कार बिना किसी समस्या के चलती रहे तो ध्यान रखे ये 5 बाते car Maintenance tips

अगर आप भी चाहते हो कि आपकी कार हमेशा सड़को पर बिना किसी समस्या के दौड़ती रहे तो इन पांच कार बिना किसी समस्या के चलती रहे तो ध्यान रखे ये 5 बाते car Maintenance tips जो कि आपको हमेशा अपने मन में रखनी चाहिए और इन बातों को फॉलो भी करना चाहिए। 

एक कार खरीदना काफी सारे लोगो के लिए एक सपना होता है और सपनों को पूरा करने के लिए लोग अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं। कड़ी मेहनत करते हैं तब जाकर अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं।  तो अगर आपने भी अपनी कड़ी मेहनत के पैसों से एक कार खरीदी है तो अब आपको उसे कार का ख्याल रखने के लिए 4 पॉइंट हमेशा याद रखनी चाहिए जो की हम आपको आगे वीडियो में बताने वाले है। 

कार बिना किसी समस्या के चलती रहे तो ध्यान रखे ये 5 बाते car Maintenance tips

अगर आप इन 4 बातों को फॉलो करोगे तो आपकी कार और उसका इंजन सालों तक मक्खन की तरह स्मूथ चलता रहेगा बिना किसी समस्या के। 

  1. सही समय पर सर्विस करवाना
  2. समय पर आयल चेंज 
  3. उबड़ खाबड़ सड़को पर कार को थोड़ा प्यार से चलाये 
  4. एब्नार्मल साउंड, लीक्स ऑर्डर स्मेल को कभी भी इग्नोर ना करे 
  5. टायर प्रेसर हमेशा मेन्टेन रखे

सही समय पर सर्विस करवाना

यहां सबसे जरूरी है कि आप अपनी कार की सर्विस सही टाइम पर करवाए ज्यादा लोग पैसे बचाने के चक्कर में कार की सर्विस को स्कीप कर देते हैं जिसकी वजह से उनकी कार में कई प्रॉब्लम आने लगती है और उन प्रॉब्लम को सही करवाने के लिए फिर दोगुना पैसा देना पड़ता है। 

नॉर्मली 5 से 10000 किलोमीटर चलने के बाद एक बार कार की सर्विस करवाने की जरूरत होती है लेकिन हर कंपनी का और अलग अलग कार के हिसाब से अलग अलग सर्विस पीरियड होता है तो इसके लिए आप एक बार अपनी कार के साथ मिला हुआ यूजर मैन्युअल जरूर पड़े।  बेसिकली कर सर्विस के दौरान कार्स के सभी पार्ट्स को मैकेनिक द्वारा चेक किए जाते हैं। समय-समय पर सर्विस करवानी इसलिए जरूरी है क्यूंकि कार में कई बार वाइब्रेशन के कारण कार पार्ट्स पेंच पुर्जे loose  हो जाते है। इससे आपकी कार ब्रेकडाउन होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। 

धूल मिट्टी के कारण फिल्टर चौक और ख़राब हो जाते हैं। इससे फ्यूल और ईयर के साथ धूल मिट्टी भी इंजन में चली जाती है या अगर फ़िल्टर चौक हो जय तो फिर इंजन में प्रॉपर फ्यूल और ईयर की सप्लाई नहीं हो पाती है।  इसके कार के जो मूवेबल पार्ट्स होते हैं उनमें लगातार चलने के कारण लुब्रिकेशन की कमी हो जाती है इससे पार्ट घिसना शुरू हो जाते हैं और पार्ट्स जल्दी ख़राब हो जाते है। तो इसलिए समय-समय पर कार की सर्विस करना बहुत जरूरी है। रोटेटिंग पार्ट्स में ग्रीसिंग होना जरुरी है। 

 समय पर कूलैंट और आयल चेंज

इसके बाद अगला जो पॉइंट है वह है सही समय पर कूलैंट और आयल को चेंज करवाना – वैसे तो दोस्तों यह सर्विस के टाइम पर किया जाता है लेकिन काफी सारे लोग अगर सर्विस को स्किप कर लेते कंही कारणों से तो at least जो इंजन और गियर बॉक्स आयल है उसको चेंज करवाना बहुत-बहुत जरूरी होता है। इसके साथ कूलेंट को भी बदलना जरूरी होता है। 

इंजन और गियर बॉक्स कार का सबसे main इम्पोर्टेन्ट सिस्टम होता है इनके अंदर कई छोटे बड़े मूवेबल पार्ट्स होते हैं इनको सही से काम करने के लिए जरूरी होता है लुब्रिकेशन जो की इंजन और गियर बॉक्स आयल की मदद से होता है। 

अगर आप अपनी कार का सही समय पर इंजन और गियर बॉक्स ऑयल चेंज नहीं करवाओगे तो कार के इंजन और गियर बॉक्स की लाइफ कम हो सकता है। और पार्ट ख़राब हो सकते हैं। तो अगर आप किसी कारण से पूरी कार की सर्विस नहीं करवा पाते हो तो कम से कम आप इंजन और गियर बॉक्स आयल को जरूर चेंज करवा दे।

एब्नार्मल साउंड, लीक्स और स्मेल को कभी भी इग्नोर ना करे  –

अगला जो थर्ड पॉइंट है अगर आपकी कार में या इंजन में एब्नार्मल साउंड आपको सुनाई दे रहा है या फिर कहीं से लीक हो रहा है तो आप इस पॉइंट को बिल्कुल भी इग्नौर ना करें। कार में चलते समय एब्नार्मल साउंड आना मतलब कुछ ना कुछ प्रॉब्लम जरूर है तो आप किसी मैकेनिक के पास अपनी कार को लेकर जाए और अपनी समस्या के बारे में बताएं और उसको सही करवाए। 

कार में चलते समय एब्नार्मल साउंड आना यह संकेत होते हैं कि आपकी कार में कुछ प्रॉब्लम चल रही है। अगर आप इस साउंड को इग्नोर करोगे तो आपको इन फ्यूचर में बहुत बड़ी प्रॉब्लम झेलनी पड़ सकती है अक्सर गाड़ी का किसी पार्ट में खराबी आने के बाद या फिर कोई पार्ट टूट जाता है तो उसकी साउंड आने लग जाती है तो इसलिए इस बात को कभी भी इग्नौर ना करें।

उबड़ खाबड़ सड़को पर कार को प्यार से चलाये 

अगला जो 4th पॉइंट है उबड़ खाबड़ सड़को पर कार को थोड़ा प्यार से चलाये  इंडिया में सड़कों की हालत कैसी है आपको बताने की जरुरत नहीं अभी तो शहरों में काफी सुधार हो चुका है लेकिन जो ग्रामीण इलाके हैं वहां आज भी सड़क काफी ख़राब होती है  तो आपको अपनी कार  को स्पीड ब्रेकर और उबर खाबर सड़कों पर धीरे से चलाना चाहिए।  

कई लोग होते हैं जो की स्पीड ब्रेकर और उबड़ खाबड़ सड़को पर भी कार को काफी तेज स्पीड से चलते हैं इससे आपके कार के पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं और आपकी मेंटेनेंस कॉस्ट बढ़ सकती है। 

टायर प्रेशर को मेंटेन रखें 

यह एक छोटी सी बात है लेकिन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। एक कार में उसके हाथ पैर उसके टायर होते हैं। अगर टायर ही सही से मेंटेन नहीं करोगे तो आपकी गाड़ी का पूरा सिस्टम स्ट्रगल करेगा। टायर में हमेशा प्रेशर को मेंटेन करके रखें अगर आप अपने टायर के प्रेशर को मेंटेन नहीं करते हो या फिर इग्नोर करते हो तो आपको टायर घिसने की समस्या, माइलेज कम मिलने की समस्या हो सकती है।

यह थे पांच पॉइंट जिनको आपको हमेशा अपने मन में रखना चाहिए और फॉलो करना चाहिए। अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रखोगे तो आपकी गाड़ी की लाइफ इंक्रीज होगी आपको मेंटेनेंस में कम खर्च लगेगा और आपकी कार में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी और आपकी कार हमेशा सड़को पर दौड़ती रहेगी।

  • References : self Experience and Knowledge other Deferent Online Sources
  • Image Source : Deferent Online Sources (Image Used Only Information Purpose )

related article read more :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list