अनंत अम्बानी की शादी की कार की कीमत जानकर आप भी चौंक जांयेंगे ?

इंडिया सबसे आमिर वियक्ति यानि की Mr मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी की शादी के वीडियो क्लिप तो आप लोगो ने सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे , वायरल video clip  में दूल्हे राजा की कार के साथ करीबन 50 करोड़ रूपए की कार्स का काफिला चल रहा था। इन लक्सरी कार को देखकर माइंड सवाल तो जरुर आता है की आखिर इन कार की कीमत कितनी होगी , तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की अनंत अम्बानी की शादी में दिखाई गयी कार  कौन कौन सी है और उनकी  कितनी कीमत है।  

अनंत अम्बानी वेडिंग कार प्राइस

वैसे दोस्तों अंबानी के पास 5, 10 या 50 कार नहीं बल्कि डेढ़ सौ से भी ज्यादा लक्सरी कार  कलेक्शन है अम्बानी हाउस यानि की Antilia में 6 फ्लोर केवल कार पार्किंग के लिए बनाये गए है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबानी परिवार को बड़े-बड़े बिजनेस के साथ लग्जरी कार  का भी काफी ज्यादा शौक है। 

तो अनंत अम्बानी की शादी की वीडियो क्लिप में दिखाई जाने वाली पहली कार है rolls-royce cullinan black badge, अब मुझे कैसे पता की यह कार rolls-royce cullinan black badge ही है तो आप कार के नंबर प्लेट से किसी भी  कार की डिटेल्स निकाल सकते हो। 

अनंत अम्बानी की शादी की कार की कीमत जानकर आप भी चौंक जांयेंगे ?

तो rolls-royce की इस कार की कीमत है 8 करोड़ 20 लाख रूपए एक्सशोरूम , without customisation, रोल्स रॉयस अपने कस्टमर को कार customisation का ऑप्शन देता है यानि की कस्टमर अपने मनपसंद फीचर्स को डलवा सकता है और मॉडिफिकेशन भी करवा सकता है ।  तो ऑब्सेली अम्बानी परिवार की यह कार customise जरूर होगी तो customisation के बाद इस कार की कीमत करीबन 14  करोड़ रूपए बताई जाती है। 

यह भी पढ़े : अमेजिंग फैक्ट अबाउट rolls-royce कार क्या आप जानते है ?

ROLLS ROYCE PHANTOM

इसके बाद दूसरे नंबर पर जो कार है यह ROLLS ROYCE PHANTOM EXTENDED वेरेन्ट, इस कार की कीमत इंडिया में 10 करोड़ 48 लाख से शुरू होती है एक्स शोरूम विदाउट कस्टमाइजेशन, इस कार  को कस्टमाइजेशन करने के बाद इसकी कीमत लगभग 15 करोड रुपए तक पहुंच जाती है। 

अनंत अम्बानी की शादी की कार की कीमत जानकर आप भी चौंक जांयेंगे ?

इसके बाद तीसरे नंबर पर जो कार  है यह है rolls-royce cullinan का स्टैंडर्ड वर्जन, इस कार की कीमत इंडिया में लगभग 7 करोड रुपए से शुरू होती है। rolls-royce की कार्स दुनिया की सबसे लक्सरी में गिनी जाती है। इन कार के अंदर हर एक लग्जरी प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं।  अंबानी परिवार के पास रोल्स-रॉयस की कई सारे कार् है। 

इसके बाद दोस्तों अगली जो कार  उनके कन्वे में देखी गई वह है Range Rover Autobiography, यह करलैंड रोवर की सबसे लग्जरी कार्स में से एक कार्स है। इस कार्  की कीमत इंडिया में शुरू होती है लगभग 3.16 करोड रुपए से एक्स शोरूम।  अंबानी के कार कलेक्शन में लैंड रोवर की कई सारी कार्स  शामिल है। 

अनंत अम्बानी की शादी की कार की कीमत जानकर आप भी चौंक जांयेंगे ?

इसके बाद अगले नंबर पर आती है मर्सिडीज़ GLS 400 4MATIC, इस कार की इंडिया में कीमत शुरू होती है 1.3 करोड रुपए से,  इसके बाद आती है PORSCHE CAYENNE लग्जरी कार  इसकी कीमत इंडिया में शुरू होती है 1.36 करोड रुपए से एक्सशोरूम।

इसके बाद अगली जो कार मर्सिडीज़ S 350D इसकी कीमत इंडिया में करीबन 1.7 करोड रुपए से शुरू होती है।  इसके बाद उनके कार् काफिले में आप देख सकते हो ये MERCEDES-AMG G 63 कार इस कार् की कीमत इंडिया में शुरू होती है 2.45 करोड रुपए। मर्सिडीज़ की यह जी वैगन कार उनके काफिले में ज्यादातर देखी जाती है। 

अनंत अम्बानी की शादी की कार की कीमत जानकर आप भी चौंक जांयेंगे ?

यह तो कुछ ही कार्  है जो की अनंत अंबानी की शादी में देखी गई इनके अलावा अंबानी परिवार के पास दुनिया की हर एक लक्सरी कार है लैंबॉर्गिनी से लेकर रोल्स-रॉयस तक हर एक महंगी और लग्जरी कार्स अंबानी गेराज में शामिल है। इन सभी कार की बड़ी खासियत यह है कि ये कार एडिशनल प्रोटेक्शन के साथ आती है। इन  कार पर बुलेट्स यानी गोलियों, बम्ब ब्लास्ट जैसे हमलो का भी असर नहीं होता। 

तो उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अपना फीडबैक नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें अगर आपको कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हो।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list