ये है 2024 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप 10 लिस्ट

अगर आप एक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत नहीं है हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानकारी देने वाले हैं। टॉप टेन कार जो की 2024 में लोगों की सबसे ज्यादा पसंदीदा कार बनी हुई है। इनमें से कोई एक कार आप आंख बंद करके खरीद सकते हो।  क्योंकि जो कार मार्केट में सबसे ज्यादा बिक रही है लोग उसे पसंद कर रहे हैं इसका मतलब है कि वह कार वैल्यू फॉर मनी है और लोगों की जरूरत को पूरा करती है। तो चलिए नजर डालते हैं इंडिया की मोस्ट सेलिंग टॉप 10 कार लिस्ट :

1. टाटा पंच माइक्रो SUV कार

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है टाटा कंपनी की पंच कार, यह एक माइक्रो माइक्रो suv कार है।  यह कार जनवरी 2024 से जुलाई 2024 के डेटा अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में अंडर टॉप 3 नंबर पर रही है।  मार्च अप्रैल और मई 2024 में यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाले कार की लिस्ट में नंबर वन पर सही है। 

हर महीने 15 से 20 हजार यूनिट इस कार की बिक जाती है। इस कार के पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण है इसकी अफॉर्डेबल प्राइस रेट जी हां इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख 13 हजार रुपए से इस कीमत में काफी बढ़िया लुक्स डिजाइन और इंटीरियर में ढेर सारे फीचर्स इस कार में मिलते हैं। बाकी टाटा की कार सेफ्टी के मामले में हमेशा नंबर one  पर रहती है यानी कि इस कार को भी फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। 

ये है 2024 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप 10 लिस्ट

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक कार

सेकंड नंबर पर है मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार यह एक हैचबैक कार है और इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसकी कीमत शुरू होती है 6 लाख 49 हजार से इस कीमत रेंज में अट्रैक्टिव डिजाइन इस कार में मिलता है। इंटीरियर में भी काफी प्रीमियम ड्राइवर केबिन डैशबोर्ड इस कार में कंपनी देती है। रिलायबल इंजन के साथ यह कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में हमेशा अंडर टॉप फाइव पर रहती है। 

ये है 2024 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप 10 लिस्ट

3. मारुति सुजुकी wagon r

अगले थर्ड नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की wagon r इसकी कीमत 5 लाख 55 हजार शोरूम कीमत शुरू होती है।  इस कीमत रेंज में इस कार में रिलायबल इंजन और सभी जरूरी फीचर्स मिलते हैं देखने में भी यह कार काफी बढ़िया लगती है। एक छोटी फैमिली के लिए और कम बजट में यह कार सबसे बेस्ट है। 

4. हुंडई की क्रेटा SUV कार

इसके बाद 4th नंबर पर आती है हुंडई की क्रेटा, अगर आपको एक बड़ी साइज की suv  कार चाहिए जिसमें बढ़िया डिजाइन मिले और ढेर सारे फीचर्स मिले तो यह कार केवल आपके लिए है। हुंडई की क्रेटा कार 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली suv कार है। एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा कार लोगों की पसंदीदा कार बनी हुई है। अब हो भी क्यों ना इस कार  में जबरदस्त लुक्स डिजाइन मिलता है और इंटीरियर में फुली फीचर लोडेड केविन डैशबोर्ड मिलता है। एक एसयूवी कार होने के नाते इस कार  में पावरफुल इंजन कंपनी देती है इसकी कीमत शुरू होती है 11 लाख रुपए से .

ये है 2024 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप 10 लिस्ट

5. मारुति सुजुकी डिजायर कार

अगले 5th नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की डिजायर कार, अगर आपको सेडान कार का शौक है तो यह कार केवल आपके लिए है। मस्त लुक्स और डिजाइन के साथ सभी जरूरी फीचर्स इस कार में मिलते हैं कीमत शुरू होती है 6 लाख 57 से काफी माडर्न स्टाइलिश डिजाइन किस कार में देखने को मिलता है। एक छोटी फैमिली के लिए यह कार सबसे बेस्ट है। 

6. मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक

अगले नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारबलेनो। यह एक हैचबैक कार है और इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है काफी प्रीमियम लुक्स और डिजाइन इस कार में मिलता है। बलेनो हैचबैक सेगमेंट में लोगों की पसंदीदा कार है। इस की कीमत शुरू होती है 6 लाख 66 हजार रूपए  एक्स शोरूम। 

ये है 2024 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप 10 लिस्ट

7. मारुति सुजुकी ब्रेज़्ज़ा SUV

अगले सातवीं नंबर पर जो कार है उसका नाम है मारुति सुजुकी ब्रेजा यह भी suv सेगमेंट में काफी पॉपुलर कार है। काफी गुड लुकिंग डिजाइन इस कार में मिलता है और इंटीरियर में भी फूली फीचर लोडेड केविन डैशबोर्ड मिलता है। पावरफुल इंजन इस कार में देखने को मिलता है इसकी कीमत शुरू होती है 8 लाख 34 हजार से। 

8. मारुति सुजुकी एर्टिगा 7 सीटर कार

अब अगर आपको एक फैमिली पर्पस के लिए सेवन सीटर कार चाहिए तो अगली कार केवल आपके लिए है इसका नाम है मारुति सुजुकी एर्टिगा। यह एक सेवन सीटर muv कार है इसकी कीमत शुरू होती है 8 लाख 69 हजार रूपए  से 7 सीटर कार सीमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार के अंदर आप सात लोगों की सवारी लेकर जा सकते हो साथ में ढेर सारा सामान भी लोड करके ले जा सकते हो। अगर आप टैक्सी परपस से एक कार ढूंढ रहे हो तो यह कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है।

ये है 2024 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप 10 लिस्ट

9. महिंद्रा स्कार्पियो कार

नाइंथ नंबर पर आती है दबंग और माफिया लोगों की पसंदीदा कार स्कॉर्पियो। इस कार  में दो अलग-अलग मॉडल मिलते हैं और यह कार भी 5 टू 7  सीटर कार है तो अगर आपके फैमिली पर्पस के लिए एक बढ़िया लुक्स और डिजाइन पावरफुल इंजन वाली कार चाहिए तो महिंद्रा की स्कॉर्पियो आप खरीद सकते हो। स्कॉर्पियो कार इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है इस कार को पब्लिक से लेकर पुलिस और इंडियन आर्मी तक यूज़  करती है। इस कार की कीमत शुरू होती है 13 लाख 62 हजार रूपए से। 

ये है 2024 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार टॉप 10 लिस्ट

10. टाटा नेक्सॉन sUV

भारत में बिकने वाली टॉप टेन कार की लिस्ट में दसवीं नंबर पर है टाटा की नेक्सॉन। जबरदस्त लुक्स डिजाइन और फूली फीचर लोडिंग इस कार की कीमत शुरू होती है मात्र ₹8 लाख  से अगर आपका बजट अंडर 10 लाख है।  तो यह कार सबसे बेस्ट है। अंडर 10 लाख सेगमेंट में यह कार सबसे ज्यादा बिकती है। इस कार में सभी मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं बाकी सेफ्टी के मामले में टाटा की कार की हमेशा चर्चा होते रहते हैं। इस कार को भी सेफ्टी क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। 

तो यह है भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट इन कार में से आपकी कौन सी कार सबसे फेवरेट है या फिर किस कार को आप खरीदना चाहते हो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें अगर आपकी कोई सवाल है कार बाइक या किसी भी प्रकार का तो आप हमें पूछ सकते हो हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list