कार सबसे सस्ती है तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।

महिंद्रा की थार, स्कॉर्पियो, बोलेरो, xuv सीरीज और लगभग सारी कारे  इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है लेकिन इनमे से  सबसे सस्ती कार  कौन सी है तो चलिए आगे जानते है।

1. महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO कार महिंद्रा की सबसे सस्ती कार है इस कार को अप्रैल 2024 में लांच किया गया था। इस कार की बेस मॉडल की कीमत 7 लाख 49 हजार रखी गई है। वंही इसके टॉप मॉडल की कीमत 15 लाख रूपए है। जैसा की यह कार XUV 300 का फेसलिफ्ट है तो ऐसा नहीं है की कंपनी ने थोड़ा बहुत changes किये है।  लिटरली गाइस महिंद्रा ने इस कार को कम्प्लीटेली रिडिजाइन किया है।चाहे बात करे इस कार के इंटीरियर, एक्सटीरियर, फ्रंट लुक और  बैक लुक भाई पूरा रिडिजाइन किया गया है।

महिंद्रा xuv 3xo

2. महिंद्रा बोलेरो कार

महिंद्रा की बोलेरो यह भी एक 7 सीटर suv कार है इस कार की कीमत शुरू होती है 9.90 (exshowroom)  से और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 10 लाख 90 तक। इस कार में आपको 3 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जो कि आपको 16kmpl तक का माइलेज देता है। 

बात करें सेफ्टी की तो इस कार अभी तक सेफ्टी टेस्ट नहीं किया गया है बाकी सेफ्टी से रिलेटेड सभी जरूरी फीचर जैसे ABS ,सेंट्रल लॉकिंग और एयर बैग आपको इस कार में मिल जाएंगे। 

3. महिंद्रा बोलेरो neo 

यह एक सेवन सीटर SUV कार है इसकी कीमत 9.90 हजार से शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल की में जाती है 12 लाख 15 हजार रुपए तक। इस कार में भी आपको 3 सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो कि आपको 17kmpl तक का माइलेज देता है। इसमें केवल आपको मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है। सेफ्टी से रिलेटेड सभी जरूरी फीचर आपको इस कार में मिल जाते हैं। अभी हाल ही में बोलोरो न्यू प्लस मॉडल भी लॉन्च हुआ है इसकी कीमत 11 लाख ₹40000 से शुरू है। 

4. महिंद्रा थार कार

महिंद्रा की थार इंडिया काफी पॉपुलर कार  है इसकी कीमत शुरू होती है 11 लाख 25000 से और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 17 लाख 60 हजार तक। इस कार  में चार लोगों की सीटिंग कैपेसिटी है बात करें इसकी इंजन की तो इसमें आपको 4 सिलिंडर वाला दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं पेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ। 

पेट्रोल में आपको 2 लीटर वाला टर्बोचार्ज इंजन मिलता है जबकि डीजल में आपको 2.2 लीटर वाला इंजन मिलता है। माइलेज की बात करें तो आपको इसमें 9 से 10kmpl का माइलेज देखने को मिल जाएगा। मैन्युअल ऑटोमेटिक दोनों टाइप का ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन इस कार में मिलता है।  बात करें सेफ्टी की तो इसमें आपको सभी जरूरी सेफ्टी रिलेटेड फीचर मिल जाते हैं ग्लोबल NCAP इसको 4 स्टार  रेटिंग दिया है। 

5. महिंद्रा स्कोपिओ 

इसके बाद इस लिस्ट में 5th नंबर पर आती है महिंद्रा की स्कॉर्पियो कार… यह कार भी एक 7 सीटर suv car है। स्कॉर्पियो में आपको दो मॉडल स्कॉर्पियो N और क्लासिक मिलता है। स्कॉर्पियो car की कीमत इंडिया में लगभग 13 लाख 60 हज़ार में शुरू होती है और इसमें स्कॉर्पियो n के top model कि कीमत 24 लाख तक जाती हैं और scropio classic ले top model की कीमत 17 लाख रुपये तक है। 

स्कॉर्पियो क्लासिक आपको केवल डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम में मिलती है । वही Scorpio n मैं आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं साथ में आपको manual और ऑटोमेटिक gear box ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन मिलता है । Scorpio n को ग्लोबल NCAP ने 5 star safety rating दी हैं माइलेज आपको इस कार में 15 से 17 kmpl का आराम से मिल जाएगा ।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list