टाटा अल्ट्रोज़ के सीएनजी वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस कितना है।

अगर आप एक हैचबैक कार खरीदना चाहते हो जो कि टाटा कंपनी की हो तो आपके पास दो ऑप्शन है क्योंकि टाटा की दो ही कार है जो की हैचबैक सिग्मेंट में आती है। पहली है टाटा टियागो और दूसरी है टाटा अल्ट्रोज अब इन दोनों में से कौन सी कार  बेहतर है तो सेल्स फिगर और कीमत के हिसाब से टाटा की अल्ट्रोज बेस्ट कार है। 

टाटा की अल्ट्रोज कार में काफी बढ़िया लुक्स डिजाइन मिलता है ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा अलग-अलग फ्यूल ऑप्शन भी मिलता है पेट्रोल डीजल के अलावा सीएनजी फ्यूल ऑप्शन भी इस कार में मिलता है। तो आज हम बात करने वाले हैं टाटा अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल के बारे में कि आगे हम जानेंगे टाटा अल्ट्रोज सीएनजी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत कितनी है और उसके बाद ऑन रोड कीमत आपको कितनी पड़ सकती है। इसके अलावा इस कार के की फीचर्स के बारे में भी आपको बताने वाले हैं। 

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वेरिएंट  की कीमत 

टाटा की altroz सीएनजी  कार की कीमत शुरू होती है 7 लाख 60 हजार रुपए से और टॉप मॉडल की कीमत आती है 10 लाख 99 हजार रुपए तक। टोटल 8 अलग-अलग सीएनजी वेरिएंट अलग-अलग कीमत के हिसाब से कंपनी ऑफर करती है।  नीचे दी गयी लिस्ट में आप देख सकते हो सभी मॉडल का प्राइज।

car Variant name (CNG)ex-Showroom prizeon road price
Altroz XE CNG7.60 Lakh
8.55 lakh
Altroz XM plus CNG 8.45 Lakh9. 48 lakh
Altroz XM plus s CNG
8.95 Lakh 10.04 lakh
Altroz  XZ CNG  9.60 Lakh 10.75 lakh
Altroz XZ LUX CNG 10 Lakh 11.19 lakh
Altroz XZ plus s CNG (most selling)10.10 Lakh11.71 lakh
Altroz XZ Plus S LUX CNG 10.65 Lakh12.34 lakh
Altroz XZ Plus OS CNG10.99 Lakh12.35 lakh

यहां अनुमानितऑन रोड प्राइस है यह कीमत आपके शहर के हिसाब से थोड़ी बहुत ऊपर नीचे हो सकती है लेकिन इस कीमत से आप अनुमान लगा सकते हो कि आपको अल्ट्रोज की सीएनजी कार कितने लाख तक ऑन रोड पड़ सकती है। इसमें 5 से ₹10000 तक का वेरिएशन हो सकता है।

tata altroz cng variant on road prize

टाटाअल्ट्रोज सीएनजी इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन 

इस कार में तीन अलग-अलग इंजन ऑप्शन कंपनी ऑफर करती है। 1.2 लीटर नेचरली इंस्पायरेटेड पेट्रोल, दूसरा मिलता है 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और तीसरा इंजन ऑप्शन मिलता है। 1.5 लीटर डीजल इंजन .सीएनजी में केवल 1.2 लीटर नेचरली इंस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। इसी को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाता है बाकी ट्रांसमिशन सिस्टम में सीएनजी वेरिएंट के साथ केवल फाइव स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है अगर आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम चाहिए तो आपको इसका पेट्रोल या फिर डीजल वेरिएंट लेना पड़ेगा।  

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 

इस कार के सीएनजी वेरिएंट में 26 किलोमीटर प्रति केजी सीएनजी का माइलेज मिलता है। यानी की 1 केजी सीएनजी डलवाने पर यह कार 26 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 19 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिलता है। इसके डीजल इंजन में 23 किलोमीटर पर लीटर डीजल का माइलेज मिलता है। वहीं इसका पेट्रोल टर्बो इंजन में 18 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज मिल जाता है। यह माइलेज कंपनी दावा करती है असल माइलेज इससे थोड़ा बहुत कम हो सकता है।

इस कार में 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ सिस्टम भी इस कार में मिलता है।

सेफ्टी के मामले में इस कार को फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है टाटा की कार हमेशा ही अच्छी से सेफ्टी रेटिंग के साथ पास होती है। अगर आपकी कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपके सवालों का जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े :

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list