कंपनी ने 4 लाख बाइक और स्कूटी को किया रिकॉल सामने आयी बड़ी प्रॉब्लम, जानिए पूरी खबर 

अगर आप सुज़की कंपनी की बाइक या स्कूटी का उपयोग करते है और अपने 2022 में ख़रीदा है तो आपके लिए यह न्यूज़ बहुत जरुरी है। हो सकता है आप एक फॉल्टी डिफेक्ट वाली स्कूटर और बाइक चला रहे हो। 

जापान की कार और मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जो की इंडिया में भी अपना बिजनेस करती है जी  हाँ हम बात कर रहे  सुजुकी कंपनी की, सुजुकी ने 4 लाख स्कूटर और बाइक को इंडियन ऑटो मार्केट से रिकॉल करने का अनाउंसमेंट किया। यह काफी स्कॉकिंग न्यूज़ है आखिर इतनी ज्यादा तादाद में स्कूटर और बाइक को कंपनी को क्यों मार्किट से दुबारा वापस मंगाना पड़ रहा है। इनमे सुजुकी एक्सेस 125, बर्गमैन और एवेनिस स्कूटर शामिल हैं और दूसरा हाल ही में लॉन्च किए गए V-Storm 800DE बाइक है। 

Recall किए गए सभी स्कूटर 30 अप्रैल 2022 से 3 दिसंबर 2022 के बीच मैन्युफैक्चर किए गए है वी-स्टॉर्म 800DE बाइक जो  5 मई, 2023 से 23 अप्रैल, 2024 के बीच मैन्युफैक्चर हुए है केवल उन्ही को recall किया गया है। 

क्या है समस्या क्यों सुजुकी को रिकॉल करना पड़ा 4 लाख स्कूटर 

high tension cord में पायी गयी बड़ी समस्या , सुजुकी की तरफ से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक बाइक और स्कूटर के इग्निशन कॉइल में उपयोग की जाने वाली हाई-टेंशन कॉर्ड वायर , इंजीनियरिंग ड्राइंग और क्वालिटी पैरामीटर के अनुसार नहीं है, रिकॉल किये गए सभी स्कूटर और बाइक में faulty high tension cord लगायी गयी है। 

high tension cord वायर हाई वोल्टेज और करंट को केरी करता है नीचे दिखाई गयी इमेज में देख सकते हो।

कंपनी ने 4 लाख बाइक और स्कूटी को किया रिकॉल सामने आयी बड़ी प्रॉब्लम, जानिए पूरी खबर 

इस समस्या का पता कंपनी को तब चला जब कई सारे  स्कूटर में इंजन अपने आप बंद और, स्पीड सेंसर फ़ैल और थ्रॉटल पोजिशन सेंसर फ़ैल होने के कम्प्लेन की गयी। जाँच के बाद पता चला की जो हाई-टेंशन कॉर्ड, यह ड्राइंग आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता था और इसको इग्निशन कॉइल में लगाया गया था, इसलिए बाइक और स्कूटर चलने के दौरान इंजन के oscillation के कारण बार-बार झुकने के कारण कई सारे कॉर्ड में दरार और टूटन आ गई। इसके परिणामस्वरूप इंजन बंद हो गया और स्टार्टिंग फेल हो गई। इसके अलावा, जब एक फटा हुआ हाई-टेंशन कॉर्ड पानी के संपर्क में आता है, तो लीक हुए इग्निशन आउटपुट के कारण स्कूटर बाइक का  स्पीड सेंसर और थ्रॉटल पोजिशन सेंसर क्षतिग्रस्त हो सकते हैं, जिसके परिणामस्वरूप स्पीड डिस्प्ले फेल हो सकता है या स्टार्टिंग फेल हो सकती है”।

कंपनी ने बताया की सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटी की 2 लाख 63 हजार यूनिट, एवेनिस की 52,578 यूनिट, बर्गमैन 125 की 72,025 यूनिट और बाकि हाल ही लांच हुई V-Storm 800DE बाइक है। 

कंपनी ने 4 लाख बाइक और स्कूटी को किया रिकॉल सामने आयी बड़ी प्रॉब्लम, जानिए पूरी खबर 

V-Storm 800DE बाइक  में रियर टायर से रिलेटेड भी है समस्या 

V-Storm 800DE बाइक के रियर में फॉल्टी टायर का उपयोग किया गया है इसके कारण टायर में ट्रेड पर दरारें होने से टायर फटने की समस्या हो सकती है और बाइक डिसबैलेंस होकर बड़े एक्सीडेंट को जन्म दे सकती है। V-Storm 800DE बाइक में यह समस्या ज़्यदातर विदेश में बेचीं गयी बाइक में है। इंडिया में केवल 67 यूनिट में यह प्रॉब्लम, उन सभी को कंपनी रिकॉल करके नया डिज़ाइन टायर लगाकर देगी। 

क्या करे अगर आपका स्कूटर भी एफ्फेक्टेड 

अगर आपका स्कूटर और बाइक में भी यह समस्या है तो कंपनी आपको खुद कॉल करेगी या फिर आपको मेल भेज कर आपको इसकी जानकारी देगी इसके बाद आपको अपने स्कूटर और बाइक को नजदीकी सुजुकी सर्विस सेंटर में लेकर जाना है। आपका स्कूटर सर्विस सेंटर में रिपेयर किया जाएगा इसकी आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी।  अगर आपके इससे संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपके सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे। 

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list