7 सीटर कार सेगमेंट की पॉपुलर कार हुंडई की अलकाज़ार कार का फेसलिफ्ट वर्शन बहुत जल्द ही कंपनी लॉन्च करने वाली है काफी सारे नए अपडेट इस कार में देखने को मिलेंगे। कंपनी द्वारा इसकी कंटिन्यू टेस्टिंग चल रही है बताया जा रहा है कि इस कार को सितंबर 2024 तक इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। स्पाई इमेजेज में से पता चल रहा है की इस अपकमिंग हुंडई की अल्काजार कार का फेस लिफ्ट वर्जन में ज्यादातर बदलाव कार के फ्रंट और रियर में किया गया है Hyundai Alcazar facelift की फ्रंट व्यू की बात करें तो कनेक्टिंग डीआरएल, हुंडई क्रेटा वाले सेम टर्न इंडिकेटर, होरिजेंटल पैटर्न नया ग्रिल डिजाइन, होरिजेंटल फ्लेट पैटर्न स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, led फोग लैंप इस कार के फ्रंट डिज़ाइन में देखने को मिलेगा।
Hyundai Alcazar facelift रियर में नयी led टेल लाइट डिज़ाइन मिल सकता है। साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं जो Alcazar का अभी रनिंग वेरेन्ट है सेम उसी की तरह आपके साइड प्रोफाइल देखने को मिलेगी लेकिन sleek-looking diamond-cut नए एलॉय व्हील डिजाइन आपको हुंडई के अल्काजार के फेसलिफ्ट वर्जन में देखने को मिलेगा।
Hyundai Alcazar facelift इंटीरियर फीचर्स
इस कार के इंटीरियर में आपको 6 और 7 स्टिंग लेआउट ऑप्शन मिलेगा इसके अलावा वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट ,कलर एम्बिएंट लाइट, एयर प्यूरीफायर, Bose साउंड सिस्टम, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स इस कार में देखने को मिलेंगे। इंटीरियर डिजाइन इस कार का लगभग सेम ही रहेगा ज्यादा कुछ बदलाव नई हुंडई अल्काजार फेस लिफ्ट वर्जन में नहीं देखने को मिलेगा।
Hyundai Alcazar facelift इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम
नई आने वाली Hyundai Alcazar facelift में मेकैनिकली कोई भी चेंज नहीं किया गया है। इंजन ट्रांसमिशन सिस्टम में सब सेम आपको अभी वाली अल्काजार कार के वाला ही मिलेगा। दो इंजनऑप्शन 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन इस कार में मिलेगा 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन गियर बॉक्स और ऑटोमेटिक टार्क कनवर्टर यूनिट के साथ इस कार में मिलेगा।
इस कार की कीमत 15 से 25 लाख रुपए के बीच में हो सकती है इस कार का कंपटीशन इंडिया में टाटा की सफारी, हैरियर, टाटा कर्व, महिंद्रा एक्सयूवी 700, स्क्रोपिओ और टोयोटा इनोवा जैसी कार से रहेगा।
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग Car Podcast.in का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम ऑटो टेक्नोलॉजी, कार बाइक रिव्यु , नयी ताजी न्यूज़ अपडेट और ऑटो टेक से सम्बंधित जानकारी आप लोगो तक पहुंचने की कोशिश करते है।