कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट टॉप 5 बाइक और स्कूटर 2024 में under 1 lakh

अगर आपका बजट ₹1 लाख रूपए  तक है और आपको एक स्पोर्टी, गुड लुकिंग और  स्टाइलिश स्कूटी या फिर बाइक चाहिए । आपको अच्छी स्टाइलिश बाइक और स्कूटर चाहिए क्यूंकि आप एक कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट और या फिर आपको ऑफिस जाने के लिए चाहिए तो एक लाख के बजट प्राइस में भारत में कौन-कौन सी स्कूटर और बाइक उपलब्ध है जिनमे में अच्छा खासा स्टाइलिश डिजाइन मिलता हो , रिलायबल इंजन, बढ़िया पावर परफॉर्मेंस मिलती हो और जेब खाली करने वाली भी ना हो यानि की माइलेज भी अच्छा मिलता हो। 

तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े आपको हम पांच ऐसे बाइक और स्कूटर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो काफी रिलायबल है जिनमे अच्छा खासा लुक्स और स्टाइलिश डिजाइन मिलता है। आप इनमें से कोई एक स्कूटर और बाइक अपने लिए चुन सकते हो और यह आपके कॉलेज जाने और ऑफिस जाने के लिए सबसे बेहतर स्कूटर और बाइक है। 

1. TVS Raider 125 (प्राइस 97 लाख )

अगर आपको टीवीएस की अपाची बाइक अच्छी लगती है तो उसी का मिनी वर्जन टीवीएस राइडर 125 बाइक कंपनी ने स्पेशली उन लोगों के लिए लांच किया है जिनका बजट एक लाख रुपए तक है। इस बाइक की कीमत शुरू होती है 97 हजार  से एक्सशोरूम,  चार अलग-अलग वेरिएंट और 11 कलर कंपनी इस बाइक में ऑफर करती है इसके टॉप मॉडल कीमत 1 लाख 7 हजार रुपए तक जाती है। 

1 लाख की प्राइस में कंपनी इस बाइक में मॉडर्न और स्टाइलिश डिजाइन देती है। फ्रंट में आपको एलईडी हेडलाइट के साथ DRL मिलते है, स्प्लिट स्टाइल सैडल, बॉडी मैचिंग कलर का cowl और फ्रंट फेंडर मिलता है। इसके अलावा 5 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्पले, आइडियल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम सिस्टम, राइडिंग के लिए अलग  eco और power मोड इस बाइक में मिलता है। 

124.8 सीसी का इंजन इस बाइक में मिलता है माइलेज 56 kmpl का इस बाइक में कंपनी क्लेम करती है। ट्रांसमिशन सिस्टम में फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स इसमें दिया गया है। 10 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी इसमें मिलती है। ओवरऑल बढ़िया लुक्स डिजाइन के साथ अच्छा माइलेज भी इस बाइक में देखने को मिलता है।

best bike for collage studnet

2. Bajaj Pulsar 125 बाइक कीमत शुरू 85 हजार से

बजाज की पल्सर 125 बाइक 1 लाख के बजट प्राइस में मिलती है।  इस बाइक को स्पेशली कॉलेज गोइंग स्टूडेंट और ऑफिस जाने वाले यंग लड़कों के लिए कंपनी ने इस बाइक को डिजाइन किया है बजाज पल्सर 150 के जैसा ही डिजाइन इस बाइक में मिलता है तो अगर आप बजाज पल्सर 150 के दीवाने हो तो यह बाइक भी आपको निराश नहीं करेगी। 

बजाज 125 बाइक कीमत शुरू होती है 85, 704 हजार से इसमें 5 अलग अलग वेरेन्ट और 8 कलर ऑप्शन मिलता है इसकी टॉप वेरेन्ट की कीमत जाती है लगभग 96 हजार रूपए तक।  बजाज पल्सर 125 में 124.4cc का BS6 इंजन मिलता है जो 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, बजाज पल्सर 125 दोनों पहियों के लिए कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट टॉप 5 बाइक और स्कूटर 2024 में under 1 lakh

3. Bajaj Pulsar NS125 (कीमत 1 लाख )

बजाज पल्सर 125 का मॉर्डन अपडेटेड वर्शन है बजाज पल्सर NS125, अगर आप प्लसर NS200 के दीवाने हो तो यह बाइक आपके लिए इसमें भी कंपनी ने वही NS200 बाइक वाला डिज़ाइन देने की कोशिश की गयी है। स्पोर्टी और मॉडर्न डिज़ाइन इस बाइक में मिलता है जो काफी कूल देखने में लगता है। 2 वेरेन्ट और 4 कलर ऑप्शन इस बाइक में मिलता है। इस बाइक में 124.45cc का bs6 इंजन इस बाइक में मिलता है जो 11.8 bhp की पावर और 11nm का टार्क देता है। 5 स्पीड गियर बॉक्स इस बाइक में कंपनी देती है।

फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक मिलता। बजाज पल्सर NS125 के दोनों पहियों की कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, रेव काउंटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी इस बाइक में मिलता है। इस बाइक में कॉल और एसएमएस नोटिफिकेशन का फंक्शन भी मिलता है इसके साथ ही, NS125 में USB चार्जिंग पोर्ट और फुल-एलईडी हेडलैंप और टेललैंप अदि मिलता है।

कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट टॉप 5 बाइक और स्कूटर 2024 में under 1 lakh

4. TVS Ntorq 125 (कीमत 87 283)

अगर आपको एक स्कूटर पसंद है तो आपके लिए 1 लाख के बजट में सबसे अच्छा स्कूटर है टीवीएस का एंटार्क 125 रहेगा, अलग-अलग वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन इस स्कूटर में कंपनी देती है 124.8 सीसी का bs6 इंजन इसमें दिया गया है जो की 9.1bhp की पावर और 10.5 एमएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। टीवीएस एंटॉरक 125 कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।

प्रीमियम और स्टाइलिश लुक्स और डिज़ाइन इस स्कूटर में मिलता है इसकी कीमत शुरू होती है 87 हजर रुपए से और इसके टॉप वैरियंट कीमत जाती है लगभग ₹1 लाख रूपए तक।

कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट के लिए बेस्ट टॉप 5 बाइक और स्कूटर 2024 में under 1 lakh

5. Honda Activa 125 स्कूटर

होंडा एक्टिवा स्कूटी इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है इसका 125 एडिशन आप 82 हजार की प्राइस में खरीद सकते हो। इसमें कंपनी चार वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन देता है होंडा एक्टिवा में 124 सीसी का bs6 इंजन मिलता है 8.19bhp की पावर और 10.4 एमएम का टॉर्क इस स्कूटर में मिलता है। आगे आपको डिस्क ब्रेक और पीछे आपको ड्रम ब्रेक होंडा एक्टिवा में कंपनी देती है। इसके अलावा कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी इस स्कूटर में मिलता है काफी बढ़िया लुक्स और डिजाइन इसमें देखने को मिलता है तो अगर आपका बजट ₹1 लाख रूपए तक है तो आप इस होंडा एक्टिवा 125 को खरीद सकते हो।

उम्मीद है आपको इनमें से कोई एक बाइक और स्कूटर जरूर पसंद आया होगा आप कौन सा स्कूटर और बाइक खरीदना चाहते हो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और अगर आपकी कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हो हम आपके सवालों का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list