26 लक्सरी कार की होगी नीलामी हाईकोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर 26 कारों की बिक्री की अनुमति दी

हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखरजो की अभी मनी लॉन्ड्रिंग और कई अलग केस के मामले में जेल के अंदर है उनकी 26 लग्जरी कार को नीलाम करने का आदेश दिया है। 200 करोड रुपए की मनी लांड्रिंग के मामले सुकेश चंद्रशेखर को जेल भेजा गया और उन की 26 लग्जरी कारों को जप्त कर लिया था और यह सभी कार् ED के कब्जे में है। काफी लंबे समय से यह सभी लग्जरी कार खड़े-खड़े खराब हो रही है इसकी वजह से हाई कोर्ट ने सुकेश की सभी लग्जरी कार को बेचने की अनुमति दे दी है। 

सुकेश की पत्नी ने दायर की थी याचिका

दिल्ली हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति स्वर्ण कांत शर्मा ने हाल ही में सुकेश की पत्नी लीला मारिया द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने सुकेश की सभी लग्जरी कार को न बेचने की याचिका की थी। हाई कोर्ट ने ED को निर्देश दिया कि सुकेश की सभी लग्जरी कार को बेचने के बाद जो भी प्राप्त धनराशि होगी उसको फिक्स डिपॉजिट में रखा जाएगा अगर सुकेश निर्दोष पाए जाते हैं तो उनको यह धनराशि वापस दी जाएगी। 

26 लक्सरी कार की होगी नीलामी हाईकोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर 26 कारों की बिक्री की अनुमति दी

दिल्ली हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति स्वर्ण कांड का कहना है कि लग्जरी कार को एक ही स्थान पर लंबे समय खड़ा रखने से उनमें कई तरह की समस्याएं आती है और समय के साथ उनके दाम भी काम हो जाता है लंबे समय तक कार को यूज़ न करने से उनमें जंग लग जाता है और इंजन में भी काफी सारी प्रॉब्लम आने लगती है इस वजह से हाईकोर्ट ने सुकेश चंद्र की सभी कार को नीलाम करने का फैसला लिया है।

सभी 26 कार महंगी और लक्सरी है जिनकी कीमत करोडो में है

आपको बता दे सुकेश चंद्रशेखर से ED (प्रवर्तन निदेशालय ) ने 26 लग्जरी कार को अपने कब्जे में लिया था यह सभी कार् काफी महंगी और लग्जरी सेगमेंट की है इनमें रोल्स-रॉयस, फेरारी लैंबॉर्गिनी, रेंज रोवर आदि लग्जरी ब्रांड की कार शामिल है इनकी कीमत करोडो में है। इनके रखरखाव और मेंटेनेंस के लिए भी काफी ज्यादा खर्चा लगता है इसलिए हाईकोर्ट ने इन सभी कार को नीलाम करने का फैसला लिया है। 

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list