टोयोटा फॉर्च्यूनर को धूल चटाने मार्केट में आ चुकी है nissan की तरफ से एस्ट्रल 

दोस्तों 1 अगस्त को जिस कार का आप सभी लोगों को इंतजार था फाइनली वह कार लॉन्च हो चुकी है जी हां मैं बात कर रहा हूं निशान की Nissan X-Trail के बारे में, निशान की तरफ से Nissan X-Trail कार की शुरूआती कीमत रखी गई है उन 49 लाख 92 हजार रूपए। निशान की तरफ से यह कार फुली फीचर लोडेड और एक दमदार SUV कार है जो कि डायरेक्ट टक्कर देगी इस सेगमेंट की कार Toyota Fortuner, MG Gloster और Skoda Kodiaq. तो चलिए जानते हैं के इस कार के फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Nissan X-Trail के फीचर्स और लुक्स डिज़ाइन 

निसान की यह कार एक सेवन सीटर SUV कार है तो देखने में यह कार काफी मस्कुलर लगती है फ्रंट में स्पिलिट एलईडी हेडलाइट के साथ v टाइप के एलइडी डीआरएल दिए गए हैं और काफी यूनिक डिजाइन फ्रंट में आपको देखने को मिलेगा। 

इंटीरियर फीचर्स के बारे में बात करें तो 8 इंच का टच स्क्रीन  इन्फोटेनमेंट सिस्टम , ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 12 इंच का डिजिटल ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कमाल के फीचर्स इस कार में दिए गए हैं। 

Nissan X-Trail इंजन स्पेसिफिकेशन

यह एक हाइब्रिड कार है इसमें 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो की 161bhp की पावर और 300nm  का टॉर्क प्रोड्यूस करता है इसके साथ 12 वाल्ट का  मिड हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग इस कार में किया गया है।  सेफ्टी के मामले में इस कार को क्रैश टेस्ट में फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग यूरो ncap ने दी है जो की काफी बढ़िया है। 

क्या इंडिया में यह कार टिक पायेगी

ओवरऑल निशान की इस नई कार में इस सेगमेंट के हिसाब से कई सारी कमियां है इसके ड्राइवर केबिन डैशबोर्ड में 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि आज के हिसाब से काफी छोटा है कम से कम 10 और 12 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम इस सेगमेंट की कार में देना चाहिए। 

इसके अलावा सेफ्टी के मामले में ADAS सिस्टम इस कार में कंपनी नहीं देती है जो कि इस सेगमेंट में देना चाहिए वही इंटीरियर में आपको ज्यादा प्रीमियम फीचर्स नहीं देखने को मिलेगा कहीं ना कहीं या कार अपने सेगमेंट के हिसाब से थोड़ी पीछे नजर आ रही है। 

इस कार की ओवरऑल कीमत भी काफी ज्यादा है कीमत ज्यादा होने के पीछे कारण यह है कि इस कार को इंडिया में असेंबल नहीं किया जा रहा है इसको डायरेक्ट जापान से इंडिया में लाया जाएगा। वैसे हमारे हिसाब से यह कार इंडियन मार्केट में नहीं टिकने वाली है आपका इस कार के बारे में क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन जरूर दें।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list