Creta ने सबको पछाड़ा, जुलाई 2024 में बिकने वाली टॉप 10 कार इन इंडिया 

जुलाई 2024 के कार सेल्लिंग डाटा में काफी ज्यादा उतल-पुथल हो चुकी है।  इस लिस्ट में कोई कार ऊपर से नीचे गिरी है तो कोई नीचे से ऊपर उठी है। हुंडई की क्रेटा जो की एक एसयूवी कार है यह पिछले कुछ महीनो से काफी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही थी लेकिन जुलाई मंथ में यह कार इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन पर आ चुकी है। वहीं टाटा की पंच दूसरे नंबर से खिसककर चौथे नंबर पर पहुंच चुकी है। चलिए जानते है जुलाई महीने का सभी कार का सेल्लिंग डेटा। 

जुलाई 2024 में बिकने वाली टॉप 10 कार इन इंडिया

  1. जुलाई मंथ में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में नंबर वन पर है हुंडई की क्रेटा इस कार की टोटल 17 हजार 350 यूनिट जुलाई 2024 में बिकी है। यह एक एसयूवी कार है काफी बढ़िया लुक्स और डिजाइन इस कार  में मिलता है। 
  2. दूसरे नंबर पर आती है मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार इसकी जुलाई 2024 में 16,854 यूनिट टोटल सेल हुई है। सुजुकी की यह कार इंडिया में काफी पॉप्युलर है और हमेशा टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में पहले या दूसरे नंबर पर रहती है। 
  3. अगले नंबर पर है मारुति सुजुकी वेगनर यह एक हैचबैक 5 सीटर कार  है इसकी जुलाई 2024 में टोटल 16,191यूनिट सेल्ल हुई है। यह कार काफी अफॉर्डेबल प्राइस के साथ आती है। 
  4. चौथे नंबर है टाटा की पंच, यह एक माइक्रो SUV कार है। जुलाई में टोटल 16,121 यूनिट इस कार की सेल्ल हुई है। यह कार पेट्रोल के अलावा इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आती है। काफी बढ़िया लुक्स डिजाइन और काफी सारे फीचर्स टाटा कंपनी इस कार में देती है इसकी वजह से लोग इसको काफी ज्यादा पसंद करते हैं और सेफ्टी के मामले में तो टाटा की कार हमेशा नंबरों पर रहती ही है। 
  5. सबसे ज्यादा बिकने वाली कर की इस लिस्ट में पांचवी नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की एर्टिगा यह एक सेवन सीटर SUV कार है। जुलाई 2024 में इसकी टोटल 15,701 यूनिट सेल हुई है। 
  6. अगले नंबर पर आती है मारुति सुजुकी की ब्रेजा यह कार भी एक SUV कार है।  काफी बढ़िया लुक्स डिजाइन और पावरफुल इंजन इस कार में मिलता है। जुलाई 2024 में इस कार की टोटल 14,676 यूनिट सेल हुई है। 
  7. अगले 7 नंबर पर आती है टाटा की नेक्सॉन, टाटा कंपनी की यह कार भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। यह एक फाइव सीटर suv कार है। पेट्रोल डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी इस कार का कंपनी देती है। जुलाई में टोटल 13,902 यूनिट इस कार की बिकी है। 
  8. महिंद्रा की स्कॉर्पियो माफिया और दबंग लोगों की कार की लिस्ट में महिंद्रा की इस कार का नाम हमेशा टॉप पर रहता है। जुलाई 2024 में इस कार की टोटल 12,237 यूनिट सेल हुई है। काफी बढ़िया लुक्स और डिजाइन इस कार में मिलता है। 
  9. नवी नंबर में आती है मारुति सुजुकी की एक्को कार। यह एक वन कार  है जुलाई में टोटल 11,916 यूनिट सेल हुई है। 
  10. जुलाई 2024 की इस टॉप 10 का सीलिंग की लिस्ट में दसवीं नंबर पर आती है मारुति सुजुकी dzire कार यह एक सेडान कार है और जुलाई 2024 में टोटल इस कार की 11,647 यूनिट सेल हुई है। 
Creta ने सबको पछाड़ा, जुलाई 2024 में बिकने वाली टॉप 10 कार इन इंडिया 

दोस्तों यह है टॉप 10 कार जो की जुलाई 2024 में बिक चुकी है इनमें से आपकी कौन सी फेवरेट कार है या फिर आपके पास इनमे में से कौन सी कार है नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी कार का नाम जरूर लिखें अगर आपका कोई सवाल है। कार्स बाइक से रिलेटेड रिलेटेड हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। 

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

फ्री स्कूटी योजना 2024 जानिए कैसे आपको भी मिल सकती है फ्री में स्कूटी


Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list