2024  की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बाइक टॉप 5 लिस्ट 

अगर आप एक नई बाइक लेना चाहते हैं और आप एक ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो की सस्ती भी हो और रिलायबल हो यानी की अच्छी भी होतो आज हम आपको बताने वाले हैं पांच ऐसी बाइक जो की इंडिया में काफी पॉप्युलर है और हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में शामिल रहती है। जिन बाइक के बारे में हम आपको बताने वाले है उनको आप आंख बंद कर के खरीद सकते हो। यह सभी बाइक एक लाख रुपए के आसपास आती है तो चलिए जानते हैं सबसे अच्छी और सबसे बढ़िया बाइक के बारे में। 

1. TVS raider 125 बाइक 

टीवीएस की यह बाइक 125cc सेगमेंट में काफी ज्यादा पॉपुलर है इस बाइक की कीमत शुरू होती है 97 हजार रूपए से और इसके टॉप मॉडल की कीमत जाती है 1 लाख 6 हजार रूपए तक लुक्स और डिजाइन के मामले में यह बाइक काफी बढ़िया है। फ्रंट में एलइडी हेडलैंप इस बाइक में मिलता है ओवरऑल काफी मॉर्डन और स्टाइलिश इस बाइक में डिजाइन मिलता है। अगर आप कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हो या फिर आपको ऑफिस जाने के लिए बाइक की जरूरत है तो यह बाइक आपके लिए काफी बढ़िया है। 

 125 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस बाइक में मिलता है जो कि 11.2bhp की पावर और 11.2nm का टॉप प्रोड्यूस करता है।  यह इंजन 67 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज देता है और इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर पर आवर की है। ब्लूटूथ के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस असिस्टेंट जैसे कई सारे फीचर्स बाइक में मिलते हैं। तो अगर आपका बजट 1 लाख  के आसपास है तो आप इस बाइक को खरीद सकते हो। 

2024  की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बाइक टॉप 5 लिस्ट 

2. Hero Splendor Plus

यह बाइक इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे सस्ती बाइक है। हीरो स्प्लेंडर यह बाइक हमेशा सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की लिस्ट में नंबर वन पर रहती है। इस बाइक के पॉपुलर होने का मुख्य कारण है इसके रिलायबिलिटी और वैल्यू फॉर मनी। सबसे सस्तीबाइक अगर कोई खरीदना चाहता है तो वहां सबसे पहले हीरो स्प्लेंडर के बारे में सोचता है। 

इस बाइक की कीमत शुरू होती है 74 हजार रूपए से , इसमें 97.2 सीसी का bs6 इंजन मिलता है जो की 7.9 बीएचपी की पावर और 8nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 60 kmpl का माइलेज इस बाइक में कंपनी क्लैम करती है। काफी डीसेंट लुक्स डिजाइन इस बाइक में मिलता है। फ्रंट और रियल में ड्रम ब्रेक इस बाइक में कंपनी देती है 9 लीटर का फ्यूल टैंक इस बाइक में मिलता है। अगर आप एक रिलायबल और सबसे सस्ती बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह बाइक केवल आपके लिए है। 

2024  की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बाइक टॉप 5 लिस्ट 

3. Hero HF Deluxe 

अब अगर आपको हीरो स्प्लेंडर से भी और कम प्राइस रेट वाली बाइक चाहिए तो आप हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक को खरीद सकते हो इस बाइक की कीमत शुरू होती है मात्र 56 हजार रूपए से और इसके टॉप मॉडल कीमत आती है 68 हजार तक एक्स शोरूम। 

पांच अलग-अलग वेरिएंट इस बाइक में कंपनी ऑफर करती है इस बाइक के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो 97.8cc  का bs6 इंजन जो की हीरो स्प्लेंडर में मिलता है वही इंजन इस बाइक में मिलता है यह इंजन 7.9bhp की पावर और 8nm का टार्क देता है। इस बाइक में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। 65 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज इस बाइक में कंपनी क्लेम करती है। तो अगर आपको ज्यादा माइलेज और कम कीमत में बाइक चाहिए तो यह बाइक केवल आपके लिए है। 

2024  की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बाइक टॉप 5 लिस्ट 

4. Hero Xtreme 125R 

अब अगर आपको थोड़ी ज्यादा पावरफुल यानी की 125 सीसी में कोई बाइक चाहिए तो आप हीरो की एक्सट्रीम 125 को भी खरीद सकते हो इस बाइक की कीमत शुरू होती है 96 हजार से और इसके टॉप मॉडल की में जाती है लगभग ₹1 लाख तक125 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टर इंजन इस बाइक में मिलता है जो की 11.5 bhp की पावर और 10.5nm  का टॉक प्रोड्यूस करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स इस बाइक में मिलता है फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक इस बाइक में मिलता है। इसके साथ सेफ्टी के लिए एबीएस सिस्टम भी इस बाइक में कंपनी देती है। फ्रंट में आपको एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स इस बाइक में मिलते हैं। 

2024  की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी बाइक टॉप 5 लिस्ट 

5. Bajaj Platina bike 

सबसे सस्ती और अच्छी बाइक की इस लिस्ट में फिफ्थ नंबर पर है बजाज की प्लैटिना यह बाइक अंडर 100cc सेगमेंट में आती है और इसकी कीमत शुरू होती है 66 हजार से 102 सीसी का bs6 इंजन इस बाइक में मिलता है जो की 7.7 एचपी की पावर और 8.3nm का टॉप प्रोड्यूस करता है। 4 स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम इस बाइक में कंपनी देती है। 72 kmpl का हाई माइलेज इस बाइक में कंपनी क्लेम करती है। फ्रंट और रियर  में ड्रम ब्रेक इसमें  मिलता है इसके साथ कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी कंपनी बाइक में देती है।  

यह टॉप फाइव बाइक जो की इंडिया में सबसे सस्ती और सबसे अच्छी हैअगर आगे कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स हमें पूछ सकते होहम आपके सवाल में जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list