Tata curvv इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट की कीमत और पूरी डिटेल्स

टाटा मोटर्स में 7 अगस्त को नई इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती कीमत रखी गई है 17 लाख 49 हजार रुपए, इस कार में दो अलग अलग बैटरी पैक कंपनी ऑफर कर रही है tata curvvev 45 और tata curvv ev 55 , इन दोनों मॉडल में 5 अलग अलग वेरिएंट अलग अलग फीचर्स और कीमत में मिलते है इसमें टॉप मॉडल की कीमत 21 लाख 99 हजार रखी गयी है। तो चलिए जानते है डिटेल्स में इन सभी वेरिएंट के फीचर्स और कीमत। 

Tata curvv eV क्रिएटिव Variant फीचर्स और कीमत 

टाटा कर्व कार इलेक्ट्रिक कार का बेस वेरिएंट है tata curv creative , इसकी कीमत राखी गयी है 17 लाख 49 हजार रूपए। इसमें 45 kwh की बैट्री पैक दिया जाता है। तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन आपको बेस वेरिएंट में मिलते हैं इसमें  Pristine White, Pure Grey, Virtual Sunrise शामिल है। 

इस वेरिएंट के key फीचर्स की बात करें तो 6 ईयर बेग, ESP with i-VBAC, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, Multi-mode regen with paddle shifters, तीन अलग-अलग ड्राइव मोड (Eco, City, and Sport), व्हीकल तो व्हीकल चार्जिंग सिस्टम और व्हीकल तो लोड चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी इस मॉडल में मिल जाती है। EPB with auto-hold function, iRA.ev and smartwatch connectivity, एलइडी हेडलैंप, 17 इंच के हाइपर स्टाइल एलॉय व्हील, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ड्राइवर क्रूज कंट्रोल,  रियर ac vents, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ORVM , ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.2kwh का फास्ट एक चार्जर और चार स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलता है। 

Tata curvv इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट की कीमत और पूरी डिटेल्स

Tata Curvv EV Accomplished मॉडल कीमत और फीचर्स 

इस वेरिएंट में दोनों बैट्री पैकऑप्शन मिलता है इसमें Curvv.ev 45 की कीमत रखी गई है18 लाख 49 हजार रुपए।  Curvv.ev 55 की कीमतहै 19 लाख 25 हजार रुपए। 

इस वेरिएंट में फीचर मिलते हैंएलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलइडी डीआरएल बार की कनेक्ट इंडिकेटर, 17 इंच के एलॉय व्हील with aero inserts, 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटोकनेक्टिविटी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, Cooled glove box और c टाइप चार्जिंग सिस्टम इसमें मिलता है। 

Tata Curvv EV Accomplished +S

इस वेरिएंट मे बी दोनों बैट्री पैक ऑप्शन मिलता है Curvv.ev 45 की कीमत 19 लाख 29 हजार रुपएरखी गई है वही Curvv.ev 55 वेरिएंट की कीमत 19 लाख 99 हजार रुपए रखी गई है।  फीचर्स इसमें मिलता है 360 डिग्री कैमरा और ब्लैक स्पॉट मॉनिटर, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, जेबीएल के 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर इसमें मिलता है। 

Tata Curvv EV Empowered+

इस वेरिएंट में केवल Curvv.ev 55 एक ही बैटरी बैक ऑप्शन मिलता है इसकी कीमत रखी गई है 21लाख 25 हजार रुपए। 

इस वाले वेरिएंट में स्मार्ट डिजिटल लाइट और एलइडी हेडलैंप,18 इंच के एलाय व्हील,  Ambient lighting सिस्टम, वॉइस असिस्टेंट पैनोरमिक सनरूफ के साथ mood लाइटिंग, पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 12 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टरडिस्प्ले, जेबीएल के जो स्पीकर साउंड सिस्टम विथ वूफर, एक नयी टेक्नोलॉजी Acoustic Vehicle Alert System (AVAS), एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक IRVM, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, सेकंड सीटिंग row में recline फंक्शन मिलता है।  

टाटा Curvv EV Empowered+ A

इस वाले वेरिएंट में केवल एक ही बैट्री पैक ऑप्शन मिलता है Curvv.ev 55kwh , इसकी कीमत रखी गई है 21लाख 99 हजार एक्स शोरूम।  इसके key फीचर्स : level 2 ADAS सिस्टम मिलता है इसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैंड डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग  जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है। 

यह भी पढ़े: टाटा कर्व इलेक्ट्रिक ख़रीदे या फिर टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक डिटेल Comparison

Leave a Comment

अगस्त 2024 में लांच हो रही ये 7 माफिया कार, टाटा से लेकर लेम्बोर्गिनी TVS ने लांच की जबरदस्त तूफानी बाइक, रॉयल एनफील्ड बुलेट कुछ नहीं है इसके सामने लोगो की पसंदीदा top 5 SUV कार इन इंडिया 2024 – कीमत under 20 लाख बाइक के इंजन के लिए सही इंजन आयल ग्रेड चुनना है जरुरी जानिए कौन सा ग्रेड है आपकी बाइक के लिए कबाड़ा कार 2024 की, भूलकर भी ना ख़रीदे ये कार flop cars in india टॉप 5 list