skoda kylaq vs tata nexon Comparison कौन सी कार बेस्ट है जानिए

स्कोडा की नयी कार स्कोडा kylaq इंडिया में लांच हो चुकी है।  kylaq एक मिड साइज कॉम्पैक्ट SUV कार है। जो की under 4 मीटर सेगमेंट में आती है।यह कार अफोर्डेबल प्राइस के साथ इसमें बढ़िया लुक्स डिज़ाइन और फीचर्स भी मिलते है।   इस वजह से यह कार डायरेक्ट कॉम्पिटिटर है टाटा नेक्सॉन , महिंद्रा XUV 3xo किआ सॉनेट, निसान magnite और सुजुकी ब्रेज़्ज़ा जैसी कारस का, लेकिन इन सभी कार्स में  सबसे टॉप प्लेयर है टाटा की नेक्सॉन तो इस आर्टिकल में हम कंपैरिजन करने वाले हैं टाटा की नेक्सॉन का स्कोडा kylaq से 

तो आगे आर्टिकल में हम इन दोनों कार के एक्सटीरियर और  इंटीरियर डिजाइन, बूट स्पेस, ओवरऑल डाइमेंशन,फीचर्स, पावर परफॉर्मेंस और सेफ्टी के बारे में हम बात करने वाले हैं। यह वीडियो आपको हेल्प करेगी यह जानने में की इन दोनों कार में से आपके लिए  कौन सी कार वैल्यू फॉर मनी रहेगी। शुरुआत करते है इन दोनों कार की कीमत से तो स्कोडा kylaq की कीमत शुरू होती है 7 लाख 89 हजार रूपए है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत अभी तक कम्पनी ने डिस्क्लोस नहीं की है। 

लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है स्कोडा kylaq के टॉप वेरिएंट की कीमत 12 से 15 लाख रूपए तक हो सकती है। बात करे टाटा नेक्सॉन की तो इसकी कीमत शुरू होती है 7 लाख 99 हजार रूपए से , और टॉप वैरियंट की कीमत जाती है 15 लाख 50 हजार रूपए तक। तो इन दोनों कार की कीमत एक दूसरे के आस पास ही है केवल 19 20 का फर्क देखने को मिलेगा।  

अब बात करते हैं दोनों कार डायमेंशन के बारे में.

  • Skoda kylaq  की width है 1783 mm, टाटा नेक्सॉन की 1804 mm 
  • Skoda kylaq का ग्राउंड क्लीयरेंस है 189 mm , टाटा nexon का है 208 mm  
  • Skoda kylaq की लेंथ है 3995 mm , और टाटा नेक्सॉन की भी सेम है 3995 mm 
  • Skoda kylaq की ऊंचाई है 1619 mm, टाटा नेक्सॉन की है 1620 mm 
  • Skoda kylaq का boot स्पेस है 446 mm, टाटा नेक्सॉन का 382 mm 
  • तो ओवरऑल दोनों कार की लम्बाई और ऊंचाई लगभग सेम है लेकिन चौड़ाई और ग्राउंड क्लेरेन्स  टाटा नेक्सॉन का ज़्यदा है  वंही  अगर आपको जयदा बूट स्पेस चाहिए तो स्कोडा kylaq में बड़ा बूट स्पेस मिलता है टाटा नेक्सॉन के मुकाबले।

लुक्स और डिजाइन

दोनों ही कार के फ्रंट में LED हेडलैंप, led DRL और led फोग लेम्प मिल जाता है। ग्रिल डिज़ाइन दोनों कार में डिफरेंट देखने को  मिलता है। ओवरआल अगर दोनों कार के फ्रंट लुक्स डिज़ाइन को कंपेयर करें Skoda kylaq का फ्रंट look थोड़ा bold और मस्कुलर लगता है वंही टाटा nexon का मॉर्डन स्टाइलिश और स्पोर्टी टाइप का लगता है।

साइड प्रोफाइल में mostly सिमिलर ही दोनों कार में देखने को मिलता है। यहाँ पर एलाय व्हील की बात करें तो Skoda kylaq में 17 इंच के ड्यूल tune एलाय व्हील मिलते है वंही टाटा नेक्सॉन 16 इंच के एलाय व्हील मिलता है। लेकिन दोनों कार के बेस वेरिएंट में एलाय व्हील नहीं मिलता केवल स्टील रिम्स वाले व्हील मिलते है। एलाय व्हील के लिए आपको टॉप वेरिएंट खरीदना पड़ेगा या फिर आप आफ्टर मार्किट से भी लगवा सकते है। बाकि साइड प्रोफाइल में ORVM-mounted turn indicators. दोनों कार में मिलते हैं।

रियर प्रोफाइल की बात करे तो  Skoda kylaq में L शेप एलिमेंट के साथ LED टेल लाइट मिलती है।  वंही टाटा नेक्सॉन में V शेप कनेक्टेड LED टेल लाइट मिलती है।  लेकिन स्कोडा में रियर वाइपर मिल जाता है जो टाटा की नेक्सॉन में नहीं मिलता है। nexon me एक वाइपर तो देना ही चाहिए है ना tata को , ओवरआल Skoda kylaq में  काफी सिंपल क्लासिक  रियर डिज़ाइन देखने को मिलता है वंही टाटा नेक्सॉन में थोड़ा मॉडर्न और स्टाइलिश रियर प्रोफाइल मिलती है। 

अब बात करते है इंटीरियर डिज़ाइन और फीचर्स

दोनों ही कार में 5 सीटिंग कैपेसिटी के साथ इंटीरियर मे dual tone color थीम मिलती है। सनरूफ का ऑप्शन भी दोनों ही कार मिल जाता है लेकिन Skoda kylaq में बेस वेरिएंट से ही सनरूफ मिल जाता है वंही टाटा नेक्सॉन में सनरूफ मिड और टॉप वेरिएंट में ही मिलता है। तो अगर आपको सनरूफ का शोक है तो Skoda kylaq आपके शोक को पूरा कर सकती है। 

कार के key फीचर्स की तो Skoda kylaq में 

10 इंच का touch screen इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके साथ 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले , वायरलेस चार्जर , android auto, एप्पल कार प्ले, फ्रंट AC वेन्टीलेटेड सीट, 6 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, मल्टिफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, अदि फीचर्स मिलते है। टाटा नेक्सॉन में 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके साथ 10 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल, 9 स्पीकर हरमन म्यूजिक सिस्टम, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल आदि फीचर्स मिलते हैं। 

वैसे तो टाटा नेक्सॉन ज्यादा फीचर लोडेड है लेकिन टाटा नेक्सॉन के बेस वेरिएंट में काफी कम फीचर्स मिलते है।  वंही Skoda kylaq के बेस वेरिएंट से ही काफी सारे फीचर्स मिलते है जो की नेक्सॉन में मिड या टॉप वेरिएंट में देखने को मिलते है। 

इंजन और पावर परफॉरमेंस

Skoda kylaq में 1 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन मिलता है यह इंजन 114 bhp और 178nm का टॉप प्रोड्यूस करता है। इसके साथ सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम इस कार में मिलता है। टाटा नेक्सन की बात करें तो इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलता है। 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन, यह 118bhp की पावरऔर 170 nm का टार्क प्रोडूस करता है। दूसरा इंजन मिलता है 1.5 लीटर टर्बो चार्ज डीजल इंजन। यह इंजन 113 बीएचपी पावर और 260 nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।  ट्रांसमिशन सिस्टम में मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम इस कार में मिलता है।  तो यहाँ पर पावर थोड़ा सा ज़्यदा टाटा नेक्सॉन में देखने को मिलता है।  इसके अलावा टाटा नेक्सॉन में cng इंजन ऑप्शन मिल मिल जाता है। 

सेफ्टी की बात करे

टाटा नेक्सॉन का जलवा तो सभी को पता है नो dout टाटा नेक्सॉन इंडिया की सबसे सेफेस्ट कार ख़िताब लेकर चलती है।   फुल 5 स्टार rating के साथ आती है। बात करे  Skoda kylaq की तो इसका सेफ्टी क्रैश टेस्ट अभी तक नहीं हुआ है लेकिन Skoda kylaq को भी सेफ्टी के मामले में underestimate नहीं किया सकता है इस कार में 25 + सेफ्टी फीचर्स आते है। इस वजह से क्रैश टेस्ट में भी इस कार को काफी अच्छी रेटिंग मिलने वाली है। बाकि स्कोडा की सभी कार बढ़िया सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। तो बेफिक्र हो कर आप स्कोडा की कार खरीद सकते हो। 

conclusion :

Skoda kylaq 7 से 8 लाख के बजट काफी बढ़िया ऑप्शन है।  थोड़ा सा डिज़ाइन आपको क्लासिक और outdated मिलता है। बाकि बेस वेरिएंट से ही इस कार में काफी सारे फीचर्स  मिलते है जो की आपको 10 से 12 लाख बजट wali कार में मिलते है। बाकि स्कोडा एक ट्रस्टेड ब्रांड है बेफिक्र होकर आप खरीद सकते हो अगर आप सिटी एरिया में रहते हो क्यूंकि इनका सर्विस नेटवर्क ज़्यदा स्ट्रांग नहीं है स्कोडा के इंडिया में केवल 200 + सर्विस सेण्टर है। 

टाटा नेक्सॉन में आपको मॉर्डन डिज़ाइन मिलता है और यह भी फुल्ली फीचर्स लोडेड कार है लेकिन टाटा नेक्सॉन के जो एंट्री लेवल वेरिएंट है उनमे फीचर्स कम मिलते है। 10  12 लाख तक के बजट में टाटा की नेक्सॉन भी बढ़िया प्रोडक्ट है। आल ओवर इंडिया टाटा का सर्विस सपोर्ट आपको मिल जायगा। बाकी आपके हिसाब सेइन दोनों कर में से कौन सी कर वैल्यू फॉर मनी हैनीचे कमेंट बॉक्स में अपने फीडबैक जरूर देंवीडियो थोड़ा पसंद है वीडियो को लाइक करें चैनल बिल्कुल ना भूले। 

रिलेटेड आर्टिकल इन्हे भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list