बाइक reserve और कार्बोरेटर में कितना पेट्रोल होता है?

अक्सर बाइक से ड्राइव करते समय जब कभी अचानक से बाइक का तेल खत्म हो जाता है उसके बाद पेट्रोल पंप तक ले जाने के लिए बाइक के कार्बोरेटर और फ्यूल टैंक में कुछ तेल रिजर्व में रखा जाता है और रिजर्व को ऑन करने के लिए बाइक के कार्बोरेटर में रिजर्व का स्विच दिया जाता है। अब जब भी आपकी बाइक का तेल अचानक से खत्म होता है उसके बाद अगर आप रिजर्व का स्विच ऑन करते हो तो उसके बाद आप अपनी बाइक को नजदीकी पेट्रोल पंप तक लेकर जा सकते हो यहां काफी कमाल का फीचर्स बाइक में दिया जाता है और यह काफी ज्यादा हेल्प करता है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की एक बाइक के फ्यूल टैंक में कितना पेट्रोल फ्यूल रिजर्व रहता है और कार्बोरेटर में कितना पेट्रोल रहता है यह जानकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि अगर आपकी बाइक में भी कभी अचानक से फ्यूल खत्म हो जाए तो रिजर्वेशन में आप कितनी देर तक बाइक को चला सकते हो तो जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

बाइक के कार्बोरेटर में कितना पेट्रोल होता है?

सबसे पहले बात करते हैं बाइक के कार्बोरेटर में कितना फ्यूल यानि की पेट्रोल रहता है तो बाइक की कार्बोरेटर में लगभग 30 से 40 ml पेट्रोल रहता है कार्बोरेटर में कितना फ्यूल रहता है यह अलग-अलग कंपनी की बाइक पर फिर निर्भर करता है और किस प्रकार का कार्बोरेटर बाइक में यूज़ किया जा रहा है इस बात पर भी या डिपेंड करता है। लेकिन ज़्यदातर 30 से 40 ml फ्यूल बाइक के कार्बोरेटर में रहता है।

बाइक के फ्यूल टैंक में कितना पेट्रोल रिजर्वेशन रहता है ?

बाइक के फ्यूल टैंक में टोटल फ्यूल टैंक कैपेसिटी के लगभग 10 से 15% फ्यूल रिजर्वेशन में रहता है यानी कि अगर आपकी बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है तो आपकी बाइक में 1 लीटर फ्यूल रिजर्वेशन में रहेगा। यह अलग-अलग कंपनी की बाइक पर भी निर्भर करता है किसी कंपनी की बाइक में 1 लीटर से कम भी फ्यूल रिजर्व में रहता है। लेकिन ज़्यदातर बाइक में 10 से 15 परसेंट फ्यूल रिजर्वेशन में रहता है तो अगर आपकी बाइक में अचानक फ्यूल खत्म हो जाता है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं आप आराम से आसपास के पेट्रोल पंप तक जा सकते हो।

बाइक रिजर्व मोड में कितना किलोमीटर चल सकती है।

बाइक रिजर्व मोड में लगभग 20 से 40 किलोमीटर तक चल सकती है यहां डिपेंड करता है की बाइक में कितना रिजर्वेशन फ्यूल कैपेसिटी दी गई है ज्यादातर बाइक में एक लिटर रिजर्वेशन फ्यूल यानी कि पेट्रोल रहता है। अगर आपकी बाइक की फ्यूल टैंक बड़ी है तो हो सकता है उसमें 2 लीटर फ्यूल रिजर्वेशन में रखा गया हो। यह आपकी बाइक के साथ मिलने वाले मैन्युअल कार्ड में मेंशन किया गया होगा आप मैन्युअल पढ़कर पता कर सकते हैं कि आपकी बाइक में कितना फ्यूल रिजर्वेशन में रहता है। ज्यादातर बाइक में 10 से 15 परसेंट फ्यूल रिजर्वेशन में रहता है तो अगर आपकी बाइक कभी अचानक से फ्यूल खत्म हो जाता है तो आप अपनी बाइक को नजदीकी पेट्रोल पंप तक लेकर जा सकते हो जो की 20 से 40, 50 किलोमीटर के दायरे में हो।

motorcycle fuel switch on, off reserve direction

बाइक के कार्बोरेटर वाल्व में फ्यूल ऑन ऑफ और रिजर्वेशन में डालने के लिए एक स्विच दिया जाता है। तो कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं इसकी डायरेक्शन को लेकर इसमें तीन अलग अलग मोड डिरेक्शन होते किस डायरेक्शन में फ्यूल ऑन होता है किस डायरेक्शन ऑफ होता है और किस डायरेक्शन में यह स्विच रिजर्वेशन में डालते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं स्विच की पोजीशन के बारे में –

motorcycle fuel switch off direction

अगर स्विच की डायरेक्शन इस तरह से है तो इसका मतलब है बाइक का फ्यूल ऑफ है मतलब इंजन में फ्यूल नहीं पहुंच रहा है। जब भी आप अपनी बाइक को लम्बे समय के नहीं चलाये तब इसको ऑफ में रखे।

motorcycle fuel switch off direction

motorcycle fuel switch On direction

जब आपके कार्बोरेटर स्विच की डायरेक्शन इस तरह से हो तो इसका मतलब है फ्यूल ऑन है टंकी से इंजन तक फ्यूल पहुंच रहा है।

motorcycle fuel switch On  direction

motorcycle fuel switch reservation direction

बाइक ड्राइविंग करते समय जब भी आपकी बाइक का फ्यूल खत्म हो जाए तो उस समय आप इस स्विच को रिजर्वेशन मोड में डालकर आसपास नज़दीकी पेट्रोल पंप तक अपनी बाइक को ले जा सकते हो। रिजर्वेशन ऑन करने के लिए स्विच को इस डायरेक्शन में रखें।

motorcycle fuel switch reservation  direction

आपको यह जानकारी कैसे लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर लिखें अगर आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

  • References : Deferent Online Sources
  • Image Source : heromotocorp.com  (Image Used Only Information Purpose )

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list