मात्र कुछ महीनो में मारुती सुजुकी की इस SUV कार ने किया 2 लाख कार बेचने का माइलस्टोन हासिल 

इंडियन ऑटो मार्किट को 50 % डोमिनेट करने वाली मारुति सुजुकी की ज़्यदातर कार इंडिया में सफल ही रही है। कुछ ही कार होती है जो की इंडियन मार्केट में नहीं चल पाती है। हाल ही में मारुति सुजुकी की हाइब्रिड एसयूवी Maruti Suzuki Grand Vitara ने दो लाख कार बेचने का माइलस्टोन अचीव किया है। मात्र 23 महीने में ही इस कार की कंपनी ने 2 लाख से ज़्यदा यूनिट सेल की है। इस कार की ताबड़तोड़ बिक्री यह बताती है की मार्केट में इस Maruti Suzuki Grand Vitara चाहने वाले कितने सारे लोग हैं। तो चलिए जानते हैं मारुति में सुजुकी ग्रैंड विटारा के बारे में आखिर क्यों लोगों को यह कर इतनी ज्यादा पसंदआई।

क्यों Grand Vitara most सेल्लिंग हाइब्रिड कार इन 2024

इस कार के इतना ज्यादा पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण है कि यह एक हाइब्रिड कार जो इस suv सेगमेंट काफी बढ़िया प्राइस और लुक्स डिज़ाइन के साथ आती है। इसका प्राइस रेट काफी बढ़िया कंपनी ने ऑफर करती है 10 लाख 99 हजार रुपए से इसकी कीमत शुरू होती है और इसके टॉप मॉडल कीमत जाती है 20 लाख रुपए तक। 

Maruti Suzuki Grand Vitara में फ्रंट डिज़ाइन में काफी बढ़िया स्टाइलिश स्पोर्टी लुक्स डिजाइन देखने को मिलता है। एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी हेडलैंप, फोग लैंप इस कार में कंपनी देती है। स्टाइलिश स्पोर्टी ग्रिल पैटर्न डिजाइन इस कार में दिया गया है। इसके अलावा इस कार के इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 12 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, पैडल शिफ्टर अदि कमाल के फीचर्स इस कार में दिए गए हैं। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 ईयर बैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल असिस्टेंट अदि फीचर्स दिए गए है। हालाँकि इस कार की सेफ्टी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है।

मात्र कुछ महीनो में मारुती सुजुकी की इस SUV कार ने किया 2 लाख कार बेचने का माइलस्टोन हासिल 

Maruti Suzuki Grand Vitara इंजन

1.5-litre K15C petrol engine इस कार में मिलता है इसके साथ इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन सिस्टम भी इस कार में दिया गया है। पेट्रोल फ्यूल के साथ इस में CNG फ्यूल ऑप्शन भी मिलता है और इलेक्ट्रिक मोटर भी इस कार में दी गयी है। माइलेज इस कार में 20 kmpl पेट्रोल और 27 km/kg का cng में मिलता है।

इस कार को ओवरऑल यूजर रेटिंग 5 में से 4.5 मिली है जो की काफी बढ़िया है। इसीलिए लोग इस कार को इतना ज्यादा पसंद करते हैं। हाइब्रिड सेगमेंट में आपको ज़्यदातर कार काफी महंगी मिलती है लेकिन यही केवल एक ऐसी कार है जो की 10 लाख कीमत शुरू होती है। इस कार में बढ़िया माइलेज मिलता है। डेसेन्ट लुक्स और डिजाइन कंपनी ने दिया है और इंटीरियर में सनरूफ और सभी जरूरी फीचर्स इस कार में मिलते हैं।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list