TVS ने की नयी apachi racer edition लांच जानिए क्या है कीमत और नए फीचर्स

इंडिया की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी Apache RTR 160 रेसर एडिशन लॉन्च कर दिया है। अगर आप टीवीएस Apache के दीवाने हो तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें हो सकता हैयह बाइक आपके लिए बेस्ट हो तो Apache आरटीआर 160 रेसिंग एडिशन कंपनी ने फाइनली लॉन्च कर दिया है क्या-क्या अपडेट और क्या-क्या बदलाव आपको नई Apache RTR 160 Racing Edition में देखने को मिलेगा और कितनी इस बाइक की कीमत रखी गई है चलिए आगे जानते हैं।

Apache RTR 160 Racing Edition इंजन पावर और परफॉरमेंस

सबसे पहले बात करते हैं Apache RTR 160 Racing Edition के इंजन पावर परफॉर्मेंस के बारे में, तो इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है वही पहले वाला जो Apache RTR 160 में मिलता था वही इंजन इस नई बाइक रेसिंग एडिशन में भी दिया गया है यानी की 159cc का सिंगल सिलेंडर इंजन जो की 16 हॉर्स पावर 8750rpm पर और 13.85nm का टॉक 7000 आरपीएम पर प्रोड्यूस करता है।

Apache RTR 160 Racing Edition बाइक के फीचर्स

एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सपोर्ट्स ब्लूटूथ कनेक्ट एक्टिविटी, थ्री राइडिंग मोड, स्पोर्ट्स, अर्बन एंड रेन दिए गए है। इस बाइक में दो नए कलर ऐड किए गए हैं unique Matt Black colour और रेड इंस्पायर्ड ग्राफिक्स तो ओवरऑल इस नई Apache RTR 160 Racing Edition में कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं बाकी मैकेनिक कोई भी बड़ा चेंज नहीं देखने को मिला।

TVS ने की नयी apachi racer edition लांच जानिए क्या है कीमत और नए फीचर्स

Apache RTR 160 Racing Edition की कीमत

कीमत की बात करें तो Apache RTR 160 Racing Edition बाइक की कीमत 1 लाख 30 हजार रखी गई है एक्स शोरूम जो कि लगभग 15000 ज्यादा है Apache RTR 160 स्टैंडर्ड वेरेन्ट से।

overall conclusion

ओवरऑल देखा जाए तो दोस्तों केवल इस बाइक के लुक्स डिजाइन में कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं बाकी इंटरनल इंजन, गियरबॉक्स या फिर किसी भी मैकेनिकल कोई भी बदलाव इस बाइक में नहीं किया गया है। वही पावर, वही टॉर्क आपको इस बाइक में मिलता है जो की अपाची आरटीआर 160 के स्टैंडर्ड मॉडल में मिलता है। बस थोड़ा बढ़िया इसका लुक्स बना दिया गया है।

इस बाइक के बॉडी पर नया फैब्रिक डिजाइन आपको देखने को मिलेगा, फ्यूल टैंक साइड में भी नया स्टाइलिश टाइप का डिजाइन अपडेट किया गया है। बाकी एलॉय व्हील में रेड कलर के एलॉय व्हील का ऑप्शन इस बाइक में दिया गया है तो अगर आपको इस बाइक में स्टाइलिश लुक्स चाहिए तो आप इसको खरीद सकते हो बाकी अगर आप थोड़ा बहुत पैसे बचाना चाहते हो तो आप अपाची का स्टैंडर्ड मॉडल ही खरीदना चाहिए।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list