दोस्तो अभी तक लोग टिन का डब्बा कहकर ट्रोल किया करते थे मारुती सुजुकी, की कार्स, क्यूंकि इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी poor होती थी। लेकिन भाई अब मारुती सुजुकी वाले भी समझ गए है अगर इंडिया में रहना है तो सेफ्टी को priority तो देनी ही पड़ेगी।
नयी मारुती सुजुकी dzire इंडिया में unveiled हो चुकी है तो अगर आप नयी dzire खरीदने की प्लैनिंग कर रहे है तो आपके लिए एक गुड news है। मारुती सुज़की dzire की क्रैश टेस्ट रेटिंग GNCAP ने रिलिस कर दी है। मारुती सुजुकी dzire को 5 आउट ऑफ 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है और यह मारुती सुज़की की पहली कार बन चुकी है जिसने GNCAP में 5 स्टार की रेटिंग अचीव की है।
तो चलिए डिटेल्स में जानने की कोशिश करिंगे की क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और को पैसेंजर के बॉडी के कौन से हिस्से में कितना इम्पैक्ट देखने को मिला है।
Adult Occupant Protection में maruti suzuki dzire को फुल 5 स्टार मिला है। इसमें 31.24 का स्कोर मिला है आउट ऑफ़ 34, इसमें 64kmph की स्पीड में हुए फ्रंटल इंपैक्ट टेस्ट में maruti suzuki dzire को 13.23 scor mila है आउट ऑफ 16, इसमें ड्राइवर और को पैसेंजर के सिर, गर्दन, जंगो और पैर के पंजो वाले हिस्से को good स्कोर दिया गया है। यानि की बॉडी के इन हिस्सों में पूरा प्रोटेक्शन पाया गया।
वहीं, ड्राइवर के चेस्ट वाले हिस्से को मार्जिनल स्कोर दिया गया है। बाकि ड्राइवर के घुटनो और को पैसेंजर के चेस्ट और घुटनो में सेफ्टी पर्याप्त पायी गयी है। 50kmph की स्पीड से हुए साइड इंपैक्ट टेस्ट में, maruti suzuki dzire को 16 आउट ऑफ 16 का स्कोर मिला है। इसमें सिर, चेस्ट और मिडिल बॉडी एरिया को गुड स्कोर दिया गया है यानि की पूरी सेफ्टी पायी गयी है।
29kmph की स्पीड से किये गए साइड पोल इम्पेक्ट टेस्ट में पैसेंजर के सिर और मिडिल बॉडी एरिया को गुड स्कोर दिया गया है वंही चेस्ट एरिया में मार्जिनल स्कोर दिया गया है। Child Occupant Protection में भी इस कार को 4 स्टार मिला है आउट ऑफ 5 स्टार। इसमें 39.20 का स्कोर मिला है आउट ऑफ़ 49 .
नयी मारुति सुजुकी dzire में सेफ्टी के लिए 6 airbags (as standard), electronic stability control (ESC), and rear parking sensors जैसे फीचर्स मिलते है। आपका maruti suzuki dzire की सेफ्टी रेटिंग के बारे में क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन जरूर लिखें।
रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :
- skoda kylaq vs mahindra xuv 3xo Comparison जानिए कौन सी कार बेस्ट है।
- skoda kylaq vs tata nexon Comparison कौन सी कार बेस्ट है जानिए
- New Maruti Suzuki Dzire Crash Test, Safety Ratings EXPLAINED
- इंडिया में 8 % केवल USA में 92%, क्यों इंडिया में कार ओनरशिप रेट कम है जानिए
- क्यों fail हुआ Honda का Oval Piston इंजन | honda oval piston engine bike NR500, NR720
हे दोस्तों, मेरा नाम गोविन्द है में इस ब्लॉग Car Podcast.in का फाउंडर और सीनियर एडिटर हूँ। मैं By Profession ऑटोमोबाइल इंजीनियर हूँ और By Passion डिजिटल मार्केटिंग और ब्लॉग्गिंग करता हूँ जो की मेरा शौक है।
इस ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से हम ऑटो टेक्नोलॉजी, कार बाइक रिव्यु , नयी ताजी न्यूज़ अपडेट और ऑटो टेक से सम्बंधित जानकारी आप लोगो तक पहुंचने की कोशिश करते है।