वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त July 2024 चुनिए शुभ दिन और समय

अगर आप एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं आपको एक नई कार खरीदनी है और आप जानना चाहते हो कि जुलाई 2024 में वाहन खरीदने या डिलीवरी लेने के लिए शुभ दिन और शुभ मुहूर्त क्या है तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हो इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं जुलाई 2024 में कार बाइक या कोई भी वाहन खरीदने का शुभ दिन और शुभ मुहूर्त क्या-क्या है कौन से समय में आप अपने नए वाहन की डिलीवरी ले सकते हो। जुलाई 2024 महीने के सभी शुभ दिन और शुभ मुहूर्त की सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपको मिलेगी तो आर्टिकल को ध्यान से पड़े हैं और अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े : वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त August 2024 वाहन पूजन का शुभ मुहूर्त

वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त July 2024

शुभ मुहूर्त क्या होता है और क्या शुभ मुहूर्त पर कार्य करने से कुछ लाभ होता है 

दोस्तों हमारा भारतीय हिंदू धर्म कई सारी मान्यताओं को मानता है इनमें से एक है शुभ मुहूर्त जी हां यह बिल्कुल सत्य है कि शुभ मुहूर्त सही समय धर्म शास्त्रों के गणित अनुसार निकाला जाता है यह विधि हमारे ऋषि मुनियों द्वारा विकसित की गई है जिस समय घड़ी का आविष्कार भी नहीं था उस समय से यह गणित और यह विधि चली आ रही है उस समय ऋषि मुनि और हमारे पूर्वज शुभ मुहूर्त धर्म शास्त्रों के अनुसार निकला करते थे।

शुभ मुहूर्त वह दिन और समय होता है जब ब्रह्मांड और इस धरती पर पॉजिटिव एनर्जी ज्यादा होती है इस एनर्जी का प्रभाव हर एक वस्तु पर पड़ता है तो अगर आप शुभ मुहूर्त में कोई कार्य करते हैं तो इसका असर उस कार्य पर पॉजिटिव तरीके से पड़ता है तो अगर आप शुभ मुहूर्त में नई कार खरीदते हो तो आपकी कार कई सारी समस्याओं से बच सकती है। आपको पॉजिटिव फीडबैक अपनी नई कार खरीदने के बाद मिल सकता है और भी कई सारे लाभ शुभ मुहूर्त में कार्य करने के होते हैं जहां आप लाखों रुपए की कार खरीदते हो तो आप उसको एक शुभ मुहूर्त में जरूर खरीदें साथ में नदजीकी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना जरूर करे।

जुलाई 2024 में नये वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त

अगर आप जुलाई में अपनी कार की डिलीवरी लेना चाहते हैं तो वह कौन-कौन से दिन है जिस दिन आप अपनी कार की डिलीवरी ले सकते हैं चलिए जानते हैं।

हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त July 2024 में दिनांक 3, 4, 8, 14, 15, 17, 22, 24, 26 और 31 जुलाई का दिन वाहन खरीदने के लिए शुभ दिन है। इनमें से किसी एक दिन आप अपनी कार की डिलीवरी ले सकते हो चलिए अब जानते हैं इन दिनों में कौन से समय में आप वहां की डिलीवरी ले सकते हो।

  • दिन 3 जुलाई 2024, बुधवार शुभ मुहूर्त है सुबह 7:10am से 4 जुलाई 2024 सुबह 5:28am तक इस समय के बीच आप अपनी कार की डिलीवरीले सकते हो, यह काफी शुभ समय है।
  • दिन 4 जुलाई 2024, बृहस्पतिवार शुभ मुहूर्त है सुबह 5:28am से सुबह 5:54am तक इस दिन काफी कम समय है जब आप अपनी कार की डिलीवरी ले सकते हो समय की कमी है तो आप अगली तारीख पर भी अपनी कार की डिलीवरी ले सकते हो।
  • अगला दिन है 8 जुलाई 2024, सोमवार शुभ मुहूर्त है सुबह 5:30am से सुबह 6:03am तक है।
  • दिन 14 जुलाई 2024, रविवार शुभ मुहूर्त है सुबह 5:33am से शाम 5:25pm तक यह दिन आप सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय अपने वाहन की डिलीवरी ले सकते हो यहां काफी अच्छा दिन है आपको सुबह से लेकर शाम तक का टाइम मिल रहा है इस दिन में आप अपनी कार की डिलीवरी ले सकते हो।
  • दिन 15 जुलाई 2024, सोमवार शुभ मुहूर्त है शाम 7:19pm से 16 जुलाई 2024 रात 12:30am तक अगर आपको अपनी वहां की डिलीवरी शाम के समय में लेनी है तो यह दिन आपके लिए सबसे अच्छा है आप शाम को 8 या 9 बजे तक भी अपनी कार की डिलीवरी ले सकते हो ज्यादा लोग दिन में या फिर शाम को ही करके डिलीवरी लेते हैं तो यह दिन भी आपके लिए काफी शुभ है।
  • इसके बाद अगला दिन है 17 जुलाई 2024 , बुधवार शुभ मुहूर्त है सुबह 5:34am से रात 9:02pm तक यहां भी काफी अच्छा दिन है पूरे दिन भर आप सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय अपनी कार के डिलीवरी ले सकते हो।
  • दिन 22 जुलाई 2024, सोमवार शुभ मुहूर्त है सुबह 5:37am से दोपहर 1:11pm तक अगर आपको दिन में अपनी वहां के डिलीवरी लेनी है तो यह दिन आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा आप सुबह से लेकर दोपहर तक किसी भी समय अपनी नए वाहन की डिलीवरी।
  • दिन 24 जुलाई 2024, बुधवार शुभ मुहूर्त है सुबह 5:38am से शाम 7:30pm बजे तक यह दिन भी आप पूरे दिन में से किसी भी समय वाहन के डिलीवरी ले सकते हो।
  • इसके बाद 26 जुलाई 2024, शुक्रवार शुभ मुहूर्त है दोपहर 2:30 बजे से रात 11:30 बजे तक यह भी काफी अच्छा दिन समय भी अच्छा है।
  • लास्ट में है 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार शुभ मुहूर्त है सुबह 5:42am से दोपहर 3:55 तक।

तो अगर आप जुलाई 2024 में अपनी नए वाहन की डिलीवरी लेना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए दिन और समय में से आप कोई एक समय और दिन चुन सकते हो यह सभी शुभ दिन है और शुभ मुहूर्त है। ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने निकटतम पंडित से भी संपर्क कर सकते हो आपको यह जानकारी कैसे लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें अगर आपका कोई सवाल है तो आप उसको भी नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list