Land rover की सबसे सस्ती कार price in india is 69.90 lakh

लग्जरी कार खरीदने की जब भी बात आती है तो लग्जरी कार ब्रांड में लैंड रोवर का नाम भी जरूर आता है। लैंड रोवर की cars की कीमत लाखों से शुरू होती है और करोड़ तक जाती है। तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं लैंड रोवर की सबसे सस्ती कार जो की इंडिया में अवेलेबल है और आप उसको खरीद सकते हो तो अगर आप भी लैंड रोवर की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और जानना चाहते हो कि लैंड रोवर की इंडिया में सबसे सस्ती कार कौन सी है और उस कार में क्या-क्या स्पेसिफिकेशन मिलता है। क्या-क्या फीचर्स और इंजनपावर और ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है तो यह आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ें आपको सभी डिटेल्स में जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है। 

Land rover की सबसे सस्ती कार price in india is 69.90 lakh

वैसे तो लैंड रोवर की कई सारे अलग मॉडल इंडिया मार्केट में अवेलेबल है जिनको आप खरीद सकते हो लेकिन लैंड रोवर की सबसे सस्ती कार है Range Rover Evoque, इसकी कीमत है 69 लाख 90 हजार रूपए। अब 70 लाख की कार है तो चलिए देखते हैं क्या कुछ इस कार में देखने को मिलता है। 

यहां एक फाइव सीटर suv हाइब्रिड कार है इस कार के फ्रंट लुक्स डिजाइन की बात करे तो फ्रंट में आपको नया स्टाइलिश ग्रिल पैटर्न डिजाइन मिलता है। एलइडी हेडलैंप के साथ सिग्नेचर एलइडी DRLs मिलता है। काफी बढ़िया ओवरआल फ्रंट लुक्स और डिज़ाइन इस कार में मिलता है। साइड प्रोफाइल में रेड ब्रेक कैलिपर्स और डायमंड-कट 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसमें दो नए एक्सटीरियर रंग, कोरिंथियन ब्रॉन्ज़ और ट्रिबेका ब्लू मिलता है। 

इंटीरियर डिजाइन मैं काफी लग्जरी प्रीमियम केबिन डैशबोर्ड इस कार में मिलता है। 11 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,पैनोरमिक सनरूफ, हीटिड और वेन्टीलेटेड सीट, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले सिस्टम,  वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्रीकैमरा इसके साथ क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू और रियरव्यू मिरर जैसे कई सारे फीचर्स इस कार में मिलता है। 

Land rover की सबसे सस्ती कार price in india is 69.90 lakh

Range Rover Evoque engine spec, and Safety  

इस कर मेंपेट्रोल और डीजल दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ 2 लीटर काइंजन मिलता है या इंजनपैट्रोल फ्यूल ऑप्शन के साथ 247bhp की पावर 365Nm टार्क प्रोड्यूस करता है। डीजल इंजन में यह 201bhp कीपावर और 430Nm का टार्क देता है। ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए इस कार में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स मिलता है और यह कार केवल all wheel drive के साथ आती है। माइलेज 10kmpl तक का इसमें मिलता है।  इस कार की टॉप स्पीड 221kmph  है। 

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 ईयर बेग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम लैंड डिपार्चर, क्रूज कंट्रोलआदि कई सारे फीचर्स इस कार में मिलता है। मार्किट में इस कार की कंपीटीटर कार है Audi’s Q3, BMW X1 और Mercedes-Benz GLA जैसी कार।

आपका इस कार  के बारे में क्या ओपिनियन है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list