दुनिया के 5 अजीबो-गरीब कार अविष्कार , क्या अपने अंडा कार देखी है ?

दुनिया की सबसे अजीबो गरीब अतरंगी कार आविष्कार –  क्या आपने अंडाकार के बारे में सुना है ? नहीं सुना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े हम आपको बताने वाले हैं दुनिया की 5 अजीबोगरीब अतरंगी car के बारे में…. इन्हें देखने के बाद आप भी बोलने वाले हैं … वह मजा आया।

1. BMW Isetta

यह है एक अंडाकार,  इस car का जो shape है वह एक अंडे की तरह दिखाई देता है इसलिए इसको अंडाकार or bubble कार भी कहते हैं। अब आपके दिमाग में भी सवाल आ रहा होगा कि साला कौन वो मुर्गी थी जो इस अंडाकार को बनाई थी।

दुनिया के 5 अजीबो-गरीब कार अविष्कार , क्या अपने अंडा कार देखी है ?

तो इस car को किसी छोटे बड़े जुगाड़ू आदमी ने नहीं बल्कि दुनिया की मशहूर मुर्गी फार्म कंपनी मतलब ऑटो मोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बनाया था जी हां दोस्तों हो गए ना आप भी हैरान ? बीएमडब्ल्यू जैसे कंपनी ऐसी भी कार बनाया करती थी।  

एक्चुअली दोस्तों इस car को iso spa नाम की एक Italian ऑटोमोबाइल कंपनी ने सन 1952 में डिजाइन किया था तो 1953 से 1956 तक इसी iso spa नाम की कंपनी ने इस कार का प्रोडक्शन किया था। इसके बाद 1953 से 1961 तक इस कर का प्रोडक्शन बीएमडब्ल्यू कंपनी द्वारा किया गया।

अब आप इस car को देखकर बताओ कि आपके हिसाब से यह कार कितनी मार्केट में बिकी होगी ? आप यही सोच रहे होंगे कि आखिर क्यों ही लोग इस अंडे को खरीदेंगे। अब जो आंकड़ा हम आपको बताने वाले हैं तोआप इसे जरूर चौंकने वाले हो जी हां दोस्तों  इस car की उस समय सन 1953 से 1961 के बीच लगभग 1 लाख 60000 यूनिट बेची गई थी यह दुनिया में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली माइक्रो car है।

बात है सन 1950 की बीएमडब्ल्यू दिवालिया होने के कगार पर खड़ी कंपनी ka का प्रोडक्शन घट रहा था और इन की जो लग्जरियस car है उसमें इनको कंटिन्यू घाटा हो रहा था। सन 1955 तक यह BMW isteaa मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही थी तो बीएमडब्ल्यू ने इस car के सभी कॉपीराइट्स और लाइसेंस खरीद कर इसका प्रोडक्शन शुरू किया। यह बीएमडब्ल्यू के लिए ट्रेनिंग पॉइंट था इसके बाद बीएमडब्ल्यू ने इस car की लगभग 1 lakh 60000 यूनिट का प्रोडक्शन किया और इसको अलग देश में बेचा।

236 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस कार में मिलता था जो की 33 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता था .इसीलिए यह car उस समय की एक अफॉर्डेबल और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली car बन गई थी शायद इसीलिए लोगों ने इस car को इतना ज्यादा पसंद किया।

2. L OEUF micro car  

इसके बाद दोस्तों अजीबोगरीब cars की इस लिस्ट में सेकंड नंबर बाकी है L OEUF electric egg car यहां एक माइक्रो इलेक्ट्रिक egg car मतलब अंडा कार थी।  to बात है दोस्तों सन 1942 की जब दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था उस समय लोगों के पास इधर से उधर जाने के लिए ज्यादातर साइकिल ही हुआ करती थी। फ्यूल का काफी ज्यादा क्राइसिस चल रहा था, इस समस्या से निपटने के लिए इस इलेक्ट्रिक कर काआविष्कार किया गया था।

दुनिया के 5 अजीबो-गरीब कार अविष्कार , क्या अपने अंडा कार देखी है ?

इस माइक्रो कार में 12 बोल्ट की पांच बैटरी लगाई गई थी जो की एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देती थी।

3. Peel P50 कार

इसके बाद तीसरे नंबर पर आती है Peel P50 इस कार को 1962 से लेकर 1965 तक Peel engineering company द्वारा बनाया गया था और यह car दुनिया की सबसे छोटी माइक्रो car है इसकी वजह से इसको गिनीज वर्ल्ड और रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है। इस कार में आराम से एक आदमी बैठकर ट्रैवल कर सकता था 49 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस कार में मिलता था। और बिना रिवर्स गियर के यह कार मिलती थी जब कभी इस car टर्न करने की जरूरत पड़ती थी तो उसको हाथ से उठाकर घूमना पड़ता था। 60 किलोमीटर पर घंटे की टॉप स्पीड से यह कर भाग सकती थी।

दुनिया के 5 अजीबो-गरीब कार अविष्कार , क्या अपने अंडा कार देखी है ?

4. Genral motor firebird

यहां एक प्रोटोटाइप कर थी जो की जनरल मोटर द्वारा 1953 में बनाई गई थी। देखने में यह कार कम और फाइटर एयरक्राफ्ट ज्यादा लग रहा है तो हां भाई  फाइटर एयरक्राफ्ट से इंस्पायर होकर इस कार को डिजाइन किया गया था। लेकिन कंपनी ने इस कार को प्रोडक्शन करने के इंटेंट से नहीं बनाया था। केवल कंपनी ने इस कार को टेक्नोलॉजी और डिजाइन के एक्सपेरिमेंट के लिए बनाया था।

370 हॉर्सपावर का गैस टरबाइन इंजन इस कार में लगाया गया था। टॉप स्पीड इसकी 160 किलोमीटर पर आवर इसके 1st गियर में रिकॉर्ड की थी लेकिन जैसे ही दूसरा गियर शिफ्ट किया इसके पावरफुल इंजन की वजह से टायर का सड़क के साथ जो ट्रैक्शन होता है वह कम होने लग जाता और यह कार हवा में उठने लगती थी इतना पावरफुल इसका इंजन था।

दुनिया के 5 अजीबो-गरीब कार अविष्कार , क्या अपने अंडा कार देखी है ?

5. KR200 

यहां थ्री व्हीलर बबल टाइप माइक्रो कार , 1955 में इस कार को बनाया गया था ड्राइवर के अलावा दो पैसेंजर इस कार में पीछे सीट पर बैठ सकते थे ,  191 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन इस कार में मिलता था जो की 90 किलोमीटर पर घंटे की स्पीड से दौड़ सकती थी लगेज रखने के लिए इस कर के पीछे रक दिया जाता था।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list