पालक झपकते ही फुर हो जाती है यह कार मात्र 2 सेकंड में 100 की स्पीड , bugatti tourbillon

यह कार जीरो से हंड्रेड किलोमीटर पर आवर की स्पीड मात्र 2 सेकंड में, यानि की आपकेपालक झपकते ही यह 100 की स्पीड क्रॉस कर देती है इतनी फ़ास्ट ये कार है। यह है बुगाटी टूरबिलन हाइपर सुपर स्पोर्ट्सकार,  शायद टूरबिलन यह नाम आपने पहली बार सुना होगा।

 bugatti tourbillon  fastest car in world

अगर आप भी मेरी तरह सुपर लग्जरी कार्स के दीवाने हो तो आपने बुगाटी कंपनी  का नाम तो आपने जरूर सुना होगा और बुगती की चिरॉन के बारे में भी आप जरुर जानते होंगे। बुग्गाटी चिरॉन कुछ सालों पहले इस कार को दुनिया की सबसे तेज और हाई स्पीड के लिए जाना जाता था, लेकिन आज के टाइम में दूसरी कंपनी की करें सबसे तेज और टॉप स्पीड के लिए बुगाती चिरॉन से आगे है।

बुगाती चिरॉन की टॉप स्पीड 490 किलोमीटर पर आवर रिकॉर्ड की गई थी और और जीरो से हंड्रेड की स्पीड बुगाती चिरॉन मात्रा 2.4 सेकंड में क्रॉस कर देती थी।

20 जून 2024 को बुग्गाटी ने रिवील किया अपकमिंग बुगाटी टूरबिलन हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार , इस कार को कंपलीटली नए तरीके से डिजाइन किया गया है बुगाती चिरॉन से कोई भी पार्ट शेयरिंग इस कार में नहीं किया गया है हालांकि इस कार का एक्सटीरियर डिजाइन बुगाती चिरॉन से  सिमिलर ही देखने को मिलता है।

 बुगाटी टूरबिलन हाइब्रिड कार है तो इसमें मैकेनिक इंजन के साथ इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन सपोर्ट भी दिया गया है। 8.3 लीटर v16 naturally aspirated इंजन इस कार में दिया गया है यह इंजन 986 हॉर्सपावर और 900nm  का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इंजन के अलावा तीन इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में लगाई गई है जो की  790 हॉर्सपावर प्रोड्यूस करता है तो कंबाइन 1775 हॉर्सपावर का पावरफुल पावर ट्रेन सिस्टम इस कार में मिलता है।

2 सेकंड में 100kmpl और मात्र 5 सेकंड में 200 kmpl की स्पीड

8 स्पीड डुएल क्लचट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। 445 किलोमीटर पर आवर की टॉप स्पीड इस कार की रिकॉर्ड की गई है हालांकि यह टॉप स्पीड बुगाती चिरॉन से अभी भी काफी ज्यादा कम है लेकिन हो सकता है इन फ्यूचर बुगाटी टूरबिलन की पावर परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए  कंपनी इस कार के इंजन को ट्यून करे। लेकिन पिकअप के मामले में बुगाटी टूरबिलन बुगाती चिरॉन से फास्ट है जी हां जीरो से हंड्रेड की स्पीड मात्र 2 सेकंड में मतलब आपके पलक झपकते ही यह कार क्रॉस कर सकती है जबकि बुगाती चिरॉन 0 से 100 की स्पीड 2.4 सेकंड में अचीव करती थी।

बुगाटी टूरबिलन 0 से 200 की स्पीड 5 सेकंड में जबकि चिरॉन 6.5 सेकंड में, बुगाटी टूरबिलन जीरो से 300 की स्पीड 10 सेकंड जबकि बुगाटीचिरॉन 13.6 सेकड स्पीड में अचीव करती है। बाकी दोस्तों बुगाटी टूरबिलन के एक्सटीरियर डिजाइन में बुगाती चिरॉन जैसा सिमिलर मैचिंग डिजाइन देखने को मिलता है।

bugatti tourbillon यूनिक स्टीयरिंग डिज़ाइन

इसके इंटीरियर में सबसे यूनिक यह स्टेरिंग के बीच में माउंट किया गया यह एनालॉग कंसोल सिस्टम मिलता है जो की दिखने में mechanical watches, की तरह लगता है इसके स्पीडोमीटर और टेकोमीटर में मैकेनिकल घड़ी की तरह मिनट और सेकंड की नीडल दी गई है जोकि बिल्कुल एक घड़ी कि निडल की तरह घूमती है और इससे भी ज्यादा यूनीक फीचर्स इसके स्टीयरिंग व्हील में मिलता है जब इसके स्टीयरिंग व्हील को टर्न किया जाता है तो यह मैकेनिक कंसोल स्टेबल रहता है केवल आउटर स्टीयरिंग व्हील रोटेट होता है।

bugatti tourbillon यूनिक स्टीयरिंग डिज़ाइन

आखिर में बात करें इस कार  की कीमत के बारे में तो इसकी कीमत 34 करोड रुपए रखी गई है और कंपनी इस कार की केवल 250 यूनिट मैन्युफैक्चरर करेगी जो की 2026 तक कस्टमर को मिलनी शुरू हो जाएगी।

  • References : Bugaati official website
  • Image Source : Cardekho.Com, buggati.com (Image Used Only Information Purpose )

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list