क्या आप जानते है maruti suzuki किस देश की कंपनी है नहीं तो चलिए जानते है। 

भारत की सड़कों पर हर दो में से एक कार मारुती सुजुकी की होती है। लगभग 40 परसेंट ऑटो मार्केट शेयर भारत में मारुति सुजुकी के पास है। यह कंपनी भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है हर महीने लगभग 1 से 1.5 लाख कार अकेले मारुति सुजुकी भारत में बेचती है लेकिन इसका नाम मारुति सुजुकी जो की स्वदेशी नहीं लगता है इसलिए ज्यादा लोगों को डाउट होता है कि क्या यह कंपनी विदेश की है या फिर भारत की है तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं मारुति सुजुकी कंपनी के बारे में, मारुती सुजुकी की स्थापना कब की गई, कौन इसका मालिक है , मारुति सुजुकी कौन से देश की कंपनी है इन सभी सवालो का जबाब आपको इस लेख में मिलने वाला है तो जानने के पूरा इस आर्टिकल को जरुर पढ़े। 

मारुती सुजुकी कंपनी की शुरुआत 

मारुति सुजुकी इस कंपनी का पूरा नाम है मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड है। इस कंपनी की शुरुआत सन 1971 में भारत के तीसरे प्रधानमंत्री श्रीमति इंद्रागाँधी के बेटे संजय गाँधी ने की थी। संजय गांधी को गाड़ियों का काफी ज्यादा शौक था इन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद लन्दन बेस्ड कंपनी रोल्स रॉयस में  3 साल अप्रेंटिस की थी इसके बाद  इन्होने भारत आकर  दिल्ली में एक मैकेनिक गेराज से अलग अलग कार प्रोजेक्ट पर काम किया और Maruti Udyog Ltd के नाम से के एक कार कंपनी की स्थापना की, संजय गाँधी की मारुती उद्योग लिमिटेड के पहले मैनेजिंग डायरेक्टर थे। संजय गाँधी का सपना था की भारत के लोगो के लिए अफोर्डेबल कार बनायीं जाय जिसे हर भारतीय खरीद सके।

मारुति कंपनी की पहली प्रोटोटाइप कार 1972 में बनाई गई थी और इसका प्रोडक्शन अप्रैल 1973 से शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन कंही कारणों से यह कार अलग अलग टेस्ट में फ़ैल हो गयी थी।  इसके बाद इन्होंने मारुति कार शब्द में कई सारे बदलाव और सुधार किया 1974 में इनको 50000 गाड़ियों को बनाने का लाइसेंस मिल चुका था हालांकि उस समय उनकी फैक्ट्री में 12 से 20 गाड़ियां ही हर महीने बनाने की कैपेसिटी थी। 1980 में संजय गांधी की एक विमान हादसे में मृत्यु हो जाती है।

संजय गांधी की मृत्यु के बाद इंदिरा गांधी ने अपने बेटे का सपना पूरा करने की जिम्मेदारी ली। सन 1980 के दशक में हमारा देश टेक्नोलॉजी के मामले में ज्यादा विकसित नहीं हुआ था तो इस कंपनी को चलाने के लिए भारत सरकार ने जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन  के साथ ज्वाइंट वेंचर किया था। ज्वाइंट वेंचर एक तरह का पार्टनरशिप होती है जिसमें दोनों कंपनी एक दूसरे के साथ अपनी टेक्नोलॉजी और रिसोर्सेज को शेयर करती है और इनका प्रॉफिट भी शेयर किया जाता है।  इसके बाद ही इस कंपनी का नाम Maruti Udyog Ltd से maruti suzuki india ltd किया गया था।

1981 में जब इस कंपनी की स्थापना भारत सरकार द्वारा की गई थी तो उस समय  इस कंपनी का 26% शेयर भारत सरकार के पास था लेकिन 2007 में भारत सरकार ने अपने सभी शेयर जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कार्पोरेशन को बेच दिया था। मारुति का जापान की कंपनी सुजुकी के साथ ज्वाइंट वेंचर होने के बाद 1982 में मारुति सुजुकी का पहला कार मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया था। तो यहाँ से शुरूआती होती है मारुती सुजुकी कंपनी की , इसके बाद आल्टो 800 कार इंडियन मार्किट में काफी पॉपुलर हुई।

इसके बाद मारुति सुजुकी ने भारत में अपने कई अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग प्लांट ओपन किया और अपना सर्विस नेटवर्क भी इंडिया में काफी तेजी से बढ़ाया इसकी वजह से मारुति सुजुकी की कार लोगों के बीच लोकप्रिय होने लगी और लोग इस कंपनी को भी जानने लग गए थे। सन 2000 के दशक में मारुति सुजुकी की आल्टो 800 काफी पॉपुलर कार बन चुकी की, इस कार की विशेषता थी कि यह कार काफी कम प्राइस में बढ़िया इंजन परफॉरमेंस के साथ यह कार इंडियन ऑटो मार्केट में उपलब्ध थी। 

मारुति सुजुकी कहां की कंपनी है।

जैसे कि हमने आपको बताया कि मारुति सुजुकी की स्थापना इंदिरा गांधी की बेटे संजय गांधी ने की थी लेकिन उनकी मौत के बाद भारत सरकार ने जापान की कंपनी सुजुकी के साथ जॉइंट वेंचर करके इस कंपनी को आगे बढ़ाया। शुरुआत में गवर्नमेंट के पास इस कंपनी के ज्यादा शेयर थे लेकिन 2007 तक गवर्नमेंट ने अपनी सभी शेयर सुजुकी मोटर कार्पोरेशन को बेच दिए थे तो अभी के समय में 56% शेयर जापान की कंपनी सुजुकी मोटर कार्पोरेशन के पास है बाकी शेयर पब्लिक के पास है। तो ओवरऑल यह कंपनी जापान की मारुति सुजुकी कारपोरेशन के अंदर ही ऑपरेट होती है।

मारुती सुजुकी कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कार्पोरेशन की सहायक कंपनी है। मारुती सुजुकी इंडियन कंपनी है लेकिन यह कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कार्पोरेशन की मदद से चलती है। टेक्नोलॉजी और रिसोर्स शेयरिंग सुजुकी मोटर कार्पोरेशन से की जाती है।

क्या आप जानते है maruti suzuki किस देश की कंपनी है नहीं तो चलिए जानते है। 

मारुति सुजुकी की स्थापना कब हुई

वैसे तो इस कंपनी की स्थापना संजय गांधी ने सन 1971 के टाइम में की थी लेकिन उस समय इस कंपनी का नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था तो मारुति सुजुकी लिमिटेड की स्थापना दोबारा से 1981 में की गई जब मारुति उद्योग लिमिटेड और जापान की सुजुकी मोटर कार्पोरेशन के बीच ज्वाइंट वेंचर साइन किया गया। 

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार

मारुति सुजुकी की आज तक की सबसे सस्ती कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 रही है। इस कार की इंडिया में पॉपुलर होने का कारण भी यही था कि इसकी कीमत सबसे सस्ती थी। कीमत के अनुसार इस कार में बढ़िया लुक डिजाइन और रिलायबल इंजन कंपनी देती थी।

रिलेटेड अन्य आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :


Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list