maruti suzuki alto में निकली बड़ी प्रॉब्लम कंपनी ने 2555 कार को किया रिकॉल 

मारुति सुजुकी इंडिया की एक प्रसिद्ध और चर्चित कार कंपनी है लगभग इंडिया का 45% मार्केट शेयर मारुति सुजुकी के पास है इसका मतलब है कि इंडिया में सबसे ज्यादा कार्स मारुति सुजुकी कंपनी की बिकती है। हाल ही में मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार alto K10 एक बड़ी खामी पाई गई। इसके चलते कंपनी ने लगभग 2500 कार्स को मार्केट से रिकॉल करने का आदेश दिया है। आगे जानते है क्या है प्रॉब्लम।

मारुती सुजुकी आल्टो कार रिकॉल 2024 

मारुति सुजुकी ने ऑटो K10 मॉडल के 2555 यूनिट को  रिकॉल किया है। हालांकि कंपनी ने यह क्लियर नहीं किया है कि एफ्फेक्टेड कार कौन से टाइम पीरियड में मैन्युफैक्चर की गई है। जिन कार  प्रॉब्लम है उसको reslove करने के लिए  उन कस्टमर को कंपनी खुद ही कांटेक्ट करेगी और नजदीकी मारुती सुजुकी सर्विस सेण्टर में समस्या का समाधान किया जायेगा । आल्टो इंडिया की मोस्ट सक्सेसफुल कार रही है मारुती सुज़की कंपनी इंडियन में लगभग 50 लाख कार अभी तक बेच चुकी है। 

maruti suzuki alto में निकली बड़ी प्रॉब्लम कंपनी ने 2555 कार को किया रिकॉल 

स्टेरिंग गियर बॉक्स असेंबली में है समस्या

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार रिकॉल की गयी एफ्फेक्टेड कार के स्टेरिंग गियर बॉक्स असेंबली में संदिग्ध खराबी पायी गयी है यह समस्या कार के स्टेरिंग व्हील प्रभावित कर सकता है। कंपनी ने जिन कर में प्रॉब्लम हैउन कस्टमर को कहा है कि जब तक समस्या ठीक नहीं होती है तब तक अपनी कर ना चलाएं। कार के स्टेरिंग गियर बॉक्स असेंबली में समस्या को फ्री में कंपनी ठीक करेगी कस्टमर से कोई भी चार्ज नहीं लिया जायेगा। 

अगर आपके पास भी मारुति सुजुकी की आल्टो कार है तो आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं और कुछ करने की जरूरत नहीं है अगर आपकी कार में समस्या होगी तो कंपनी आपको खुद ही कांटेक्ट करेगी इसके बाद आपको अपनी कार को नजदीकी सर्विस सेंटर में लेकर जाना है और कंपनी आवश्यक पार्ट्स फ्री में चेंज करके आपको देगी। 

मारुति सुजुकी की आल्टो इंडिया की सबसे सस्ती कार  है इसकी कीमत शुरू होती है 3 लाख 99 हजार रुपए से और इस कार में कंपनी आठ अलग-अलग वेरिएंट ऑफर करती है टॉप मॉडल कीमत आती है 5 लाख 96 हजार तक एक्स शोरूम यह एक 4 सीटर हैचबैक कार है चार  लोग आराम से इस कार में सफर कर सकते हैं।  1 लीटर का पेट्रोल इंजन इस कार में मिलता है जो की 66bhp की पावर और 89nm का टार्क प्रोड्यूस करता है। पेट्रोल के अलावा सीएनजी ऑप्शन भी कंपनी इस कार में देती है। फाइव स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी इस कार में कंपनी देती है।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list