मैन्युअल कार खरीदे या फिर ऑटोमेटिक कार  जानिए

मैन्युअल कार खरीदे या फिर ऑटोमेटिक कार ? अगर आपका भी यही सवाल है और आप भी कंफ्यूजन में हो तो इस वीडियो को लास्ट तक जरूर देखें आपके सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में मिलने वाला है। इस लेख में हम डिटेल में जानने की कोशिश करेंगे कि कौन सी कार बेहतर होती है मैन्युअल या फिर ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम के नेगेटिव और पॉजिटिव पॉइंट्स के बारे में बात करेंगे तो इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े।

मैन्युअल और आटोमेटिक की कीमत में अंतर

सबसे पहले बात करते हैं इन दोनों की कीमत के बारे में आखिर कितना डिफरेंस मैन्युअल और आटोमेटिक कार की कीमत में देखने को मिलता है। तो दोस्तों एक मैन्युअल कार की कंपैरिजन में ऑटोमेटिक कार कम से कम  लगभग 50000 से ₹100000 तक महंगी पड़ सकती है यह काफी बड़ा प्राइस डिफरेंस इन दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम में देखने को मिलता है।

तो क़ीमत के मामले में अगर आपका बजट का कोई इशू नहीं है तो आप ऑटोमेटिक कार  खरीद सकते हो  लेकिन वही अगर आपका बजट कम है अपने मेहनत करके पैसे जोड़कर एक कार खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर मैन्युअल कार खरीदना फायदेमंद का सौदा हो सकता है।

मैन्युअल कार खरीदे या फिर ऑटोमेटिक कार  जानिए

मैन्युअल और आटोमेटिक कार की मेंटिनेस कॉस्ट 

मैन्युअल कार् कंपैरिजन में ऑटोमेटिक कार की मेंटिनेस कॉस्ट ज्यादा होती है लगभग 500 से 2000 रुपए तक आपको ज्यादा सर्विस चार्ज देना पड़ सकता है ऑटोमेटिक कार में। इसके अलावा मेंटेनेंस के मामले में ऑटोमेटिक कार के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह होती है अगर आपकी गाड़ी में कोई बड़ा इशू आता है तो आपको डायरेक्ट सर्विस सेंटर में ही गाड़ी को लेकर जाना पड़ता है क्योंकि लोकल कोई भी मैकेनिक ऑटोमेटिक कार को खोलने से बचता है क्योंकि ऑटोमेटिक कार का गियर बॉक्स सिस्टम ज्यादा क्रिटिकल होता है मैन्युअल कार के कंपैरिजन में।

ऑटोमेटिक कार्स में क्लच सिस्टम नहीं होता है केवल ब्रेक और एक्सीलरेटर होता है जबकि मैन्युअल कार  में ब्रेक और एक्सीलरेटर के अलावा क्लच सिस्टम भी दिया जाता है। तो मैन्युअल कार के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्लच प्लेट खराब होने की सबसे ज्यादा समस्या देखी जाती है तो कार में नई क्लच प्लेट डलवाने में थोड़ी बहुत ज्यादा खर्च होता है।

कंफर्टेबल और आसन कौन सी वाली कार  होती है

तो यहां पर ऑटोमेटिक कार  ज्यादा आसान होती है और एक कंफर्टेबल राइड  देती है क्योंकि ऑटोमेटिक  कार में क्लच सिस्टम नहीं होता है तो क्लच पेडल को बार-बार प्रेस करने की जरूरत नहीं होती है आपका लेफ्ट फुट फ्री रहता है। एक नया ड्राइवर के लिए ऑटोमेटिक कार चलनी आसान होती है क्योंकि ऑटोमेटिक कार  में एक्सीलेटर दबाने से ही गाड़ी चलने लगती है ना क्लच पेडल  दबाने की जरूरत होती है और ना ही गियर चेंज करने की जरूरत होती है ऑटोमेटिक गियरचेंज होते हैं।  

वही मैन्युअल कार चलने के लिए ज़्यदा एक्सपेरिंस की जरुरत होती है मेनुअल कार में  क्लच सिस्टम होता है इसलिए कार की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए गियर मैन्युअल शिफ्ट करने पड़ते हैं और आपको गियर चेंज करते समय और ब्रेक अप्लाई करते समय बार-बार क्लच पेडल भी प्रेस करना पड़ता है।

सिटी और माउन्ट एरिया के लिए कौन सी कार सही रहेगी

अगला जो पॉइंट आता है कि अगर आप सिटी में रहते है तो आपके लिए  कौन सी कार खरीदना सही रहेगा और अगर आप माउंटेन हिल्स एरिया में रहते हैं या फिर किसी रूरल एरिया में रहते हैं तो आपके लिए कौन सी कर सही रहेगी 

तो अगर आप एक सिटी में रहते हैं और आपको ड्राइविंग के समय ज़्यदा  ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है तो आपके लिए यहां पर ऑटोमेटिक कार  सबसे बेस्ट रहेगी क्योंकि सिटी वाले एरिया में अक्सर ट्रैफिक ज्यादा होता है गाड़ियों की ज्यादा भीड़भाड़ होती है। तो मैन्युअल कार में बार-बार क्लच दबाना, गियर चेंज करना यह काफी ज्यादा थकाने वाला काम हो जाता है लेकिन ऑटोमेटिक कार में आपको केवल एक्सीलेटर पर कंट्रोल रखना होता है और आप आराम से अपनी ड्राइविंग कर सकते हो।

वहीं अगर आप किसी रूरल  एरिया में रहते हैं तो आपके लिए दोनों ही कार ऑप्शन बेहतर रहेगा क्योंकि ग्रामीण इलाकों में गाड़ी की स्पीड को काफी ज्यादा कंट्रोल करने की जरूरत होती है तो ऑटोमेटिक कार में आपको बार-बार गियर चेंज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी वहीं अगर आप मैन्युअल कार लेते हो तो स्पीड और  पावर आपके कंट्रोल में रहेगी इसलिए  ऑफ रोअडिंग या फिर माउंटेन जैसे हिल एरिया के लिए ज़्यदा  बेहतर एक मैन्युअल कार मानी जाती है।

फ्यूल एफिशिएंसी कौन सी कार ज़्यदा माइलेज देती है

अगर आपको ज्यादा माइलेज चाहिए तो फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में एक मैन्युअल कर बेहतर रहती है अक्सर देखा जाता है ऑटोमेटिक कार के मुकाबले मैन्युअल कार ज्यादा माइलेज देती है।

ओवरऑल कंक्लुजन की बात करें तो किन लोगों को ऑटोमेटिक कर खरीदनी चाहिए- आप अगर आपका बजट का कोई इशू नहीं है, आप सिटी में रहते हो, आपको कंफर्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस चाहिए और अगर आप अभी नए ड्राइवर हो  तो आपके लिए ऑटोमेटिक कार बेहतर रहेगी। वहीं अगर आपका बजट कम है, आपको अच्छा खासा माइलेज चाहिए, आप किसी माउंटेन हिल्स और  बैकवर्ड एरिया में बिलॉन्ग करते हैं तो आपके लिए मैन्युअल कर सबसे बेहतर रहेगी।

उम्मीद है दोस्तों आपको जानकारी पसंद आयी होगी अपना फीड बैक नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list