बाइक के लिए सबसे अच्छा engine oil कौन सा है जानिए oil grade के अनुसार

एक बाइक या स्कूटर में उसका इंजन ऑयल कुछ इस तरह से होता है जैसे कि मानव बॉडी में खून होता है हमारे बॉडी के सभी पार्ट्स को सही से काम करने के लिए शुद्ध खून चाहिए होता है ठीक उसी प्रकार इंजन के सभी पार्ट्स सही ढंग से कार्य करें तो उसके लिए इंजन को जरूरत होती है एक अच्छे इंजन ऑयल की अगर इंजन ऑयल सही quality का नहीं होगा तो उसके पार्ट्स खराब होने लगते हैं और इंजन में कई प्रकार की अलग-अलग समस्याएं आ सकती है इसलिए हमेशा अपने टू व्हीलर के लिए एक सही इंजन ऑयल चुनाव करना सबसे जरूरी होता है।

आजकल बाजार में कई सारे इंजन ऑयल के आप्शन उपलब्ध हैं। सस्ते से लेकर महंगे तक इंजन ऑयल मार्केट में मिलता है लेकिन ज्यादातर लोग कंफ्यूज होते हैं कि उनको कौन सा वाला इंजन तेल डलवाना चाहिए अब यह इंजन आयल अलग अलग ग्रेड में आता है यह ग्रेड बताता है की आपकी बाइक के लिए कौन सा इंजन आयल बेस्ट है। तो आज हम आपको बताने वाले हैं आपकी बाइक के लिए कौन सा इंजन ऑयल सबसे बेस्ट रहेगा साथ में हम जानेंगे इंजन ऑयल कितने प्रकार के होते हैं और कितने सीसी के लिए कौन सा वाला इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़े : कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट टॉप 5 बाइक और स्कूटर 2024 में under 1 lakh

इंजन आयल ग्रेड क्या होता है ?

 इंजन ऑयल ग्रेड : इंजन तेल का ग्रेड को XW-XX(5W-20) के चार डिजिट में लिखा जाता है। इस डिजिट में w का मतलब winter (ठण्ड) होता है और इसके पहले एक नंबर और बाद में 2 नंबर होते है यह नंबर आयल की द्रवता(viscosity) को बताता है यानि आयल कितना पतला और गाढ़ा है। इंजन ऑयल जितना अधिक पतला होता है उतना ही बेहतर लुब्रिकेशन कर पता है और जितना अधिक गाढ़ा होता है वह उतनी ही स्लो इंजन के पार्ट्स में पहुंच पाता है लेकिन इंजन ऑयल तापमान के साथ अपनी द्रव्यता को चेंज करता है यानी कि अधिक गर्म होने पर यह ज्यादा पतला हो जाता है और अधिक ठंडा मौसम में यह ज्यादा गाढ़ा हो जाता है।

सिंगल और मल्टी ग्रेड इंजन आयल

 XW-XX(5W-20) इस प्रकार के इंजन ऑयल को मल्टीग्रेड इंजन ऑयल कहते हैं पहले के टाइम में सिंगल ग्रेड इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता था जिन में केवल एक नंबर ही लिखा होता था यानि की XW-XX(5W-20) की जगह 20 जैसे नंबर होता था। सिंगल ग्रेड इंजन ऑयल केवल या तो ठंड के मौसम के लिए अच्छा होता है या फिर गर्मी के मौसम के लिए अच्छा होता है उसके ग्रेड के अनुसार लेकिन मल्टीग्रेड इंजन ऑयल दोनों ठंड और गर्म के तापमान के लिए अच्छा होता है इसलिए आजकल ज्यादातर मल्टीग्रेड इंजन ऑयल का उपयोग किया जाता है तो यहां पर 5W-20 का मतलब है कि 5w यानी कि यह इंजन ऑयल ज्यादा ठंडा मौसम में भी गाड़ा नहीं होता है इसके बाद 20 का मतलब है कि या इंजन ऑयल अधिक तापमान पर पतला नहीं होता है।

W से पहले जितना छोटा नंबर होगा उतना वह तेल ठंड के मौसम में अच्छा रहेगा वही W के बाद का नंबर जितना अधिक होता है वह गर्मी के मौसम के लिए उतना ही अच्छा होता है।

सबसे अच्छा बाइक इंजन ऑयल ग्रेड 100cc, 125cc & 150cc, 160cc, 180cc bikes.

  • 10W-30 : यहां इंजन ऑयल ग्रेड सबसे ज्यादा रिकमेंड किया जाता है 100सीसी, 125 सीसी और 150 सीसी के इंजन के लिए, क्योंकि इस सेगमेंट की बाइक का उपयोग ज्यादातर शॉर्ट डिस्टेंस के लिए किया जाता है और इन बाइक का इंजन तापमान भी जयदा नहीं होता है।
  • 10W-40 : यह इंजन ऑयल 125 सीसी और 150 सीसी या फिर 160 और 180 सीसी की बाइक के लिए अच्छा होता है अगर आप लोंग ट्रिप करते हैं, लॉन्ग ट्रैवल करते हैं तो जब आप लॉन्ग ट्रैवल करते हैं जब आप अपनी बाइक से लॉन्ग राइटिंग करते हैं तो आपका इंजन का टेंपरेचर बढ़ जाता है तो इसके लिए यह इंजन ऑयल सबसे अच्छा होता है क्योंकि इसमें डब्लू के बाद 40 नंबर यह दर्शाता है कि यहां अधिक टेंपरेचर में भी ज्यादा गाड़ा नहीं होता है।
  • 20W-40 : इस ग्रेड का इंजन ऑयल नॉर्मल वेदर कंडीशन के लिए उपयोग किया जाता है और 150 से 180सीसी बाइक इंजन के लिए ज्यादा रिकमेंड किया जाता है। 

200 से 300 सीसी की बाइक के लिए सबसे बेस्ट इंजन ऑयल ग्रेड

  • अगर आपकी बाइक 200, 220, 250 या 300 सीसी है तो आपके लिए 20W-50 इंजन ऑयल ग्रेड सबसे बेस्ट रहेगा यहां इंजन ऑयल नार्मल टेंपरेचर और अधिक गर्मी लिए सबसे अच्छा होता है। RS200, KTM Duke 200  250 cc bikes (Bajaj Dominar 250, KTM DUKE 250) इन सभी बाइक में यही इंजन आयल का उपयोग किया जाता है।
  • 10W-50 : अगर आपके पास 200 से 300 सीसी की बाइक है और आप ठंडी जगह रहते हैं तो आपके लिए यह इंजन ऑयल ग्रेड भी सबसे अच्छा रहेगा।

इंजन ऑयल का ग्रेड कौन सा आपकी बाइक के लिए सही है यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कैसी जगह पर रहते हैं, और आपकी बाइक कितनी सीसी की है। अगर आप ज्यादा ठंडी जगह रहते हैं और आपकी बाइक ज्यादा सीसी की है तो आपको W से पहले जितनी कम संख्या होगी उतना आपके लिए अच्छा रहेगा और डब्लू के बाद जितना अधिक नंबर होगा उतना आपके लिए सही रहेगा यानि की 0W-50 इंजन आयल ग्रेड बेस्ट रहेगा।

बाइक के लिए सबसे अच्छा इंजन ऑयल ब्रांड लिस्ट

क्रम सं इंजन आयल का नामबाइक सेगमेंट, विसेषता 
01 1.Motul 3000 4T 10W-30
2.Castrol Power1 4T 10W-30 
3. Liqui Moly 10W40
4. Mobil 1 Racing 4T 10W40
5. HP Lubricants Racer4 20W40
6.Motul 7100 4T 20W50
7. Gulf Pride 4T Plus 20W50
मेडियम सेगमेंट बाइक्स, 100 से 200cc, आल वेदर 
02 1.मोटुल 300V फैक्ट्री लाइन 15W50
2. मोटुल 8100 एक्स-सेस 15W50
3.मोटुल 5100 4T 15W50
4.Motul 3100 4TMotul 7100 4T 20W-50 
स्पोर्ट्स, रेसिंग बाइक, नार्मल वेदर, 200 से 300cc बाइक्स।

ऊपर बताए गए कुछ बेस्ट इंजन ऑयल की लिस्ट में से आप अपनी बाइक के लिए कोई सा भी एक इंजन ऑयल चुन सकते हो यह सभी इंजन ऑयल अच्छी कंपनी के हैं और अच्छी क्वालिटी के साथ आते हैं। अगर आपकी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list