unsafe है ये कार New Suzuki Swift को मिली केवल 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग

हाल ही में लांच हुई फोर्थ जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को हाल ही में Euro NCAP द्वारा सेफ्टी टेस्ट किया गया इसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को केवल तीन स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है आउट ऑफ फाइव स्टार , मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को 67% एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन, 65% चाइल्ड ऑक्युपेंसी, 62% सेफ्टी एसिस्ट सिस्टम और 76% Venerable रोड यूजर्स में स्कोर किया है ओवरआल कुल मिलकर 3 स्टार रेटिंग इस बार मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को मिली है।

जिस मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार का क्रैश टेस्ट किया गया वह जापान में मैन्युफैक्चर हुई है इसीलिए इस कार को Euro NCAP के द्वारा टेस्ट किया गया लेकिन Euro NCAP, global NCAP या फिर भारत NCAP के कार क्रैश टेस्ट में ज्यादा डिफरेंस नहीं होता है। किसी भी कार को क्रैश टेस्ट करने का सभी का प्रोसेस लगभग एक जैसा ही होता है। अगर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार का global NCAP या फिर भारत NCAP के द्वारा क्रैश टेस्ट किया जाए तो ज्यादा डिफरेंट देखने को नहीं मिलेगा। सेम रेटिंग ही देखने को मिलती है।

unsafe है ये कार New Suzuki Swift को मिली केवल 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग

6 airbags, ADAS के बाद भी क्यों फ़ैल हुए swift

  • फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में कम्पार्टमेंट स्थिर रहा इसकी वजह से ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के घुटनों को सेफ रहे लेकिन ड्राइवर की छाती की सुरक्षा कमज़ोर थी और यात्री की सुरक्षा मामूली थी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार को फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में 10.5/16 अंक, लेटरल इम्पैक्ट टेस्ट में 11.5/16 अंक और रियर इम्पैक्ट टेस्ट में 4/4 अंक दिए गए।
  • चाइल्ड सेफ्टी की बात करें 10 वर्ष तक के बच्चों के मामले में स्विफ्ट कार को 14.1/24 अंक मिले, सुरक्षा सुविधाओं के लिए 6/13 अंक और बच्चों के संयम प्रणालियों के लिए 12/12 अंक दिए गए। फ्रंटल ऑफसेट और साइड बैरियर टेस्ट में, गर्दन और छाती लिए सेफ्टी काफी वीक पायी गयी जबकि सिर की सुरक्षा पर्याप्त पाई गई।
  • मारुति सुजुकी स्विफ्ट के क्रैश टेस्ट के दौरान इमरजेंसी ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम मैं कुछ खामी बताई गईटेस्ट के दौरान पाया गया कि अगर कोई कार के सामने अचानक आता है तो यहां पर ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम सही से वर्क नहीं करता है। इसके अलावा आगे और पीछे की सीट के रिमाइंडर को बाईपास किया जा सकता है इसकी वजह से इस कार को डाउन रेटिंग मिली है।
  • सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों और साइकिल से ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सेफ्टी सिस्टम ने क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर प्राप्त किया .

मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में सेफ्टी के लिए क्या-क्या फीचर मिलते हैं

सेफ्टी फीचर की बात करें तो 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्टेंट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX child seat anchorages अदिसेफ्टी फीचर्स मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में कंपनी देती है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list