टाटा मोटर्स के बारे 10 अमेज़िंग फैक्ट्स जो 90% लोग नहीं जानते हैं ?

टाटा इंडिया का सबसे बड़ी कंपनी है टाटा ग्रुप के अंदर सैकड़ो कंपनियां आती है और कहा जाता है कि टाटा एक सुई से लेकर जहाज तक हर चीज बनाती है। शायद ही कोई ऐसा फील्ड होगा जिस फील्ड में टाटा ग्रुप की कंपनियां आपको नहीं मिले। टाटा ग्रुप के अंदर ही टाटा की एक पॉपुलर कंपनी आती है जिसका नाम है टाटा मोटर्स यह कंपनी भारत में कार, ट्रक, और बस मैन्युफैक्चर करती है। तो इस आर्टिकल में हम आपको टाटा मोटर्स के बारे में पांच अमेजिंग फैक्ट बताने वाले हैं जो कि शायद आप लोग भी नहीं जानते होंगे तो इस आर्टिकल को लास्ट से जरूर पढ़ें आपको काफी कुछ टाटा मोटर्स के बारे में जानने को मिलेगा।

टाटा मोटर्स के बारे 10 अमेज़िंग फैक्ट्स जो 90% लोग नहीं जानते हैं ?

10 Amazing fact about tata motors

फैक्ट नंबर 1 : 125 से ज़्यदा देशो में टाटा मोटर्स का जलवा है

  टाटा मोटर्स इंडिया में तो नंबर 1 ब्रांड है ही लेकिन यह जानकार आपको काफी गर्व होगा की टाटा मोटर्स दुनिया में 125 से ज़्यदा देशो में अपनी कार्स , ट्रक और बस बेचता है।

टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों को अलग-अलग देश में निर्यात करता है इससे टाटा की बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है और विदेशों में गाड़ी की अच्छी खासी कीमत भी मिलती है। टाटा के कई सारे ऐसे मॉडल है जो की इंडिया में बंद हो चुके हैं लेकिन विदेशों में अभी भी उन कार्स की काफी ज्यादा डिमांड है उनमें टाटा इंडिका, विस्टा, इंडिगो, इंडिका मरीना, मांजा, आरिया, नैनो और सूमो ग्रांडे जैसी कार शामिल है। टाटा की सफारीऔर भी कई सारी कार् को विदेश में पुलिस और आर्मी में उपयोग किया जाता है। टाटा के कई सारे ट्रक्स और बस भी अफ्रीका, नाइजीरिया जैसे देशों में निर्यात किए जाते हैं।

फैक्ट नंबर 2 : देश की पहली SUV कार टाटा सिएरा  

आज के समय में जिन suv कार के आप लोग इतने दीवाने हो चुके हो , आपको बता दे इंडिया में पहली suv कार 1991 में कार मोटर्स ने बनायीं थी नाम था टाटा सिएरा। 2 लीटर का 4 सिलेंडर पावरफुल डीजल इंजन इस कार में मिलता था और यह कार फोर व्हील ड्राइव के साथ आती थी। टाटा कंपनी ने इस कार को स्पेशली ऑफ रोडिंग पर्पस के लिए डिजाइन किया था।

फैक्ट नंबर 3 : टाटा प्राइमा ट्रक बिदेशी ट्रक को देता है टक्कर

टाटा मोटर्स का एक ट्रैक ऐसा भी है जो डिज़ाइन,इंजन परफॉरमेंस और केबिन कम्फर्ट में वॉल्वो,मर्सेडीस और स्कैनिया जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स के ट्रकस  को भी  टक्कर देता है जी हाँ उसका नाम है टाटा प्राइमा।

6.7 लीटर का 6 सिलेंडर वाला पावरफुल डीजल इंजन इस ट्रक में मिलता है यह इंजन 300 हॉर्स पावर प्रोड्यूस करता है। 55 टन का ग्रॉस व्हीकल वेट इस ट्रक में मिलता है। काफी पावरफुल इंजन इस ट्रक में मिलता है और सबसे खास कि ट्रक के केबिन में काफी बढ़िया स्पेस और सभी लग्जरी प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जैसे की विदेश के ट्रक्स में मिलता है।

फैक्ट नंबर 4 : जगुआर और लैंड रोवर की मालिक

टाटा मोटर्स दुनिया की लुक्सुअर कार ब्रांड जैगुआर और लैंड रोवर को भी ओन करती है टाटा मोटर्स के अंडर ही ये दोनों कंपनी ऑपरेट होती है। जगुआर और लैंड रोवर दोनों ही कंपनी की कार लग्जरी सेगमेंट में काफी ज्यादा फेमस है लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि इन दोनों कंपनी को टाटा मोटर्स ऑपरेट करती है इन दोनों कंपनियों की मालिक टाटा ग्रुप है।

फैक्ट नंबर 5 : टाटा नेनो गोल्ड एडिशन कीमत 22 करोड़

22 करोड़ की टाटा नैनो, neno इंडिया की सबसे सस्ती कार थी लेकिन क्या आपको पता है टाटा नैनो की एक कार ऐसी भी है जिसकी कीमत 22 करोड़ पर है। जैसे कि आप लोगों को पता ही होगा कि रतन टाटा जी का सबसे सस्ती कार बनाने का एक सपना था टाटा नैनो को बनाने के पीछे तो उसी की यादगार में टाटा ग्रुप ने एक टाटा नैनो की बॉडी पर 80 किलो सोने और 15 किलो चांदी के साथ से Wrapping कराई गई इसकी कीमत लगभग 22 करोड रुपए है।

10 Amazing fact about tata motors

फैक्ट – 06 टाटा मोटर्स ने 1945 से अब तक के गौरव के 78 वर्ष पूरे कर दिए है

1945 में टाटा मोटर्स ने मर्सिडीज़ बेंज़ के साथ पार्टनरशिप करके टाटा मोटर्स कंपनी भारत में शुरू की थी। 1945से अब तक टाटा मोटर्स लगातार भारत में ट्रक्स, बस और कार का मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और काफी तेजी से ग्रोथ भी कर रही है।

फैक्ट नंबर 7 : भारत की पहली स्वदेश make in india कार टाटा इंडिका थी।

1998 में लांच हुई हैचबैक कार जिसका नाम था टाटा इंडिका यह कार भारत की पहली देश में निर्मित कार थी यानी कि यह इंडिया की पहली स्वदेशी कार थी काफी बढ़िया लुक्स डिजाइन के साथ यह कार मार्केट में काफी ज्यादा हिट रही। टाटा की इंडिका कार ने सन 1990 के दशक की पॉपुलर कार एम्बेसडर को भी कड़ी टक्कर दी थी। 1998 से लेकर 2018 तक टाटा ने इंडिका की मैन्युफैक्चरिंग की 2018 के बाद इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया।

फैक्ट नंबर 8 : एक ऐसी कार जिसके अंदर प्ले स्टेशन दिया गया था।

1998 में टाटा कंपनी ने सफारी कार को लांच किया था और इसके बाद 2003 में उन्होंने टाटा सफारी का एक स्पैशल एडिशन लॉन्च किया था। यह स्पैशल था क्योंकि इस कार को कंपनी ने काफी लक्सरी और प्रीमियम बनाने की कोशिस की थी। केवल 600 यूनिट इस कार की बनाई गई थी इन कार में सबसे ज्यादा खास सोनी प्लेस्टेशन 2 दिया गया था। इसके अलावा इन कार में डीवीडी प्लेयर, ऑडियो वीडियो सीडी, एलसीडी मॉनिटर, रेफ्रिजरेटर और 130 डिग्री रियर व्यू कैमरा इस कार में दिए थे उसे समय के हिसाब से इस कार में काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए थे।

फैक्ट नंबर 9 : टाटा ने बनायीं थी भारत की पहली स्पोर्ट्स कार RACEMO

अपने सब-ब्रांड TAMO के नाम से कंपनी ने भारत की पहली लिमिटेड एडिशन स्पोर्ट्स कार बनाई, जिसकी सिर्फ़ 250 यूनिट्स थीं और इसका नाम RACEMO रखा गया। यह सिर्फ़ छह सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है! यह कार Microsoft के Forza Horizon 3 में शामिल होने वाली पहली भारतीय कार भी बन गई।

फैक्ट नंबर 10 : भारतीय सेना में टाटा का महत्वपूर्ण योगदान

कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल के अलावा टाटा मोटर्स इंडियन आर्मी के लिए भी मिलिट्री व्हीकल बनती है। कई दशकों से भारतीय सेवा के लिए युद्धक वाहन टाटा मोटर सप्लाई कर रही है। टाटा सुमो को 1994 में भारतीय सेना में उपयोग किया गया था। आज के समय में टाटा सफारी भी इंडियन आर्मी का एक हिस्सा है। अगर आपको टाटा मोटर्स के पांच फैक्ट और यह इनफार्मेशन अच्छी लगी तो कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूरदें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे नहीं जरूर पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list