परिवार के लिए 5 से 7 सीटर कार – ये है top 5 Femily car under 15 लाख

अगर आप भी एक 5 to 7 seater affordable safest family car देख रहे हो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए हैं। अब आपको एक family car चाहिऐ तो car 5 to 7 seater तो होनी ही चाहिए इसके बाद बात आती है femily की तो car safety के मामले मे highest safety rating वाली कार होनी चाहिए ओर affordable होनी चाहिए ताकि एक middle class person भी खरीद सके।

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको टॉप फाइव फैमिली कार के बारे में बताने वाले हैं जो इंडिया की सबसे हाई सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है और 5 to 7 सीटर car हैं और इन car की कीमत 5 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक हैं। तो इन सभी car के बारे मे जानने के लिए इस पोस्ट के last तक बने रहे। शुरुआत करेंगे 7 seater or lower price से तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर प़र आती हैं। रीनॉल्ट triber कार

1. Renault Triber

यह कार एक low budget 7 seater segment car है । इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख रुपये से ex showroom और top model की कीमत 9 lakh रुपये तक जाती है। इस कार में आपको फैमिली के लिए बढ़िया कंफर्टेबल 7 सीट मिल जाती है इसलिए इस car को इंडिया की मिनी इनोवा भी कहा जाता है । Global NCAP ने इस कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है जो की ठीक ठाक है। इस कार की mileage की बात करे तो इसमें आपको 15 से 18kmpl का माइलेज मिल जाएगा । इस कार में केवल आपको पेट्रोल engine मिलता।

परिवार के लिए 5 से 7 सीटर कार - ये है top 5 Femily car under 15 लाख

2. Maruti ertiga कार

इसके बाद इस लिस्ट में आती है मारुति अर्टिगा इस कार भी कीमत शुरू होती है 8 लाख ₹70 हज़ार से एक्स शोरूम और टॉप मॉडल कीमत जाती है 13 लाख rupay तक। इस कार में आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों engine ऑप्शन मिलते हैं । माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन में आपको 20kmpl और सीएनजी में आपको 27 km/kg का माइलेज मिलता है। सेफ्टी के मामले में इस कार को ग्लोबल NCAP ने 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है जो की एक एवरेज सेफ्टी रेटिंग है लेकिन इस CAR को हमने इस लिस्ट में इसलिए शामिल किया क्योंकि यह car काफी ज्यादा पॉपुलर है log इसको पसन्द करते हैं। इसी कारण मारुति इस car की हर महीने 10 से 15000 unit sell करती हैं। 

परिवार के लिए 5 से 7 सीटर कार - ये है top 5 Femily car under 15 लाख

3. Scropio N और Classic

इसके बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है महिंद्रा की स्कॉर्पियो कार। यह india में काफ़ी popular हैं इसका एक अलग ही bhokal इंडिया में चलता है छोटे से लेकर बड़े मंत्री संतरी सभी को स्कॉर्पियो का ही ज्यादा शौक रहता है । स्कॉर्पियो में आपको दो मॉडल स्कॉर्पियो N और क्लासिक मिलता है। स्कॉर्पियो car की कीमत इंडिया में लगभग 13 लाख 60 हज़ार में शुरू होती है और इसमें स्कॉर्पियो n के top model कि कीमत 24 लाख तक जाती हैं और scropio classic ले top model की कीमत 17 लाख रुपये तक है। यह कार भी एक 7 सीटर femily car है।

स्कॉर्पियो क्लासिक आपको केवल डीजल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम में मिलती है । वही Scorpio n मैं आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं साथ में आपको manual और ऑटोमेटिक gear box ट्रांसमिशन सिस्टम का ऑप्शन मिलता है । स्कॉर्पियो एंड इसका लेटेस्ट updated मॉडल है इसकी वजह से इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट बैक कैमरा आदि कई एडवांस फीचर मिल जाते हैं । Scorpio n को ग्लोबल NCAP ने 5 star safety rating दी हैं जो कि excellent हैं safety के मामले में भी। माइलेज आपको इस कार में 15 से 17 kmpl का आराम से मिल जाएगा ।

4. इसके बाद अगले नंबर आती है kia carens

यह कार अभी हाल ही मे लॉन्च की गयी है यह भी एक सेवन सीटर कर है । इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख ₹50 हज़ार से शुरू है वही इसकी टॉप मॉडल की कीमत 19 लाख रुपए तक है । इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन मिलता है इसके अलावा आपको ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम का option मिल जाएगा । ग्लोबल NCAP ने इसको 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दिया है जो की एवरेज हैं।

अगर आपकी एक छोटी फैमिली जिसमें चार से पांच मेंबर हैं तो आपके लिए एक फाइव सीटर कर सबसे बेस्ट रहेगी। इस सेगमेंट में हमने ज्यादातर टाटा कंपनी की car को सेलेक्ट किया है क्योंकि टाटा का भरोसा है भाई देश की कंपनी है और सेफ्टी के मामले टाटा number 1 पर तो रहता ही है आपको बताइए ज्यादा 

5 सीटर कार सेगमेंट में सबसे पहले नंबर पर आती है टाटा कंपनी की punch car

इस कार की कीमत शुरू होती है 6 लाख ₹13 हज़ार से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 10 लाख ₹20 हज़ार रुपये तक… इस कार में आपको पेट्रोल और cng दोनों engine ऑप्शन मिलता है ट्रांसमिशन सिस्टम में आपको दोनों manual और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है । माइलेज इस कार में पेट्रोल वेरिएंट में आपको 18kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट में आपको 26kgpl मिल जाता है । सेफ्टी के मामले में यह कार ग्लोबल NCAP से फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त करने वाली car है ।

टाटा की अल्टोस कार

यह भी एक फाइव सीटर car हैं इस car की कीमत शुरू होती है 6.60 हजार से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 10 लाख 80 हजार रुपए तक। इस car में आपको पेट्रोल डीजल और सीएनजी तीनों engine ऑप्शन मिलते हैं । माइलेज की बात करें तो इस car में आपको पेट्रोल डीजल में 19 kmpl और वही सीएनजी वाले मॉडल में आपको 26 kgpl का माइलेज देखने को मिलेगा । सेफ्टी के मामले में इस कार को भी ग्लोबल NCAP ने फाइव स्टार रेटिंग दी है ।

फाइव सीटर सेगमेंट सबसे सस्ती car tata tiago

इस car की कीमत शुरू होती है 5.66 हज़ार rupay से और इसकी टॉप मॉडल की कीमत 8 लाख 90 हज़ार तक जाती है यहां भी एक फाइव सीटर कर है और इसमें भी आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंजन ऑप्शन मिलता है बात करें इसका की माइलेज की तो पेट्रोल वाले varient में आपको 19 kmpl और सीएनजी वाले वेरिएंट में आपको 26 सीपीएल का माइलेज मिल जाएगा । ग्लोबल एनसीएपी ने इस कर को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है जो की काफी सही है ।

टाटा नेक्सॉन

इस कार की कीमत शुरू होती है 8.15 हज़ार से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 15 लाख 80 हजार रुपए तक है। इस कर में आपको पेट्रोल डीजल और सीएनजी तीनों फ्यूल ऑप्शन मिलता है । माइलेज आपको पेट्रोल इंजन में 17 kmpl और वही सीएनजी वाले varient में आपको 26kmpl पर लीटर का मिल जाता है । सेफ्टी के मामले में इस car को ग्लोबल NCAP ने फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग दी हैं। टाटा की किसी भी car में आपको सेफ्टी में कोई भी कंप्रोमाइज नहीं मिलेगा यह तो बात पक्की है।

हमने आपको उन्हें कर के बारे में बताया जो की हाईएस्ट सेफ्टी रेटिंग वाली है और जिनको ज्यादा लोगों ने पसंद किया है । तो आई होप आपको कोई गाड़ी मिल चुकी होगी अगर आपको कोई डाउट है किसी तरह का सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हो हम आपके सवाल को जरूर जवाब देने की कोशिश करेंगे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list