इलेक्ट्रिक कार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का फ्यूचर है जिस तरह से पॉल्यूशन बढ़ रहा है ग्लोबल वार्मिंग का खतरा हमारी धरती पर बढ़ रहा है उस हिसाब से हमें जल्दी से जल्दी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ मूव करना चाहिए और इसके लिए हमारी सरकार या फिर दुनिया के अलग-अलग देश सभी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।
जल्द से जल्दी पेट्रोल डीजल से चलने वाली cars का उपयोग कम किया जाए और इलेक्ट्रिक cars को बढ़ावा दिया जाए हमारा देश भारत भी इस पहल में पूरी कोशिश में लगा हुआ है इसलिए चार-पांच सालों से इलेक्ट्रिक कार का इंडिया में काफीअच्छा ग्रोथ देखने को मिला है आने वाले सालों में यह ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ाने वाली है। भारत में इलेक्ट्रिक कार की कीमत कम से कम करने में कंपनियों पूरा जोर लगा रही है और बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों से परेशान लोग भी कोई कार खरीदने से पहले इलेक्ट्रिक कर के बारे में जरूर सोच विचार करते हैं। तो अगर आपको भी एक इलेक्ट्रिक कार खरीदनी है और आपका बजट ₹10 लाख रूपये तक है। तो आपके लिए इंडिया में कौन-कौन सी कार है जो कि आप खरीद सकते हो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं।
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार इन इंडिया अंडर 10 लाख
1. MG Comet EV कार
एमजी की यह एक इलेक्ट्रिक कार है और इसकी कीमत ₹7 लाख से शुरू होती है और इस कार के टॉप वैरियंट की कीमत 9 लाख 53 हजार रुपए तक जाती है इस कार में चार लोग आसानी से ट्रेवल कर सकते हैं।
MG Comet EV बैटरी पैक और रेंज
इस कार में 17.3kwh की बैट्री पैक मिलती है और कंपनी क्लेम करती है कि यहां बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें दो चार्जर ऑप्शन मिलता है 7.4 किलोवाट AC चार्जर यहां 3.5 घंटे में जीरो से हंड्रेड परसेंट इस कार को चार्ज करता है दूसरा मिलता है 3.3 किलोवाट AC चार्जर यहां 7 घंटे में 0 से 100% तक इस कार की बैटरी को चार्ज करता है।
इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले, कनेक्ट कार tech और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स इस कार में कंपनी देती है।
परिवार के लिए 5 से 7 सीटर कार – ये है top 5 Femily car under 15 लाख
टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार
टाटा कंपनी की टाटा टियागो इलेक्ट्रिक इसकी कीमत शुरू होती है 7 लाख 99 हजार रुपए से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 11 लाख 19 हजार रूपए तक। काफी बढ़िया लुक्स डिजाइन इस कार में मिलता है टाटा टियागो इसके चार अलग-अलग वेरिएंट कंपनी ऑफर करती है। फीचर्स के बारे में बात करें तो 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हरमन का म्यूजिक ऑडियो सिस्टम, hight एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और भी कई सारे उपयोगी फीचर्स इस कार में देखने को मिल जाएंगे सेफ्टी के मामले में इस कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
इस कार के बैट्री पैक पावर ट्रेन और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो दो बैट्री पैक ऑप्शन कंपनी ऑफर करती है। 19.02 kwh यह 250 km का रेंज देती है और दूसरा है 24kwh यह 315 किलोमीटर पर चार्ज का रेंज देता है। यह कार फास्ट चार्जर की मदद से 10 से 80% मात्र 1 घंटे में चार्ज हो जाती है वही स्लो चार्जर से यह कार 5 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार एक माइक्रो SUV कार है इसकी कीमत शुरू होती है 10 लाख 99 हजार रुपए से और इसकी टॉप मॉडल की में जाती है 15 लाख 49 हजार तक एक्स शोरूम। टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में पांच अलग-अलग वेरिएंट कंपनी ऑफर करती है इसके अलावा पांच कलर ऑप्शन इस कारमें मिलते हैं।
5 सीटर यह कार है आराम से पांच लोग इस कार में कंफर्ट ट्रैवल कर सकते हैं। 25kwh ओर 35kwh की दो बैटरी पैक इस कार में मिलता है। रेंज की बात करें तो 315 किलोमीटर और 421 किलोमीटर का रेंज कंपनी क्लेम करती है। यह कार स्लो चार्जर से 7 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है वहीं फास्ट चार्जर से यह कार 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार फीचर्स
इस कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले ,एयर प्यूरीफायर, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, सनरूफ भी इस कार के टॉप मॉडल में मिलता है।
सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे और भी कई सारे फीचर्स इस कार में मिलते हैं।
तो दोस्तों यह तीन इलेक्ट्रिक कार ही इंडिया में है जो की लाख रुपए तक के प्राइस में आती है इनमें से कौन सी कार आप खरीदना चाहते हो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें अगर आपका कोई सवाल है नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़े : कार के लिए बेस्ट perfume air freshener रिव्यु हिंदी
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग Car Podcast.in का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम ऑटो टेक्नोलॉजी, कार बाइक रिव्यु , नयी ताजी न्यूज़ अपडेट और ऑटो टेक से सम्बंधित जानकारी आप लोगो तक पहुंचने की कोशिश करते है।