Jeep Wrangler का सफाया कर देगी mahindra thar roxx

गाइस अभी तक जो लोग कहते थे की महिंद्रा थार का जीप रैंगलर से कोई comparison नहीं हो सकता ,क्यूंकि  थार जीप रैंगलर से छोटी है, थार में स्पेस नहीं है , थार 3 डोर है जीप रैंगलर 5 डोर है। तो भाई ये लो आ गयी है महिंद्रा roxx, अब तो comparison करने लायक ही नहीं बचोगे, ये तो बता पक्की है गाइस की महिंद्रा roxx जीप रैंगलर का  इंडिया से सफाया कर देगी।

Jeep Wrangler का सफाया कर देगी mahindra thar roxx

महिंद्रा थार जीप रैंगलर का दुनिया से ही सफाया कर देती , शायद आपको लोगो को पता होगा जब 2021 में महिंद्रा थार को ऑस्ट्रेलिया में लांच करने जा रही थी तब लिटरली  जीप की फट के हाथ में आ चुकी थी भाई 17 और 70 लाख  में जमीन आसमान का फर्क होता है रियलिटी यह है जीप ने इंटरनेशनल मार्किट में लूट मचा रखी है। और जीप भी यह बखूबी जानती है कि अगर महिंद्रा थार इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च होती है तो महिंद्रा थार जीप रैंगलर का मार्किट से सफाया कर सकती है इसलिए जीप कंपनी ने महिंद्रा थार को इंटरनेशनल मार्केट में लांच होने से रोकने के लिए लीगल केस ठोक दिया था जीप कंपनी ने महिंद्रा पर एलिगेशन लगाए की महिंद्रा वालो ने जीप रैंगलर का डिजाइन कॉपी किया है। 

अब यह बात तो सभी को पता है कि महिंद्रा थार और जीप रैंगलर डिज़ाइन एक दूसरे से मिलता जुलता है। कई सारे लोग बोलते है की महिंद्रा ने जीप रैंगलर का कॉपी किया है लेकिन ऐसा नहीं है महिंद्रा के पास इसके डिज़ाइन का लाइसेंस 1949 से ही है इसलिए महिंद्रा थार को इंडिया में खुलकर बेचता है लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में नहीं भेज सकता है इसका कारण है 2021 में महिंद्रा और जीप कंपनी के बीच में हुई लीगल फाइट, क्योंकि जीप कंपनी के पास भी सेम डिज़ाइन के लाइसेंस है जो की महिंद्रा थार के डिजाइन से मिलता जुलता है। अभी इस समस्या को सॉल्व करने के लिए दोनों कंपनियों के बीच एक एग्रीमेंट पर साइन हुए हैं भाई दोनों के पास सेम डिज़ाइन के लाइसेंस है तो फाइनल फैसला यह हुआ महिंद्रा के पास जिस डिज़ाइन का लाइसेंस है इस डिजाइन की महिंद्रा थार बना सकता है और इंडिया में बेच सकता है लेकिन इंडिया से बाहर यानी कि इंटरनेशनल मार्केट में नहीं बेच सकता है। क्योंकि जो ओरिजिनल लाइसेंस है वह जीप के पास है। 

कुछ समय पहले महिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया के कुछ जर्नलिस्ट को इंडिया बुलाया था और महिंद्रा थार ड्राइविंग का एक्सपीरियंस करवाया। थार को ऑन रोड और ऑफ रोड चलाने के बाद सभी ऑस्ट्रेलिया जर्नलिस्ट ने एक ही बात कही की  इंडियन are सो लकी क्यूंकि इंडियन के पास इतने अफॉर्डेबल प्राइस रेंज में इतनी जबरदस्त ऑफ रोडर कार है। 

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list