कार में bluetooth कैसे कनेक्ट करें या फिर ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं हो रहा है तो क्या करें ?

आजकल हर कार में म्यूजिक सुनने और नेविगेशन के लिए  इंफोटेनमेंट सिस्टम मतलब एक डिजिटल डिसप्ले हर कार में कंपनियां देने  लग गई है। यह एक डिजिटल टच स्क्रीन डिस्प्ले होती है जिस पर आप अपने फोन को कनेक्ट करके म्यूजिक सुन सकते हो, वीडियो देख सकते हो और भी कई सारे फीचर्स होते हैं। एक टैबलेट की तरह होता है जो सभी फीचर्स एक मोबाइल टैबलेट में मिलते हैं वह सभी फीचर्स इन कार में मिलने वाले डिजिटल डिसप्ले में मिल जाते हैं।

तो कार में म्यूजिक सुनने के लिए आपको अपना फोन कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करना पड़ता है कई बार ऐसा होता है की ब्लूटूथ कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट नहीं हो पता है या फिर अगर आप नए हो आपको पता नहीं है कि कैसे मोबाइल फोन को कार के ब्लूटूथ से कैसे कनेक्ट करें तो आज इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। पहले हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कार में ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हो और दूसरा हम आपको बताएंगे अगर आपका ब्लूटूथ आपके कार के ब्लूटूथ से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है तो क्या करें।

मोबाइल फोन को कार के ब्लूटूथ से कैसे कनेक्ट करें

हर कंपनी की कार में मोबाइल फोन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए अलग-अलग ऑप्शन होता है लेकिन हम आपको इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी कंपनी के कार में मिलने वाले ब्लूटूथ को फोन से कैसे कनेक्ट करें इसके बारे में बताने वाले हैं अगर आपके पास दूसरी कंपनी की कार है तो भी आप इस तरीके को समझकर आसानी से कार मे ब्लूटूथ को कनेक्ट कर सकते हो।

स्टेप बय स्टेप नीचे बताये गए पॉइंट को फॉलो करे –

  • मोबाइल फोन में जाकर ब्लूटूथ के ऑप्शन पर क्लिक करके और अपने मोबाइल फ़ोन का ब्लूटूथ ऑन करे।
  • इसके बाद आपके कार में मिलने वाली डिस्प्ले पर SETUP का ऑप्शन आपको दिखाई देगा बस आपको उस पर टच करना है। सेटअप के ऑप्शन पर टच करने के बाद अब आपके सामने दो ऑप्शन स्क्रीन पर दिखाई देंगे। दूसरे ऑप्शन पर आप देख सकते हो BLUETOOTH का ऑप्शन आपको मिल जाता है।
car ka blutooth kaise connect karen
  • अब आपको ब्लूटूथ के ऑप्शन पर टच करना है अगर टच करने से टच नहीं हो रहा है तो साइड में आपको दो एरो मार्क ऑप्शन मिलते हैं आप उनकी मदद से ऊपर नीचे कर सकते हो
  • अब ब्लूटूथ पर टच करने के बाद आपको इंटर करना है यह 6 नंबर पर ऑप्शन दिया होगा। इंटर करने के बाद SETUP BLUETOOTH का ऑप्शन आपको दिखाई देगा।
कार में bluetooth कैसे कनेक्ट करें
कार में bluetooth कैसे कनेक्ट करें
  • अब आपको SETUP BLUETOOTH के ऑप्शन पर क्लिक टच करके इंटर यानी की 6 नंबर पर ऑप्शन दिया होगा उसको टच करना है।
  • अब आपके सामने PAIRING का ऑप्शन दिखाई देगा इस पेयरिंग के ऑप्शन पर टच करके आपको फिर से इंटर करना है।
कार में bluetooth कैसे कनेक्ट करें या फिर ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं हो रहा है तो क्या करें ?
  • अब आपके कार का ब्लूटूथ ऑन हो चुका है अब आपके सामने Pairing, my car, Passkey के ऑप्शन दिखाई देंगे अब आपको कार में कुछ नहीं करना है अब आपको अपने मोबाइल फोन में आना है।
कार में bluetooth कैसे कनेक्ट करें
  • अब आपका मोबाइल फोन ऑटोमेटेकली आपकी कार के ब्लूटूथ को सर्च कर लेगा और आपके मोबाइल फोन में आपके कार का ब्लूटूथ का नाम दिखाई देगा जैसे कि यहां पर my car इस कार के ब्लूटूथ का नाम है ठीक इसी प्रकार आपके मोबाइल फोन में भी आपके कार का ब्लूटूथ नाम दिखाई देगा बस अब आपको इस पर टच करना है इसके बाद कुछ ही सैकड़ो में आपका मोबाइल फोन आपकी कार से कनेक्ट हो जाएगा।

कनेक्ट होने के बाद आपके कार की डिस्प्ले मे आपका फोन के साथ कनेक्ट का मैसेज आ जाएगा। इसके बाद ऑटो डाटा ट्रांसफर का ऑप्शन आता है इस पर आप yes करके एंटर करें अब आपका मोबाइल फोन आपके कार के ब्लूटूथ से कनेक्ट हो चुका है। अब आपको अपने कार के डिस्प्ले में बैक होम जाने के लिए 5 नंबर पर दिया गया ऑप्शन टच करना है।

कार से ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं हो रहा है तो फॉलो करे ये टिप्स

इसके बाद दोस्तों दूसरी समस्या आती है अगर आपका फोन आपके कार के ब्लूटूथ से कनेक्ट नहीं हो रहा है, बार-बार कुछ एरर आ रहा है या फिर काफी लंबा टाइम कनेक्ट होने में ले रहा है या फिर हो सकता है अपने आप ही बीच में डिस्कनेक्ट हो जा रहा है तो इसके लिए क्या करें ? चलिए जानते है।

  • अगर आपका कार का ब्लूटूथ मोबाइल फोन से कनेक्ट नहीं हो रहा है तो सबसे पहले आप अगर आपका फोन अपडेट नहीं है तो अपने फोन को अपडेट जरूर करें अपने मोबाइल फोन के साथ आप अपने कार का सिस्टम भी अपडेट करें। अपडेट करने के बाद दोबारा से कनेक्ट करने की कोशिश करे।
  • अगर फोन अपडेट करने के बाद भी ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप इसके बाद आ एक बार अपने फोन और अपनी कार को ऑफ करें। 2 से 5 मिनट तक अपने फोन और अपनी कर को ऑफ करके रखें और उसके बाद फिर से चालू करें दुबारा कनेक्ट करने की कोशिस करे।  
  • अगर अपडेट करने और रीस्टार्ट करने के बाद भी आपका ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आप किसी दूसरे मोबाइल फोन से कनेक्ट करने की कोशिश करें अगर दूसरे मोबाइल फोन का ब्लूटूथ भी आपके कार से कनेक्ट नहीं हो रहा है तो एक बार किसी इलेक्ट्रॉनिक शॉप में जरूर दिखाएं।

उम्मीद है आपके यहां जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें

यह भी पढ़े : कार बिना किसी समस्या के चलती रहे तो ध्यान रखे ये 5 बाते car Maintenance tips

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list