क्या बजाज freedom CNG बाइक खरीदना चाहिए या नहीं ? जानिए क्लियर आंसर

हाल ही में इंडिया के बजाज कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च की इसका नाम रखा इसका नाम है बजाज फ्रीडम, अब जैसे कि यह बाइक सीएनजी फ्यूल पर चलती हैतो इसमें आपको माइलेज काफी बढ़िया मिलता है लगभग 104 किलोमीटर/kg CNG का माइलेज इस बाइक में मिलता है तो यहां पर जिन लोगों को ज्यादा माइलेज चाहिए होता है उनके लिए यह बाइक सबसे बेस्ट रहेगी तो चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में और क्या-क्या फीचर्स इस बारे में मिलते हैं और साथ में जानेंगे कि क्या आपको यह बाइक खरीदनी चाहिए या फिर किन लोगों को या बाइक खरीदनी चाहिए। 

1st CNG बाइक बजाज फ्रीडम

बजाज की फ्रीडम बाइक केवल इंडिया की नंबर वन सीएनजी बाइक नहीं है बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल है यह बाइक केवल सीएनजी फ्यूल पर ही नहीं चलती बल्कि सीएनजी के अलावा पेट्रोल से भी आप इस बाइक को चला सकते हो हाइब्रिड टाइप का फ्यूल सिस्टम इसमें दिया गया है तीन अलग-अलग वेरिएंट इस बाइक के लॉन्च किए गए हैं।

कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत 95000 एक्स शोरूम रखी गई है लेकिन इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अलग रखी गई है तीन अलग-अलग वेरिएंट इसमें मिलते हैं इसके बेस वेरिएंट की कीमत 95000 रखी गई है इसके बाद मीडियम वेरिएंट की कीमत 1 लाख 5 हजार रखी गई है और इसके टॉप वेरेन्ट की कीमत 1 लाख 10 हजार रखी गई है exshowroom.

क्या बजाज freedom CNG बाइक खरीदना चाहिए या नहीं ? जानिए क्लियर आंसर

बजाज फ्रीडम की पावर परफॉर्मेंस और इंजन 

इस बाइक में 125 सीसी का bs6 इंजन दिया गया है यह इंजन 9.3bhp की पावर और 9.5nm का टार्क प्रोड्यूस करता है 2 लीटर का फ्यूल टैंक इस बाइक में दिया गया है माइलेज इस बाइक में 104 किलोमीटर पर सीएनजी का कंपनी क्लेम कर रही है।

बजाज फ्रीडम बाइक के लुक्स और डिजाइन

काफी सिंपल नॉर्मल डिजाइन इस बाइक में देखने को मिलता है। इसके फ्रंट पर एलईडी हेडलाइट और काफी लंबी सीटआपको देखने के मिलेगी। आगे वाला डिस्क ब्रेक और पीछे वाला ड्रम ब्रेक इस बाइक में मिलता है इसके अलावा कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी इस बाइक में दिया गया है टोटल इस बाइक का वजन 150 किलोग्राम है।

जहां काफी सारे लोग इस बाइक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं का सारे लोग इसके नेगेटिव पॉइंट को भी हाईलाइट कर रहे हैं क्योंकि यह बाइक अभी नई है मार्केट में तो इसके काफी सारे नेगेटिव और पॉजिटिव प्वाइंट सामने आना बाकी है तो ओवरऑल बात करेंगे क्या आपको यह बाइक अभी खरीदनी चाहिए तो अभी आप कुछ समय इंतजार कर सकते हैं क्योंकि अभी या बाइक बिल्कुल नई है नया स्ट्रक्चर है सब कुछ इस बाइक में नया है तो कुछ समय इस बाइक को मार्केट में चलने के बाद लोगों को क्या फीडबैक रहता है क्या-क्या इसके नेगेटिव पॉइंट निकलकर सामने आते हैं उसके बाद कंपनी भी उन पॉइंट पर काम करेगी और कई सारे इंप्रूवमेंट अभी इस बाइक में होने बाकी है।

क्या बजाज फ्रीडम खरीदनी चाहिए या नहीं

अभी के समय में आपको यह बाइक नहीं खरीदनी चाहिए कुछ समय बाद अगर मार्केट में काफी अच्छा परफॉर्मेंस फीडबैक रेहत है तो तब आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। इसके अलावा 125 सेगमेंट में आपके पास 1 लाख की प्राइस में टीवीएस की 125 राइडर आती है,पल्सर 125 बाइक आती है और भी कई सारी बाइक आपको 125 सेगमेंट में मिल जाती है तो आप उनको भी खरीद सकते हो अच्छा खासा माइलेज मिल जाता है।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list