5 फीचर्स जो नयी mahindra 5 door thar में मिलने वाले है कन्फर्म हो चुके है जानिए।

Mahindra thar 5 door lauch date तो कन्फर्म हो चुकी है की 15th अगस्ट यानी कि इंडिपेंडेंस डे को लॉन्च होगी 3 डोर थार को भी महिंद्रा ने 15th अगस्ट यानी कि इंडिपेंडेंस डे को ही लांच की थी। इस लेख में हम आपको 5 फीचर्स बताने वाले है जो की कन्फर्म हो चुके है की 5 डोर थार में मिलेंगे। चलिए जानते है।

mahindra 5 door thar एक्सटीरियर फीचर्स

एक्सटीरियर से जो रिसेंट की स्पाय इमेजेस से कंफर्म हो चुका है जैसे कि आपको अभी वाली थार के कम्पायर में डिफरेंट ग्रिल डिज़ाइन देखने को मिलेगा लेकिन फिर भी 99%  थार वाले वैसे भी ग्रिल चेंज करके मॉडिफिकेशन वाला कोई ग्रिल जरूर लगवा लेंगे एंड इसके सिवा अब थार फाइव डोर में आपको सब लाइट्स एलईडी मिलेंगी एंड न्यू सी सेप्ट एलईडी डीआरएल भी मिलेंगे जो भी करोल बाग में जो लाइट्स लगवाते हैं उनसे सिमिलर ही लग रही है। मींस अब करोल बाग वालो को थार में  एक मॉडिफिकेशन कम कर करना पड़ेगा।  ओवरआल फ्रंट से ही थ्री डोर वाली थार का ही डिजाइन मिलेगा लेकिन ग्रिल और लाइट से  यह तो इजली पता चल जाएगा कि ये न्यू थार है। 

5 फीचर्स जो नयी mahindra 5 door thar में मिलने वाले है कन्फर्म हो चुके है जानिए।

Mahindra thar 5 door साइड डिज़ाइन

साइड से भी आपको सेम ब्लैक ORVM एंड सेम डोर हैंडल्स मिलेंगे बट आपको दो ज्यादा डोर्स मिलेंगे एंड ओवरऑल कार ज्यादा लंबी होगी कंपेयर टू करंट थार से।  बात करे रियर की विदाउट कवर अब तक न्यू थार का रियर विसुअल लीक नहीं हुआ लेकिन कवर स्पाय शोट से ये तो हम इजली कह सकते हैं कि न्यू थार का रियर अभी वाले थार से सिमिलर होगा जिसमें आपको बॉटम में एलईडी टेड लाइट्स मिलेंगी  एंड रियर में साइड ओपनिंग डोर मिलेंगे जहां पर स्पेयर व्हील भी माउंटेड होगा सो रियर से तो अभी वाली थार जैसा ही लुक मिलेगा।

5 फीचर्स जो नयी mahindra 5 door thar में मिलने वाले है कन्फर्म हो चुके है जानिए।

Mahindra thar 5 door इंटीरियर फीचर्स

इंटीरियर न्यू थार फाइ डोर में आपको अभी वाली थार के कंपेयर में बहुत सारे न्यू फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे कि इस स्पाई इमेजस से न्यू थार में 360 डिग्री कैमरा आएगा वो कंफर्म हो गया है बिकॉज स्पाई इमेजस में साइड एंड फ्रंट दोनों में कैमरा नोटिस हो रहा है इसके अलावा अब आपको न्यू थार 5 डोर में पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा जो भी कई सारे स्पाय सोट्स एंड मीडिया रिपोर्ट से कंफर्म हो चुका है एंड रही बात इंटीरियर की तो अभी हमारी थ्री डोर थार का इंटीरियर थोड़ा बेसिक एंड आउटडेटेड है।  उसकी कंपेयर में न्यू फाइव डोर थार में आपको बेटर इंटीरियर मिलेगा जिसमें आपको न्यू 10.2 इंच की इन्फोटेनमेंट टच स्क्रीन मिलेगी एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर मिलेगा एंड ये दोनों चीजें भी स्पाई इमेजस से कंफर्म हो चुकी हैं।

इसके सिवा आपको ओवरऑल डिजाइन अभी वाली थार से इंस्पायर्ड ही मिलेगा यानी कि आपको रफ एंड टफ टाइप का इंटीरियर मिलेगा एंड इसके सिवा न्यू थार में हम वायरलेस चार्जर एंड लेदरेट सीट जैसे फीचर्स भी एक्सपेक्ट कर सकते हैं एंड थाार में वेंटिलेटेड सीड्स आने के चांसेस भी हाई है बट ये चीज अब तक 100% कंफर्म नहीं हुई है।

सेफ्टी के लिए ADAS Level 2 फीचर्स

सेफ्टी के लिए न्यू फाइव डोर थार में आपको लेवल 2 ADAS मिलेगा इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग एंड और भी कई सारे ऑटोनोमस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे एंड इसके सिवा थार फाइ डोर में सभी वेरिएंट्स में सिक्स एयरबैग्स भी स्टैंडर्ड मिलेंगे यानी कि बेस वेरिएंट से ही आपको सिक्स एयरबैग मिलने लगेंगे इसके सिवा एवीएस, ईवीडी, टीपीएमएस एंड हिल होल असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

5 door thar इंजन spec कन्फर्म

थार में आपको अभी वाले ही तीन इंजन ऑप्शंस मिलेंगे 1.5 लीटर डीजल इंजन, 2.2, लीटर डीजल इंजन एंड 2 लीटर टर्बो पेट्रोल, इंजन जिसमें 1.5 लीटर वाले डीजल इंजन से 117bhp का पावर एंड 300nm का टॉर्क प्रोड्यूस होगा एंड 2.2 लीटर डीजल इंजन से 130bhp का पावर एंड 300nm  का टॉर्क प्रोड्यूस होगा एंड टर्बो पेट्रोल इंजन से 150bhp का पावर एंड 320nm का टॉर्क प्रोड्यूस होगा एंड थार 5 डोर में भी थ्री डोर वाले थार के जैसे ही आपको रियर व्हील ड्राइव एंड फोर व्हील ड्राइव ऐसे दोनों ऑप्शंस मिलेंगे यानी कि आपको विथाउट 4 व्हील वाली थार फाइव डोर में भी मिलेगी जस्ट लाइक अभी वाली थार एंड ट्रांसमिशन ऑप्शंस भी अभी आपको मैनुअल एंड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों मिलेंगे।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list