कीमत और फीचर्स जानकर चौंक जयिंगे आप , दुनिया की सबसे महंगी और लक्ज़री कार्स top 5 rolls royce

हम आपको बताने वाले है आपके सपनों की दुनिया की 5 लक्सरी कार के बारे में , जी हाँ यह आपके ड्रीम लग्जरियस car हो सकती है।  दुनिया की टॉप फाइव लग्जरी cars में आज हम आपको सफर करवाने वाले हैं। तो सभी यात्रीगण से निवेदन है कि इस सफर में हमारे साथ लास्ट तक बन रहे। नंबर 1 पर जो लक्सरी कार है उसको इस लिस्ट में लास्ट में रख गया तो आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

5. rolls royce culliinan

तो सबसे पहले हम सफर करने वाले हैं रोल्स-रॉयस की culliinan लग्जरी car में इस list में यह car फिफ्थ नंबर आती है। लग्जरियस कार sigmnet  में रोल्स-रॉयस की कार लोगों की सबसे पहली पसंद होती है। अब हो भी क्यों ना देखने में ही कार जबरदस्त लाजवाब लगती है or फीचर्स की तो बात ही क्या कहे। एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर्स rolls Royce कार में मिलते हैं। rolls Royce लग्जरी car  sigmnet में से  कलिनन भी एक पॉप्युलर लग्जरी कार है।

कीमत और फीचर्स जानकर चौंक जयिंगे आप , दुनिया की सबसे महंगी और लक्ज़री कार्स top 5 rolls royce

rolls Royce culliinan इस कार को कंपनी द्वारा 2018 में लॉन्च किया गया था।   इंडिया में इस कार की कीमत लगभग 6 करोड़ 95 से शुरू होती है। rolls royce की culliinan एक 5 सीटर लग्जरी एसयूवी कार है इस कार में 6.8 लीटर twin turbo charge v12  power full petrol इंजन मिलता है। यह इंजन 563 बीएसपी की पावर और 850nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस कार में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है जो कि इसका car की टॉप स्पीड को 250 किलोमीटर पर आवर की रफ्तार तक पहुँचता है  और 0 से 60 की स्पीड तक या कर मात्र 4 सेकंड में पहुंच जाती है।

इस कार के लग्जरी फीचर्स के बारे में बात करें तो दोस्तों ऐसा कोई फीचर्स नहीं है जो कि rolls Royce की car में नहीं मिलता है। सबसे खास फीचर्स इस रोल्स-रॉयस में ग्लास पार्टीशन मिलता है जिसमें आप आराम से अपनी पार्टी को भी एंजॉय कर सकते हो। बाकि इस कार के अंदर बैठने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि जैसा आप किसी कार में नहीं बल्कि दुनिया की सबसे लग्जरियस होटल के कमरे के अंदर बैठ रखे हो हर प्रकार की सुविधा और फीचर्स इस कार में मिलते हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया में केवल 6 लोगों के पास ही रोल्स-रॉयस की culliinan car है। इन लोगों में अंबानी परिवार , बॉलीवुड के किंग खान और अजय देवगन शामिल है।

4. rolls Royce ghost

इसके बाद लग्जरियस कार की इस लिस्ट में 4th नंबर आता है रोल्स-रॉयस की घोस्ट कार रोल्स-रॉयस कंपनी को जाना ही इसलिए जाता है उसकी प्रीमियम और लग्जरियस cars के लिए,  रोल्स-रॉयस की घोस्ट सीरीज भी रोल्स-रॉयस कंपनी की एक पॉप्युलर लग्जरियस कर में से एक है। रोल्स-रॉयस की घोस्ट एक 4 सीटर सेडान car है। इस कार में कंपनी दो मॉडल ऑफर करती है जिसमें बेस मॉडल कीमत 6 करोड़ 95 lakh रुपए से शुरू होती है वहीं इसकी टॉप मॉडल कीमत 7 करोड़ 95 लाख से शुरू होती है इस कर में bhi 6.8l लीटर twin turbo charge v12  power full इंजन मिलता है। यह इंजन 563 bhp की पावर और 820nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

ट्रांसमिशन सिस्टम की बात करें तो 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स इस कार में मिलता है जो की 250 किलोमीटर पर आवर की स्पीड तक इस कार को पहुंचा सकता है। यह कार मात्र 4.7 सेकंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार के अंदर आपको हर एक लग्जरियस और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाएगा। सबसे खास इस कर में म्यूजिक सिस्टम के लिए bose18 स्पीकर इस कार में दिए गए हैं। रोल्स-रॉयस की यह कार इतनी लग्जरियस होती है कि अगर आप एक बार इन कार के अंदर बैठ जाए तो आपका मन नीचे उतरने का नहीं करेगा।

कीमत और फीचर्स जानकर चौंक जयिंगे आप , दुनिया की सबसे महंगी और लक्ज़री कार्स top 5 rolls royce

3. bently continental GT

इसके बाद इस लिस्ट में थर्ड नंबर पर आती है बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी  यह केवल एक लग्जरी कार ही नहीं बल्कि एक तेज रफ्तार वाली convertible sports car भी है। Bentley Continental GT इस कार की कीमत शुरू होती है 5 करोड़ 23 लाख से और इसकी टॉप मॉडल की कीमत जाती है 8 करोड़ 45 लाख रुपए तक।

इस कार के engine और परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो – 6 liter twin टर्बो चार्ज w12 इंजन इस कार में मिलता है जो की 650 bhp की पावर और 900nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है और 8 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन सिस्टम इस कार में मिलता है जो कि इस कार को 335 किलोमीटर पर आवर की स्पीड तक पहुंचा सकता है। मात्र 3.5 सेकंड में या कार जीरो से हंड्रेड की स्पीडक्रॉस कर देती है। इस कार के अंदर एक से बढ़कर एक प्रीमियम और लग्जरी फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे ड्राइवर डैशबोर्ड में एयरप्लेन जैसा luxuries कॉकपिट देखने को मिलता है।

2. rolls Royce spectre

इसके बाद इस लिस्ट में सेकंड नंबर बाकी है रोल्स-रॉयस की स्पेक्टर , यह एक इलेक्ट्रिक लग्जरि कार है इस कार को कंपनी ने 2023 में लॉन्च किया था। इस कार की कीमत शुरू होती है 7 करोड़ 50 लाख रुपए से, ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में लगी हुई है जो की 576bhp की पावर और 900 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 102 किलो वाट आवर की लिथियम आयन power full बैटरी इस कार में मिलती है। एक बार चार्ज करने पर 530 किलोमीटर की रेंज यह कार देती है। 195 किलोवाट का डीसी फास्ट चार्जर इस कार में मिलता है जो कि इस कार को 10 से 80% केवल आधे घंटे में चार्ज कर देता है। इस कार के अंदर भी आपको अन्य लग्ज़री रॉल्स-रॉयस कर की तरह ही सभी प्रीमियम फीचर्स मिल जाते हैं।

रोल्स-रॉयस की कार में स्पेशल एक छाता दिया जाता है जो कि आपको दुनिया में किसी भी कार में नहीं मिलता है तो आखिर यह छाता क्यों दिया जाता है-

तो जैसा कि रोल्स-रॉयस 100 सालों से भी पुरानी कंपनी है तो शुरुआत से ही यह कंपनी राजा महाराजाओं और अमीर लोगों के लिए कार बनती है तो रोल्स-रॉयस में बैठने वाला इंसान कोई आम इंसान तो नहीं होगा कोई बड़ा अमीर or businessmen आदमी ही रोल्स-रॉयस को खरीदने की औकात रख सकता है तो rolls royce में बैठने वाले लोगो के बेस कीमती कपड़ों को बारिश और धूप से बचने के लिए और अगर वे किसी मीटिंग जा रहे है तो उस समय बारिश या धुप से उन्हें बचाने के लिए रोल्स-रॉयस कंपनी अपनी कारों में छाता देती है।

1. Rolls Royce  phantom

इसके बाद दोस्तों दुनिया की सबसे लग्जरियस कार की इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है रोल्स-रॉयस की फैंटम, इस कार में दो अलग -अलग मॉडल कंपनी ऑफर करती है जिसमें base model की कीमत शुरू होती है 9 करोड़ रूपए से और टॉप मॉडल की कीमत जाती है 10 करोड़ 48 लाख रुपए तक।

रोल्स-रॉयस फैंटम एक 5 सीटर sadan car है इस कार में 6.7 twin टर्बो चार्ज v12 इंजन मिलता है यह इंजन maximum 563 bhp की पावर और 900nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम इस कार में मिलता है जो की 250 किलोमीटर पर आवर की स्पीड से इस कार को दौड़ा सकता है। मात्र 5 सेकंड में कार जीरो से हंड्रेड की स्पीडक्रॉस कर देती है। इस कार के इंटीरियर में काफी लग्जरी और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं रोल्स-रॉयस की कर में कस्टमर अपने हिसाब से हर एक फीचर्स को कस्टमाइज करवा सकता है।

Rolls Royce की कार को लग्जरी प्रीमियम बनाने के पीछे कई सारे इंजीनियर or skilled logo का हाथ होता है यह सभी लोग अपने हाथों से रोल्स-रॉयस की कार को बनाते हैं हर एक चीज को मैन्युअल final tuch or डिजाइन किया जाता है। दोस्तों आपकी जानकारी ले बता दे की india में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार rolls royce की फैंटम car  को own करते हैं।

दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें और ऐसे और भी आर्टिकल हमारे इस वेबसाइट पर आपको पढ़ने को मिलेंगे।

  • References : Deferent Online Sources
  • Image Source : Cardekho.Com (Image Used Only Information Purpose )

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी जरूर पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list