23 जुलाई 2024 को इस साल का बजट पेश किया गया ऑटो सेक्टर को क्या मिला चलिए जानते है। 

इस बजट 2024 में ऑटो सेक्टर में EV पर ज़्यदा जोर दिया गया है। टैक्स में बड़ी छूट दी गयी है   

इलेक्ट्रिक व्हीकल में उपयोग होने वाली लिथियम आयन बैटरी के इम्पोर्ट ड्यूटी टैक्स को 21 % से घटाकर 13 % कर दिया है। 

बैटरी पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलने से EV cars की कीमत भी कम हो जाएगी। इससे आम आदमी भी ev कार को खरीद पायेगा   

इलेक्ट्रिक व्हीकल के अलावा देश में सड़को के निर्माण पर भी जोर दिया गया कई नए हाई वे और एक्सप्रेस वे बनाने की योजना है। 

 ग्रामीण इलाकों को सड़को से जोड़ने के लिए प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना का चौथा चरण शुरू किया जायेगा। 

विदेशो से इम्पोर्ट की जाने वाली लक्सरी cars पर 70 % टैक्स लगाने की प्लानिंग। 

अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो थोड़ा वेट करे कुछ महीने में ev cars की कीमत कम जरूर होगी।