0 स्टार रेटिंग मारुती सुजुकी grand vitara सेफ्टी क्रैश टेस्ट BNCAP

भाई मारुति सुजुकी की कार्स को ट्रोल किया जाता है उनकी कमजोर सेफ्टी रेटिंग के लिए क्योंकि मारुति सुजुकी की ज़्यदातर कार सेफ्टी क्रैश टेस्ट में सबसे कम रेटिंग लेती है लेकिन कुछ समय पहले मारुति सुजुकी की ब्रेजा कार को 5 में से चार स्टार सेफ्टी रेटिंग GNCAP द्वारा दी गई है इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। अब मारुति सुजुकी की एक और कार का क्रैश टेस्ट किया जा रहा है।

maruti suzuki grand vitara का सेफ्टी क्रैश टेस्ट भारत ncap (BNCAP) के द्वारा किया जा रहा है सोशल मीडिया पर maruti suzuki grand vitara कार की क्रैश टेस्ट की इमेज लीक हो रही है इन इमेज में देखने को मिल रहा है कि maruti suzuki grand vitara का क्रैश टेस्ट की जा रही है हालांकि इसके रिजल्ट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है मारुति सुजुकी की इस कार को अच्छी खासी सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।

0 स्टार रेटिंग मारुती सुजुकी grand vitara सेफ्टी क्रैश टेस्ट BNCAP

सूत्रों के मुताबिक maruti suzuki grand vitara के टॉप वर्जन और मिड वर्शन का सेफ्टी क्रैश टेस्ट किया गया है। इन दोनों कार का फ्रंट इंपैक्ट टेस्ट और साइड इंपैक्ट सेफ्टी क्रैश टेस्ट किया गया है। क्रैश टेस्ट का रिजल्ट बहुत जल्दी ही आने वाले हफ्तों में डिक्लेयर किया जा सकता है।

maruti suzuki grand vitara

maruti suzuki grand vitara एक 5 सीटर suv कार है इसकी कीमत इंडिया में शुरू होती है 10 लाख 99 हजार रुपए से और इसकी टॉप मॉडल की कीमत जाती है 20 लाख ₹9 हजार रूपए तक, बढ़िया स्टाइलिश लुक्स और डिजाइन इस कार में मिलता है। इसके अलावा इंटीरियर में काफी रिच प्रीमियम फीचर्स इस कार में दिए गए हैं। इसके अलावा इसके इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तोयह कार सीएनजी के अलावा हाइब्रिड पेट्रोल प्लस इलेक्ट्रिक के साथ यह कार आती है।

सेफ्टी के लिए maruti suzuki grand vitara में कंपनी ड्यूल एयर बैग, ABS, EBD, हाइट एडजेस्टेबल सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम और आइसो फिक्स्ड चाइल्ड सीट इस कार में मिलते हैं। इसके अलावा maruti suzuki grand vitara के टॉप मॉडल में 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और भी कई सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

 आपके हिसाब से इस कार को कितनी सेफ्टी रेटिंग मिलनी चाहिए नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list