Safari, Harrier, xuv700 ये नहीं बल्कि महिंद्रा की ये कार है 2024 की पॉपुलर SUV car इन 7 सीटर सेगमेंट

SUV car का क्रेज इंडिया में पिछले दो-तीन सालों में काफी ज्यादा बढ़ गया है हर कोई SUV car खरीदना चाहता है तो दोस्तों आज बात करने वाले हैं 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली यानी कि लोगों की पसंदीदा SUV car कौन सी है वैसे तो इंडिया में लगभग 50 SUV car के मॉडल उपलब्ध है लेकिन इनमें से कुछ ही SUV car है जो लोगों की हमेशा फेवरेट रहती है इनमें से टाटा की सफारी टाटा, हैरियर, नेक्सॉन, महिंद्रा xuv700, स्कार्पियो, थार और भी कई सारी SUV car है। लेकिन इनमे से सबसे ज़्यदा कौन सी कार मार्किट में बिक रही है चलिए जानते है।

SUV car के अलावा माइक्रो SUV car का भी क्रेज़ काफी तेजी से बढ़ रहा है माइक्रो SUV car में TATA Punch, हुंडई की exter, मारुति सुजुकी एस-प्रेसो और भी कई सारी cars आती है। टाटा की पंच मार्च और अप्रैल 2024 में नंबर वन सेलिंग कार रही है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की एसयूवी कार का क्रेज कितना भारत के लोगों में हो चुका है।

2024 की पॉपुलर suv कार इंडिया 7 सीटर सेगमेंट

लोगों में एसयूवी कर खरीदने का क्रेज इतना इसलिए बड़ा है क्योंकि SUV car साइज में बड़ी होती है काफी अच्छा लुक्स SUV car में मिलता है लॉन्ग ड्राइव और कंफर्टेबल के मामले में SUV car सबसे बेस्ट होती है और अगर आपकी फैमिली है तो फैमिली पर्पस के लिए ऐसे भी SUV car से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं होता है।

इंडिया में 7 सीटर सीमेंट SUV car में सबसे पॉपुलर महिंद्रा xuv700, स्कार्पियो, टाटा सफारी, हुंडई की अल्काजार और एमजी की हेक्टर प्लस है यह कार्समार्केट पॉपुलर है और 7 सीटर कैपेसिटी के साथ आती है लेकिन इनमें से सबसे बेस्ट सेलर कार है महिंद्रा की स्कॉर्पियो जी हाँ महिंद्रा स्कार्पियो इसको माफिया और दबंगो की कार भी कहाँ जाता है।

mahindra scorpio car है सबसे पॉपुलर SUV car

महिंद्रा स्कॉर्पियो इसमें mahindra scorpio N और क्लासिक दो मॉडल कंपनी देती है महिंद्रा की स्कॉर्पियो 7 सीटर सेगमेंट में फाइनेंशियल एयर 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है 2023- 24 के फाइनेंशियल ईयर में mahindra scorpio की टोटल 141,462 units सेल की गई है स्कॉर्पियो के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्कॉर्पियो का बड़ा भाई महिंद्रा xuv700 थी इस कार की टोटल 79,398 यूनिट टोटल बिकी है।

फाइनेंशियल ईयर 2024 25 में भी mahindra scorpio ही टॉप करने वाली है क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक 2025 के फाइनेंशियल ईयर के फर्स्ट क्वार्टर में mahindra scorpio ने लगभग 40,831 units बिक चुकी है वही महिंद्रा xuv700 की 17,070 units बिक चुकी है।

Safari, Harrier, xuv700 ये नहीं बल्कि महिंद्रा की ये कार है 2024 की पॉपुलर SUV car इन 7 सीटर सेगमेंट

mahindra scorpio car की कीमत

mahindra scorpio car की प्राइस की बात करें तो स्कॉर्पियो N का प्राइस 13 लाख 50 हजार रुपए से शुरू होता है वहीं इसके टॉप मॉडल कीमत 24 लाख 54000 तक जाता है एक्स शोरूम वहीं अगर क्लासिक की बात करें तो 13 लाख 62000 से क्लासिक की कीमत शुरू होती है और 17 लाख 42000 तक इसकी टॉप मॉडल की कीमत जाती है।

mahindra scorpio car इंजन ऑप्शन

mahindra scorpio car की इंजन पावर परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो दो इंजन ऑप्शन कंपनी इस कार में ऑफर करती है पहले है 2.0-litre mStallion TGDi petrol engine और दूसरा है 2.2 लीटर mHawk CRDi diesel engine . ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ऑप्शन कंपनी इस कार में देती है वहीं अगर आपको ऑफ रोडिंग के लिए स्कॉर्पियो चाहिए तो इस कार में फोर बाई फोर व्हील ड्राइव ऑप्शन भी कंपनी देती है। स्कॉर्पियो N में सनरूफ जैसे कई एडवांस फीचर मिल जाते हैं सेफ्टी के मामले में स्कॉर्पियो N को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग global ncap ने दी है।

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list