mahindra thar 5 door का नया Surprise, नाम armada नहीं roxx है

महिंद्रा थार 5 डोर करीबन तीन साल का लम्बे इंतजार के बाद फाइनली 15 अगस्त को लांच होने वाली है। सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि इसका नाम  armada नहीं बल्कि महिंद्रा थार roxx दिया गया है जैसे कि लोग पहले बोल रहे थे कि इसका नाम armada हो सकता है लेकिन महिंद्रा ने यहां पर एक नया नाम roxx इस नई 5 डोर थार को दिया है। नई महिंद्रा थार 5 डोर में कई सारे नए अपडेट डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिलेगा। महिंद्रा थार 5 डोर मार्किट हाइप  यह लग रहा है की यह कार suv सिग्मेंट में तबाही मचने वाली है। 

महिंद्रा थार 5 डोर के डिज़ाइन की बात करे तो इसकी टीज़र वीडियो ओट वायरल इमेजेज से इस महिंद्रा थार 5 डोर के फ्रंट में LED राउंडेड हेड लाइट इसके साथ C टाइप LED DRL, led फॉग लेम्प, न्य ग्रिल डिज़ाइन, 360 डिग्री कैमरा, 5 स्पोक नया एलाय डिज़ाइन दिया गया है। रियर में लगभग महिंद्रा थार 3 डोर जैसा ही लुक्स और डिज़ाइन देखने को मिलेगा रियर में square LED taillights दी गयी है। 

mahindra thar 5 door का नया Surprise, नाम armada नहीं roxx है

इंटीरियर के बारे में ज़्यदा कुछ जानकारी नहीं मिली है लेकिन कुछ लीक्स वीडियो में दिखाया गया है की इस थार में 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया केबिन डिज़ाइन, ac वेन्टीलेटेड सीट्स और भी कई फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इनके अलावा पैनारोमिक सनरूफ भी इस थार में मिलने वाला है। 

सेफ्टी के लिए इस नई थार में 6 एयर बेग, ADAS और सभी जरुरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा।नयी थार में तीन इंजन विकल्प होने की उम्मीद है। पहला 1.5 लीटर D117 CRDe डीजल इंजन, जो 118PS और 300Nm तक की पावर देता है। दूसरा विकल्प है 2.2 लीटर mHawk 130 CRDe डीजल इंजन, जो 132PS और 300Nm तक की पावर उत्पन्न करता है। तीसरा विकल्प है 2.0 लीटर mStallion 150 TGDi पेट्रोल इंजन, जो 152PS और 320Nm के टॉर्क के साथ आता है। महिंद्रा थार में 5 डोर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध होगा।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list