Porche की 1.5 करोड़ की कार अब 25 लाख में मिलेगी | xiaomi su7 कार

Porsche Taycan,  इस कार की कीमत इंडिया में लगभग 1.5 करोड़ है लेकिन अब सेम यही कार बल्कि इससे भी बढ़िया फीचर्स के साथ यह कार आपको 50 लाख रुपये से भी काम कीमत में इंडिया में मिलने वाली है। कैसे मिलेगी और कब तक मिलेगी यह जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़े।

चाइना वाले एक नंबर के नकलची बंदर है यह तो आप सभी लोग जानते ही है हर चीज की यह लोग कॉफी बना देते हैं। तो मोबाइल मार्केट के बाद अब चाइनीज़ कंपनी Xiaomi यानि की MI  एंट्री कर चुकी ऑटोमोबाइल मार्किट, तो हाल ही में श्यओमी ने इंडिया में 10 साल पुरे किये तो दसवीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए इन्होने बेंगलुरु में एक इवेंट रखा था।

खास बता यह है की इस इवेंट में Xiaomi ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को शो केस किया तो बहुत जल्दी ही यह कार इंडिया में लांच होने की उम्मीद है। इस कार की खाश बात यह है की  इसका लुक्स और डिज़ाइन को  Porsche Taycan कार से सेम तो सेम डिट्टो कॉपी  किया गया है। लेकिन कीमत का बड़ा फर्क इनमे देखने को मिल रहा है।

चाइना की xiaomi की पहली कार Xiaomi SU7

तो Xiaomi SU7 यह Xiaomi की पहली कार है और चाइना में इस कार प्रोडक्शन  Xiaomi ने दिसंबर 2023 से ही शुरू कर दिया था और इसकी 75000 कार की बुकिंग आलरेडी हो भी चुकी है 6 महीने का वेटिंग पीरियड इस कार खरीदने के लिए चाइना चल रहा है।

Xiaomi SU7 डिज़ाइन review

इस कार के लुक्स और डिज़ाइन पर की बात करे तो यह एक सेडान कार तो  काफी स्टाइलिश और स्पोटी लुक्स इसमें मिलता है। फ्रंट में teardrop-shape की LED headlight डिज़ाइन देखने को मिलती है। साइड में 21 इंच बड़े साइज के एलाय व्हील मिलते है। connected LED tail lights डिज़ाइन रियर में देखने को मिलता है। इस कार को aerodynamic बनाने के लिए active rear spoiler इसमें में दिया गया है।

Xiaomi SU7 इंटीरिअर डिज़ाइन

इस कार  के इंटीरियर में सबसे खास 16 इंच की बड़ी टच स्क्रीन इनपुट पेमेंट सिस्टम दिया गया है ये सही है बड़ी स्क्रीन पर  मजे में कार में बैठकर मूवी देख सकते हो। इसके अलावा 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 56 इंच का  हेड उप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक गिलास सनरूफ,  25 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे कमल के कई फीचर्स इस कार में दिए गए हैं . ओवरआल काफी प्रीमियम इंटीरियर डिजाइन इस कार में मिलता है यह कार किसी लक्सरी सेडान से काम नहीं है।

Porche की 1.5 करोड़ की कार अब 25 लाख में मिलेगी | xiaomi su7 कार
image source :EVmagz

Xiaomi SU7 सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस कार में 7 एयर बैग ABS, ABD,  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी कि ADAS दिया गया है ADAS के साथ  LiDAR technology भी उपयोग इस कार में किया गया है जो एक एडवांस सेफ्टी लेयर इस कार को प्रोवाइड करता है। इस कार के बैटरी रेंज और पावर परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो तीन अलग-अलग वेरिएंट इस कार  में कंपनी ऑफर करती है।

Xiaomi SU7 बैटरी पैक और पावर

इसका बेस मॉडल है su 7 : इसमें 73kwh की बैटरी,  294 हॉर्स पावर और 400nm का टार्क इस वेरिएंट में मिलता है . 700km/चार्जिंग की  रेंज इसमें मिलती है।  0 से 100 की  स्पीड यह 5.28 सेकंड में क्रॉस कर देती है।

इस कार का मिड वेरिएंट Xiaomi SU7 Pro : इसमें 94.3 kWh की बैटरी पैक, 294 हॉर्स पावर और 400nm का टार्क मिलता है . 830km की रेंज कंपनी इस में क्लैम करती है। 0 से 100 की  स्पीड यह 5.7 सेकंड में क्रॉस कर देती है।

इसका कार का टॉप वेरिएंट Xiaomi SU7 Max है इसमें 101kWh बैटरी पैक,  663 हॉर्स पावर और 838nm टार्क इस वेरिएंट में मिलता है। 800km रेंज इसमें मिलती है 0 से 100 की  स्पीड यह 2.7 सेकंड में क्रॉस कर देती है आल व्हील ड्राइव के साथ यह वेरिएंट मिलता है। चार्जिंग टाइम की बात करे तो मात्र आधे घंटे में या कार  10 से 80% चार्ज हो सकती है। 265 km/h इसकी टॉप स्पीड बताई जा रही है।

Xiaomi SU7 प्राइस इन इंडिया

आखिर में इस कार की कीमत की बात करें तो चाइना में इसकी कीमत 21 हजार यूहान है जो लगभग इंडिया के 25 लाख के बराबर होते है। जिस हिसाब से बढ़िया लुक्स डिजाइन और प्रीमियम फीचर दिए गए हैं उस हिसाब से प्राइस रेंज काफी अच्छी इस कार में दी गई है अब देखना होगा कि कब तक यह कार इंडिया में लॉन्च होती है और कितना प्राइस इसका इंडिया में होता है। और चाइना का मॉल है देखते है कितना चल पता है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि अगर यह कर इंडिया में लॉन्च होती है तो शुरुआती कीमत इसकी लगभग 50 लाख से शुरू हो सकती है . और 2025 के लास्ट तक यह कार इंडिया में आ सकती है।

हमें तो बहुत रियर चांस लग रहा है की यह इंडिया में लांच होगी कभी , आपका क्या कहना है नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे।

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list